Method in C# in Hindi with Example - Method क्या हे ?

हेल्लो दोस्तों , आज की इस आर्टिकल के अन्दर हम C# Language के Methods के बारे में पड़ेंगे , जो की काफी Important topics में से एक हे | (Method in C# in Hindi with Example) इस आर्टिकल में हम देखने वाले हे methods क्या हे , कितने तरह के methods होते हे , और उस Methods को अपने Programming के अन्दर कैसे Implement किया जाता हे ,
तो चलिए आज की इस आर्टिकल को शुरू करते हे ,


Method in C# in Hindi with Example

 




Method in C# in Hindi with Example - Method क्या हे ? 


Method एक code of block होते हे , जो एक Particular task को perform करते हे , या फिर एक Functionality को provide करते हे |
code of block एक group of statement को ही कहा जाता हे , जो पुरे code एक साथ मिल कर एक task को perform करते हे | और उस code of block को call करके हम किसी भी task को perform कर सकते हे , लेकिन जब तक वो code को call किया नही जाता , वो method execute नही होगा |

Method को create करने के लिए एक unique नाम का इस्तेमाल किया जाता हे |
Method की मदत से अलग अलग task को भी एक separate unit के अन्दर define कर सकते हे , जिसके बजह से code को manage करने में आसानी होती हे , और program की readability भी increase होती हे |

जेइसे मानलो , हमने दो नंबर define किया हे , 10 और 20 , तो इन numbers को methods की मदत से addition task perform कर सकते हे , और अगर बाद में चाहे तो इसी code का इस्तेमाल करके हम subtraction task को भी perform कर सकते हे |
मतलब method की मदत से हम एक ही code of block को एक से जादा बार execute करवा सकते हे |

Syntax of method : -

access-modifier optional-modifier return-type method-name (parameter-list)
{
   // method body
   // return statement
}

1. access modifier : -

 जब भी method को declare किया जाता हे , तो सबसे पहले इस access modifier को define किया जाता हे , जिसमे public, private , protected इस तरह के access modifier का सितेमल किया जाता हे |

2. optional modifier :-

optional modifier के मदत से method में किसि भी तरह के extra information को define किये जाते हे , जो की optional होते हे , वो आपके ऊपर depend हे , आप चाहे तो इसका इस्तेमाल कर भी सकते हो और नही भी |

3. return type : -

इसमें जो भी value को return करेगा वो define किये जाते हे , और अगर आप कोई भी value को return करना नही चाहते हो , तो उसके लिए void keyword का इस्तेमाल कर सकते हो |

जेइसे - void show ()

4. method name : -

method name के अन्दर एक unique नाम को define किया जाता हे , और बाद में इस method को call किया जाता हे |

5. parameter list : -

parameter list में आप variable को pass कर सकते हो , अगर एक से जादा variable को pass करना चाहते हो तो उसके लिए आप को comma (,) symbol का इस्तेमाल करना होता हे , जिसकी मदत से उन सारे variable को separate किये जाते हे |
और method के body के अन्दर उन सारे variable को process करके उसका output result में दिखाया जाता हे |

6. method body : -

method body के अन्दर उन सारे code को लिखा जाता हे , जो task को perform करता हे |

7. return statement : -

return statement के अन्दर उस return statement को लिखा जाता हे , जिसे आप return करना चाहते हो , अगर अपने return type में void का इस्तेमाल किये हो , तब इस return statement में कोई भी value को लिखना नही पड़ता हे |



Method को create करने के बाद ही उस method को call किया जाता हे , जेइसे -

method name (argument);

1. method name : -

जो भी method name आप define करोगे , उसका नाम को लिखा जाता हे , तब ही आप उस method name को call कर सकते हो |

2. argument : -

इस argument में वो नाम होता हे जो value को आप pass करना चाहते हो , जो parameter list के अन्दर लिखा जाता हे , लेकिन parameter list और argument name एक नही होना चाहिए |


Types of Method : -

C# Language में दो तरह के Method होते हे , -

1. Static Method : -

static method को बिना class और object के ही create किया जाता हे , और call किये जाते हे , इससे आप static keyword का इस्तेमाल करके define कर सकते हो | और इस static method को class name से access किया जाता हे |

2. Instance Method : -

instance method को class और object के मदत से ही define किये जाते हे | और इस method को किसी भी नाम से create कर सकते हो |


Method को Create करने का तरीका : -

C# में Method को Create करने का 4 तरीका होते हे -

1. Method with no argument and no return value :-

Example : -

void massage ()
{
   Console.WriteLine("Hello World");
   Console.ReadLine();
}


2. Method with no argument but return value

Example :-

int multiply()
{
   int num1 =5;
   int num2 = 10;
   int result;

   result = num1*num2;
   return result;
}


3. Method with argument but no return value

Example :-

void sum(int num1,int num2)
{
   int result;
   result=num1+num2;
   Console.WriteLine(result);
   Console.ReadLine();
}


4. Method with argument and return value

Example :-

int sum(int num1,int num2)
{
   int result
   result=num1+num2;
   return result;
}



Read More : 





Conclusion :-

method एक block of code या फिर group of code होते हे जिसकी मदत से हम अलग अलग task को perform कर सकते हे , जिसमे हम एक मेय्होद के अन्दर एक unique नाम से define कर सकते हे | और एक method को हम एक ही program के अन्दर बहत बार इस्तेमाल कर सकता हु , इसमें हमें एक code को बार बार लिखना नही पड़ता हे , लेकिन method को create करने के बाद जब तक उस method को call नही करते वो execute नही होगा |
हमने आज की (Method in C# in Hindi with Example) इस आर्टिकल के अन्दर c# language के methods के बारे में पूरी जानकारी आप लोगो के साथ शेयर की हे , उम्मीद करता हु आप लोगो को ये जानकारी पसंद आया होगा , अगर पसंद आया हे , तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे , और अगर इस जानकारी से किसी भी तरह के कोई doubt हे तो निचे comment कर सकते हो |
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.