OOPs Concept in C# in Hindi - C# में OOPs क्या हे ?

हेल्लो दोस्तों , आज की इस आर्टिकल के अन्दर हम C# Language के OOPs Concept के बारे में पूरी जानकारी आप लोगो के साथ शेयर करने वाले हे , क्यू की ये OOPs का जो Concept हे , ये काफी Important Concept होते हे , जिसे बहत ही अछे से समझना पड़ता हे | तो आइये आज की (OOPs Concept in C# in Hindi ) इस आर्टिकल के माध्यम से इस Concept को अछे से समझने की कौसिस करते हे , हमने पिछले आर्टिकल C++ , Java, और Python के अन्दर इस Concept के बारे में बात किये थे , आप लोग उन सब आर्टिकल को एक बार जरुर पड़े | तो चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते हे ,,



OOPs Concept in C#in Hindi

 


OOPs Concept in C# in Hindi - C# में OOPs क्या हे ?


OOPs का मतलब Object Oriented Programming हे , और ये OOPs का Concept Programming करने का एक तरीका होता हे | जितने भी Programming Language हे सब इस OOPs के Concept को Support नही करते हे , उनमे से कुछ ही Programming Language हे जो की इस OOPs के Concept और इनके Features को Support करते हे , जेइसे C++ , Java , Python, C# ...इत्यादि | यानि के जो भी Programming Language के मदत से Games को Develop किया जाता हे , वो हर एक Programming इस OOPs के Concept को Support करते हे |
इस OOPs Programming के मदत से Real world के जो भी Problem होते हे उसेइस OOPs Programming के माध्यम से Solved किये जाते हे |


OOPs Programming को क्यू सीखना चाहिए हे ?


पहले जो भी Programming Language का इस्तेमाल करके Application को Develop किया जाता था, वो काफी Simple होता था , क्यू की उन सभी Programming में वो सारे Features मजूद नही होते थे जो एक Complex Application को Develop करने के लिए चाहिए |

और धीरे धीरे जेइसे जेइसे Complex Application Develop हो रहे थे उसमे अगर पहेल के वो Language का इस्तेमाल करते तो वो काफी जादा मुस्किल हो जाता | और इसलिए ही Programming के अन्दर कुछ नया Features को add करके इस OOPs के Concept को Add किया गया हे , जिसकी मदत से चाहे जितने भी Complex Program क्यू ना हो वो Easily Manage किया जा सकता था | और आसानी से बड़े बड़े आप्लिकतिओन को भी बनाया जा सकता था |

सिर्फ ये ही नही इस OOPs के Concept को इस्तेमाल करके Real world के जो भी Problem होते थे , उसे Easily Programming के मदत से Solved किये जाते हे |

तो उम्मीद करता हु आप लोगो को ये समझ में आगेया होगा की Programming में इस OOPs के Concept को क्यू add किया गया , और हमें इस OOPs को क्यू सीखना चाहिए |

Advantage of OOPs : -


1. OOPs के मदत से Software Development Productivity को Improved किया जाता हे |

2. OOPs Programming का इस्तेमाल करके हम Software Maintainability को भी Improved कर सकते थे |

3. Development भी बहत fast होता हे |

4. High Quality के Software को Develop किया जाता हे |

5. और Development में Cost बहत कम होते हे |

6. OOPs Programming के बजह से बड़े बड़े Project में काम करने में आसानी होते हे |


Disadvantage of OOPs : -


1. OOPs Concept को सिखने का एक Process होता हे , जिसे Step by Step सीखना पड़ता हे |

2. OOPs में Program के Size बहत जादा होने की बजह से Program Slow Perform करता हे |

3. OOPs के Program हर एक Programming के लिए Perfect नही होते , क्यू की इसेक जो Features होते हे वो हर एक Programming में Support नही करता |


Features of OOPs : -


इस Object Oriented Programming में बहत सारे Features होते हे , जेइसे-
  • Class and Object
  • Methods
  • Inheritance
  • Polymorphism
  • Abstraction
  • Encapsulation
इन सारे Features के बारे में हम अलग अलग आर्टिकल के अन्दर Discuss करेंगे , और साथ में उन सभी Concept को Practical के अन्दर Implement करके भी दिखायेंगे , क्यू की ये सब काफी Important Features हे , जिसे बहत अछे से समझना पड़ेगा | और तभी आप इस Concept को अपने C# Language के अन्दर Implement कर पयोगे |



Read More :- 






Conclusion : -


हमने आज की इस आर्टिकल के अन्दर C# Language के OOPs के बारे में पूरी जानकारी आप लोगो के साथ सहरे की हे , उम्मीद हे आप लोगो को (OOPs Concept in C# in Hindi ) इस आर्टिकल के अन्दर दिए गये जानकारी पसंद आया होगा | अगर पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे , ताकि उन्हें भी इस Concept के बारे में Knowledge मिले |
और अगर इस जानकारी के बारे में कोई शाबाल हे तो Comment करके पुच सकते हो | Next आर्टिकल में इस OOPs के सारे Features के बारे में बात करेंगे |
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.