Jump Statements in C# in Hindi - जंपिंग स्टेटमेंट क्या हे ?

C# language में ये jump statements बहत ही important concept होते हे | हमने पिछले आर्टिकल के अन्दर c# language के conditional statement और looping statement के बारे में बात किये थे , और आज की इस आर्टिकल के अन्दर jump statement के बारे में पूरी जानकारी आप लोगो के साथ शेयर करने वाले हे , जेइसे की jump statement होता क्या हे ? और c# में कितने तरह के jump statement होते हे , और किस तरह से हर एक statement को अपने programming के अन्दर implement किये जाते हे | इन सारे शाबालो का जबाब इसी आर्टिकल के अन्दर मिलेगा , तो चलिए शुरू करते हे Jump Statements in C# in Hindi ,,,



Jump Statements in C# in Hindi






Jump Statements in C# in Hindi - जंपिंग स्टेटमेंट क्या हे ?


Jump statement का इस्तेमाल एक block of code से दुसरे block of code में loop के control को jump करने के लिए ही किया जाता हे | मतलब , एक program के अन्दर एक point से दुसरे point में अगर loop के control को jump करवाना हे तो उसके लिए इस jump statement का इस्तेमाल किया जाता हे |

जेइसे मानलो , अगर हम एक एइसा program बनाते हे की पहले program में 1 से 100 तक number print होने के बाद आगे जो भी code रहेगा वो execute नही होंगे | लेकिन program के अन्दर 1 से 100 तक number print करने के लिए एक condition दिया गया फिर भी program में सिर्फ 1 से 100 तक number ही print होगा , तो इस तरह के program को execute करने के लिए हम इस jump statement को इस्तेमाल करते हे |
jump statement के मदत से program को एक location से दुसरे location में transfer किया जाता हे |


Types of Jump Statement :-


c# language में 4 तरह के jump statement देखने को मिलता हे , जेइसे -
  • Break statement
  • Continue statement
  • Go to statement
  • Return statement

आइये इन सारे jump statement के बारे में बिस्तार से जानने की कौसी करते हे , लेकिन इस आर्टिकल में सिर्फ पहले 3 statement के बारे में ही बताया गया हे , और जो return statement हे , उसके बारे में हम तब बात करेंगे , जब हम function पड़ेंगे , क्यू की जादातर function के अन्दर ही ये return statement इस्तेमाल किये जाते हे |


1. Break Statement :-

break statement का इस्तेमाल करने से program के अन्दर loop के execution stop हो जाते हे , और इस break statement के बाद जो भी code दिया जाता हे वो आगे execute नही होते | या नि की वो loop पूरी तरह से terminate हो जाता हे |
break statement को loop और switch case statement के अन्दर इस्तेमाल किये जाते हे |

जेइसे मानलो , हमने एक program create की हे , उसमे हम चाहते हे की 'sanat kumar' इस नाम को 100 बार print करे , लेकिन हमने एक एइसा condition के अन्दर इस break statement को define किया हे , की जब वो नाम 50 बार print हो जाये तब इस break statement की बजह से आगे जो भी program होंगे वो execute ना हो पाए | तो उस case में उस program के output में सिर्फ 50 बार वो नाम print होगा |

तो ये ही होता हे break statement का concept , उम्मीद करता हु आपलोग इस concept को समझ गये होंगे |
आइये इस break statement को एक program के अन्दर implement करके देखते हे ,


Jump Statements in C# in Hindi


Output :- 

1
2
3
4


Continue Statement :-

Continue statement को भी program के अन्दर इस्तेमाल किये जाते हे , जिसमे हम इस continue keyword का इस्तेमाल करते हे | जब program के अन्दर इस continue statement का इस्तेमाल किया जाता हे तब program में जो भी condition दिए जाते हे उसे ये check नही करेगा , बल्कि ये उस condition को skip करके आगे का code को continue execute करेगा |

मतलब , जब एक program में कोई भी condition को define किया जाता हे , तब loop पहले उस condition को check करता हे और अगर वो condition true हुए तो code execute होगा , और अगर condition false हुए तो code execute नही होगा | लेकिन जब उस loop के अन्दर इस continue statement को define किया जाता हे , तब वो कोई भी condition को check नही करेगा बल्कि वो उस condition को skip करके आगे के code को execute करेगा |

आइये एक program करके देखते हे ,


Jump Statements in C# in Hindi

 
Output :-
 
1
2
3
4
6
7
8
9
10


देखो इसमें हम एक condition को define किया हे , की जब i==5 होंगे तब इस condition उस condition को skip करके आगे जो भी code होगा उसे execute करेगा , और इस लिए ही हमें 1 से 10 तक number output में मिला | लेकिन इसमें 5 number को skip किया गया हे |


Go to Statement : -


जब किसी program के loop के control को एक point से किसी दुसरे point में transfer करना पड़े , तब हम इस go to statement का इस्तेमाल करते हे | मतलब , इस go to statement के मदत से program के control को एक location से किसी और location में transfer किये जाते हे |

program में इस go to statement को define करके एक level को define किया जाता हे , जो की एक block of statement होता हे | और इस block of statement में पहले का block of statement को transfer किये जाते हे |
go to statement में एक level create करके उस level से multiple block of statement call कर सकते हे , और call करने के लिए उस level में colon (:) symbol का इस्तेमाल किया जाता हे |

Syntax :-

go to level ;
   // code
level :


तो ये ही होता हे go to statement का बेसिक concept , उम्मीद हे आप लोग इस concept को अछे समझ गये होंगे |


Read More :- 



 

Conclusion :-


हमने आज की (Jump Statements in C# in Hindi) इस आर्टिकल के अन्दर c# language के Jump statement के बारे में पूरी जानकारी आप लोगो के साथ share की हे | जब किसी program के loop के control को एक location से दुसरे location में transfer किया जाता हे , तब हम इस jump statement का इस्तेमाल करते हे |
c# language में 4 तरह के jump statement होते हे , जिसके बारे में हमने बिस्तार से बात कि हे , उम्मीद करता हु आप लोगो को ये आर्टिकल पसंद आया होगा , अगर पसंद आया हे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे , और अगर इस आर्टिकल के अन्दर दिए गये जानकारी से किसी भी तरह के कोई भी शाबाल हे तो निचे comment करके पुच सकते हे |
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.