जावा में Methods क्या होता हे ? (What is Methods in Java in Hindi)

हेल्लो दोस्तों ,, आज की इस आर्टिकल के अन्दर हम Java Programming के Methods के बारे में पूरी जानकारी आप लोगो के साथ शेयर करने वाले हे , जेइसे Method क्या हे ,और Java में कितने प्रकार के Methods होते हे ? और इस Method को अपने Programming के अन्दर किस तरह से Implement किया जाता हे , इन सभी के बारे में बहत आसान भासा में आप लोगो को समझाने की कौसिस करेंगे | ताकि आप लोग इस Concept को अछे से समझ कर अपने Programming के अन्दर आसानी से Implement कर पाओ |
तो चलिए आज की इस आर्टिकल को शुरू करते हे  What is Methods in Java in Hindi  |


What is Methods in Java in Hindi




What is Methods in Java in Hindi - जावा में Methods क्या होता हे ?

Method एक Function की तरह ही होता हे , जिसमे बहत सारे Code को लिखा जाता हे , जिसे Block of code या फिर Group of code भी कह सकते हो , और ये Method एक एइसा Function होता हे जो की Class के अन्दर ही लिखा जाता हे |

Method का काम हे User से input लेना और उसको Programming के मदत से Processed करने के बाद User को output दे देना | लेकिन ये सब काम एक Method तभी करता हे , जब उस Method को Call किया जाता हे | मतलब Method को जब तक Call नही किया जायेगा ये Method कोई भी Task को Perform नही करेगा |

जेइसे मानलो , हमें Method की मदत से 10+10 को add करके उसका जो भी output होगा उसे print करवाना हे , तो जब तक User उस Method को Call नही करेगा वो Method इस (10+10) Task को Perform नही कर पायेगा |और जेइसे ही उस Method को call किया जायेगा वो Method इस 10+10 को Perform करके उसका जो output होगा उसे print करेगा |

Java में Function को ही Method कहा जाता हे , क्यू की Java मे Method को सिर्फ class के अन्दर ही Define किया जाता हे , लेकिन C++ में Method को आप Class के अन्दर और बाहार कही पे भी Create कर सकते हो |

Syntax of Method :-

return-type method-name (Parameter)
{
   // body
}


return-type :-

इस return-type के मदत से ही हमें ये पाता चलता हे की किस तरह के value को हमें return करना हे , और अगर हमें कोई भी value return नही करना हे तो उसके लिए हम इस return-type के जगह इस void keyword का इस्तेमाल किया जाता हे |

Method-name :-

इसमें वो Method का नाम होता हे जो हमने Define किया हे , और बाद में उस Method को Call किया जाता हे |

Parameter :-

Parameter में User अपने हिसाब से value को Define करते हे , जिसे बाद में Program के अन्दर इस्तेमाल किया जाता हे , और ये Parameter Optional होता हे |

body:- 

 Body के अन्दर Statement के माध्यम से वो सब Task को लिखा जाता हे जिसे Programming के अन्दर इस Method के द्वारा Perform किया जायेगा | और इस Body के अन्दर जो भी Statement को दिया जायेगा वो Statement तभी Execute होगा जब उस Method को Call किया जायेगा |

Method Declaration :-

Java Language में Method को दो Parts से Declare किया जाता हे ,

1. Method Definition :- 

Method Definition का मतलब होता हे Method का Syntax और उसका Body , मतलब जिस तरह से Method को Define किया जाता हे वो ही होता हे Method का Definition |

Example :-

void Sanat (){

System.out.println("Hello World");

}

2. Method Calling :- 

 Method Calling बहत ही Important Concept हे Method के अन्दर , मतलब Method Create करने के बाद जब तक उस Method को Call नही किया जायेगा वो Method Execute नही होगा |

Method को Call करने के लिए उस Method का Name और साथ Semicolon लिखा जाता हे ,

Example :-

Sanat ();


चलिए इस Concept को एक Practical Program के मदत से और भी अछे से समझने की कौसी करते हे ,



What is Methods in Java in Hindi

 

Benefit of Methods :-

1. अगर Programming के अन्दर Method का इस्तेमाल किया जाय तो उस बजह से Program के अन्दर जादा लाइन के Code को लिखना नही पड़ता हे |
मतलब Method Program के Line of code को Decrease कर देता हे |

2. Program में Method का इस्तेमाल करने से वो Program देखने में काफी अच्छा लगता हे ,और हर एक लाइन के Code को अछे से समझ जा सकता हे | यानि की Programming में जब भी Method का इस्तेमाल किया जाता हे , तो वो Program अपने आप ही Readability हो जाता हे |

3. Programming में Method का इस्तेमाल करने से Program के किसी भी Logic को आप बार बार Repeat कर सकते हो ,
जेइसे मानलो , अपने एक Addition का Method define किया तो इस Addition के Logic को आप उसी Program के अन्दर जितने बार चाहो call कर सकते हो |

Types of Method :-

Java Programming के अन्दर दो तरह के Method होते हे ,
  • Predefined Method
  • User defined Method
आइये इन methods के बारे में और अछे से जानते हे ,


1. Predefined Method : -

Predefined Methods वो सब Method को कहा जाता हे जो पहले से ही Define किया हुआ रहता हे , जिसे Change या फिर Modify नही किया जा सकता , उन सब Method को सिर्फ अपने Programming के अन्दर इस्तेमाल किया जाता हे |

Predefined Methods are :- print(); , sort(); , sqrt(); , nextInt(); ... इत्यादि |

इन सभी Methods को Java Programming में पहले से ही Define किया गया हे , जिसका कोई भी Body Part नही होता |

2. User defined Method :-

User defined वो सब Methods को कहते हे जिसे User अपने हिसाब से Create करते हे , और Program में Implement करते हे |

जेइसे - add() , sub() , multi() , sanat() , show() ,... इत्यादि ,,,

तो कुछ इस तरह से जो भी Method का इस्तेमाल करते हे वो होता हे User defined Method |


Read More :- 



 Array in Java in Hindi 


Conclusion :-

Method एक तरह के Group of code या Block of code होता हे , जिसमे User input लेके उसे output देता हे , लेकिन जब तक उस Method को Call नही करता वो Method Execute नही होगा |

तो आज की इस (What is Methods in Java in Hindi) आर्टिकल के अन्दर हमने Java language की Method के बारे में पूरी जानकारी आप लोगो के साथ शेयर की हे , उम्मीद करता हु आप लोग इस Concept को अछे से समझ गये होंगे , अगर इस आर्टिकल के अन्दर दिए गये जानकारी आप लोगो को पसंद आया हे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे , और अगर इस Post में किसी Topics को समझने में problem हुयी हे या फिर कोई शाबाल हे तो निचे Comment करके पुच सकते हो , हम पूरी तरह से आप को मदत करेंगे |
धन्यवाद.....
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.