Conditional Statements in JavaScript in Hindi with Examples

हेल्लो दोस्तों , आज की इस आर्टिकल के अन्दर हम JavaScript के अन्दर इस्तेमाल किये जाने वाले Conditional Statements के बारे में पूरी जानकारी आप लोगो के साथ शेयर करने वाले हे , की Conditional Statements क्या होता हे ? और Programming के अन्दर किस तरह से हम इस Conditional Statements का इस्तेमाल करते हे , इन सारे शाबालो का जबाब आज की इस आर्टिकल के अन्दर मिलेगा |
तो चलिए आज कि इस आर्टिकल को शुरू करते हे Conditional Statements in JavaScript in Hindi with Examples ,

Conditional Statements in JavaScript in Hindi with Examples

 




Conditional Statements in JavaScript in Hindi with Examples 

Conditional Statements का मतलब हे जहापे Condition के ऊपर Based करके Programming के अन्दर Task को Perform किया जाता हे | मतलब Program के अन्दर अलग अलग Condition को Apply किया जाता हे , और फिर उस Condition को Check किया जाता हे , अगर वो Condition सही हुए तो एक अलग Statement Execute करेगा , और अगर वो Condition सही नही हुए तो उसके लिए एक अलग Statement को Execute करेगा |
तो इसी तरह से Program में अलग अलग Condition को Apply करके Task को Perform किया जाता हे | और इसलिए इसे Conditional Statement कहा जाता हे |

अब चलिए देखते हे JavaScript में कितने तरह के Conditional Statement होते हे |

Types of Conditional Statements :-

JavaScript में Basically 4 तरह के Conditional Statement देखने को मिलता हे , जेइसे -
  1. If Statement
  2. If Else Statement
  3. Else If Statement
  4. Switch Case Statement
चलिए इन सभी Statement के बारे में बिस्तार से जानने की कौसिस करते हे , और वो भी Practical के साथ |

1. If Statement : -

If Statement में Program के अन्दर Condition को Check किया जाता हे , अगर वो Condition True हुए तो ही आगे जो Statement दिया जायेगा वो Print होगा | और अगर वो Condition false हुए , तो ये Statement Execute नही होंगे |

Syntax : -

if (condition)
{
    statement ;
};

देखो , इसमें if के अन्दर एक Condition दिया गया हे , और ये if Statement पहले उस Condition को Check करेगा , अगर ये Condition true हुए तो ही निचे का Statement Execute होगा , और अगर ये Condition False हुए तो निचे का Statement Execute नही होगा | बल्कि ये Program ही Terminate हो जायेगा |

तो कुछ इस तरह से ये if Statement काम करता हे , आइये एक Program के अन्दर Implement करके देखते हे ,



Conditional Statements in JavaScript in Hindi with Examples



2. If Else Statement : -

If Else Statement में भी Condition के Based पे ही task को Perform करते हे , अगर Condition सही हुए तो if के अन्दर जो Statement दिया जायेगा वो Execute होगा | और अगर वो Condition सही नही हुए तो Else block के अन्दर जो Statement रहेगा वो Execute होगा |

जेइसे मानलो , हमने एक Condition दी हे , की अगर आपकी age 18+ हे तो ही आप Vote दे सकते हो , और अगर आपका age 18 से निचे हे तो आप Vote के लिए Eligible नही हो |
तो जब भी कोई Person अपना age add करेगा तो अगर उसका age 18 हे तो वो Vote दे सकते हे , और अगर उसका age 18 नही हे तो वो Vote देने के लिए Eligible नही होंगे |

Syntax :-

if(condition)
{
   statement no-1
}
else
{
   statement no-2
}

देखो इसमें If के अन्दर जो condition को Apply किया जायेगा वो पहले Check होगा , अगर वो Condition सही हुए तो if block के अन्दर के Statement no-1 को Execute करेगा | अगर वो Condition false हुए तो Else के अन्दर वो Statement no-2 को Execute करेगा |

जेइसे if Statement के अन्दर Condition सही होने पे ही वो Statement को Print करता हे , लेकिन If Else Statement में एक और Option को दिया गया हे , मतलब , Condition True हुए तो if वाला Statement Execute होगा , और अगर Condition False हुए तो else वाला Statement Execute होगा |

तो ये ही होता if else का Concept , उम्मीद करता हु आप लोग समझ गये होंगे , आइये इस Concept को एक Practical Program के अन्दर Implement करके देखते हे ,



