What is Function in JavaScript in Hindi with example

हेल्लो Friends ,, आज की इस आर्टिकल के अन्दर हम JavaScript के Function के बारे में पूरी जानकारी आप लोगोके साथ शेयर करने वाले हे , क्यू की Function किसी भी Programming में एक बहत ही Important Concept हे , जिसे बहत अछे से समझना पड़ता हे |
तो चलिए आज की (What is Function in JavaScript in Hindi with example ) इस आर्टिकल को शुरू करते हे ,


What is Function in JavaScript in Hindi with example

 





What is Function in JavaScript in Hindi with example 


Function Developer की द्वारा Create किया हुआ एक Block of code होता हे और इस Code की मदत से किसी बिसेस Task को Perform किया जाता हे |

आसान भासा में कह तो , Function एक Code के Group होते हे जिसे एक ही Program के अन्दर बार बार इस्तेमाल किया जा सकता हे , जिसे Reuseble Code कहा जाता हे |

जेइसे मानलो , अपने एक Addition का Function Create की हे तो इस Addition के Code को किसी Block के अन्दर स्टोर करके use किये जाते हे , तो अगर आप उसी Program के अन्दर जब Addition का कोई काम कोरोगे , तो उसके लिए आप को नये Code लिखना नही पड़ेगा , बल्कि आप पहले से ही जो Addition का Code block create की हे , उसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो |
Function हम एक ही Program में बार बार इस्तेमाल कर सकते हे , उसके लिए हमें सिर्फ उस Function को call करने की जरुरत होती हे |

Syntax :-

function nameOf Function ()
{
  // Body
}

Function को Declare करने के लिए Function Keyword के साथ उस Function का नाम लिखा जाता हे , और Curly Bracket {} के अन्दर उस Function के Body को लिखा जाता हे |

Benefit of Function : -


1. एक ही Program के अन्दर एक Function को बहत बार इस्तेमाल कर सकते हे , जिसके लिए Code को बार बार लिखना नही होता , एक बार Code को लिख कर हम उस Code को बार बार इस्तेमाल कर सकते हे |

2. Program के अन्दर Function को इस्तेमाल करने से Program की Loading Speed भी Increase होती हे | क्यू की जब Function का इस्तेमाल किया जाता हे तब उस Program में बहत कम code का इस्तेमाल किया जाता हे |

3. Program में Function का इस्तेमाल करने से Program में बहत कम Error देखने को मिलता हे |


Types of Function : -

JavaScript में दो तरह के Function होते हे ,
  1.  Built in function
  2.  User defined function

चलिए इस Function के बारे में जानने की कौसिस करते हे ,

1. Built in Function :-

 Built in Function वो Function होता हे जो JavaScript के Library के अन्दर पहले से ही Define किया हुआ रहता हे | जिसे आप सिर्फ अपने Programming के अन्दर इस्तेमाल कर सकते हो | जिसमे कोई भी Modify या फिर कोई Change नही कर सकते हो | और इस लिए इस Built in Function को Library Function भी कहा जाता हे |
Example - valueof () , write() , allert() , date() , contact() ....इत्यादि | 

2. User defined Function :-

 User defined Function वो Function होता हे , जो User अपने हिसाब के अनुसार Create करते हे , जिसमे किसी भी नाम से इस Function को Create कर सकते हो ,  जेइसे - myname() , welcome() , sanat() ...इत्यादि |
तो इस तरह के Function को User अपने जरुरत के हिसाब से अपने Program के अन्दर Define करते हे |


Read More :- 





Conclusion : -

Function का मतलब एक Block of Code होता हे , जिसका इस्तेमाल किसी बिसेस Task को Perform करने के लिए किया जाता हे | और एक Function एक Program के अन्दर बार बार इस्तेमाल किया जा सकता हे वो आपके ऊपर Depend होता हे | Function में बहत सारे Benefit होते हे और इसलिए ही Function को हर एक Programming के अन्दर इस्तेमाल किया जाता हे |

तो आज की इस ( What is Function in JavaScript in Hindi with example ) आर्टिकल के अन्दर हमने JavaScript के Function के बारे में पूरी जानकारी आप लोगो के साथ शेयर की हे , उम्मीद करता हु आप लोगो को ये जानकारी पसंद आया होगा , अगर पसंद आया हे तो अपने दोस्तों को साथ शेयर जरुर कीजिये , और अगर इस आर्टिकल के अन्दर दिए गये जानकारी से किसी भी तरह के कोई भी शाबाल हे तो निचे Comment जरुर करे , धन्यवाद |||
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.