Conditional Statements in JavaScript in Hindi with Examples



3. Else If Statement : -

इस Statement में Multiple Condition को Check किया जाता हे , और हर एक Condition को Check करने के बाद जो Condition true होता हे , वो ही Execute होता हे , और अगर उन सारे Condition में कोई भी Condition सही नही हुए , तो लास्ट में Else block के अन्दर जो एक Statement दिया जायेगा वो Execute हो जायेगा |

Syntax:-

if (condition 1)
{
   statement 1
}
else if (condition 2)
{
   statement 2
}
else if (condition 3)
{
   statement 3
}
else
{
statements 4
}

Explain :-
देखो , इस Statement में if के अन्दर जो Condition 1 हे , पहले वो Check करेगा अगर ये वाला Statement true हुए तो निचे दिए गये Statement 1 को Execute करेगा | और अगर वो Condition False हुए तो ये Else if के अन्दर जो Condition 2 होगा उसे Check करेगा , अगर ये Condition सही हुए तो निचे Statement 2 को Print करेगा |

और अगर ये Condition भी False हुए तो ये निचे Else if के अन्दर जो Condition होगा उसे भी Check करेगा , अगर Condition True हुए तो Statement 3 को Execute करेगा |

तो इस तरह से ये Statement जितने सारे Condition होंगे सबको एक एक करके ये हर एक Condition को Check करेगा , और अगर उन सारे Condition में से कोई भी True नही हुए , तो ये Statement else Block के अन्दर Statement 4 को Execute करके Program का Result Show करेगा |

चलिए एक Practical Program के अन्दर इस Else If Statement को Apply करके देखते हे | ताकि इस Concept को और अछे से समझा जा सके |



Conditional Statements in JavaScript in Hindi with Examples



4. Switch Case Statement : -

Switch Case Statement में Expression के Based पे Multiple Case को Check किया जाता हे | और उन सभी Case में से जो Case उस Expression के साथ Match हो जाता हे वो Case Execute होते हे |

Syntax : -

Switch (Expression)
   case1 :
   statement 1 :
   break;
   case 2 :
   statement 2:
   break;
   case 3:
   statement 3:
   break ;

default :
block of instruction;


Explain :
Switch Case Statement में जो Expression को दिया जायेगा वो इस निचे case 1 के साथ Match करेगा , अगर Match हो गये तो Statement 1 को Execute करके इस Break Keyword की मदत से Program को Terminate करेगा |

और अगर वो Expression उस case 1 के साथ Match नही हुए तो ये निचे case 2 के साथ Match करेगा | अगर ये भी Match नही हुए तो निचे case 3 के साथ Match करेगा , और इस तरह से जितने भी case दिया जायेगा वो हर एक case के साथ उस Expression को Match करेगा और जिस case के साथ वो Expression Match होगये तो फिर उस case के अन्दर जो Statement होगा उसे Print करेगा , और आगे कोई भी case को Check नही करेगा | लेकिन अगर इन सारे case में से किसी भी case के साथ ये Expression Match नही हुए तो ये लास्ट में जो Default Statement रहेगा , उसे Execute करेगा और Program की Output में Show करेगा |

तो इस तरह से ही ये Switch Case Statement काम करता हे , चलिए इस Statement को भी Practical में करके देखते हे ,


Conditional Statements in JavaScript in Hindi with Examples

 


Related Post :- 




Variable in JavaScript in Hindi


Conclusion : -

Conditional Statement में Condition के Based पे ही Task को Perform किये जाते हे | JavaScript में Total 4 Types के Conditional Statement होते हे , जिनके बारे में हमने बिस्तार से बताया हे , उम्मीद हे आपलोग अछे से समझ गये होंगे ,
तो आज की इस आर्टिकल के अन्दर हमने Conditional Statement के बारे में पूरी जानकारी आपलोगो के साथ शेयर की हे , और हमने पहले C, C++ Java,Python,C# इन सारे Language में इस Condition Statement के बारे में बात की हे , मतलब हर एक Programming Language में ये Concept Same ही होता हे , सिर्फ Program में लिखने का तरीका अलग होता हे |
और इसलिए अगर आप लोग इस Concept को एकबार अच्छे से समझ जाओ , तो इसे हर एक Program के अन्दर Implement कर सकते हो, क्यू की ये Conditional Statement बहत ही Important Concept हे , जिसे बहत ही अच्छे से समजना पड़ता हे ,

तो उम्मीद करता हु आप लोगो (Conditional Statements in JavaScript in Hindi with Examples) ये आर्टिकल पसंद आया हे , अगर पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे , और अगर इस आर्टिकल में दिए गये जानकारी से किसी भी तरह के कोई भी Doubt रह गये तो निचे Comment जरुर करे |
Thank you...


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.