Variable and Data Types in C# in Hindi - पूरी जानकारी

C# Language में Program करने से पहले C# के Variable और Data types के बारे में आप लोगो को जानकारी होनी चाहिए , क्यू की किसी भी Programming में Variable और Data types के बिना आप लोग Program को Create नही कर सकते हो |

तो इस लिए आज की (Variable and Data Types in C# in Hindi) इस आर्टिकल के अन्दर हम आप लोगो को C# Language के Variable और Data types के बारे में पूरी जानकारी शेयर करने वाले हे जो बहत ही आसान शब्द में , और भी वो Practical Knowledge के साथ |
क्यू की किसी भी Programming में ये Variable और Data types का जो Concept होता हे , वो बहत ही Important होता हे , जिसे बहत अछे से समझना पड़ता हे |

तो आइये देखते हे , C# Language में Variable और Data types क्या होता हे ? और किस तरह से अपने Programming के अन्दर Implement किया जाता हे |

Variable and Data Types in C# in Hindi - पूरी जानकारी


Variable and Data Types in C# in Hindi



 


What is Variable in C#  :-

Variable एक Memory Location को कहा जाता हे , जहापे अलग अलग Types के Value को स्टोर किया जाता हे | जेइसे , जब हम कंप्यूटर में किसी भी नाम से कोई भी Folder को Create करते हे , तो उस Folder के अन्दर जब किसी भी फाइल , या फिर कोई Data को स्टोर करके रखते हे , और जरुरत पड़ने पर उसी Folder के अन्दर उस Data का इस्तेमाल किया जाता हे |

तो ये ही होता हे Variable का Concept , Variable एक Folder की तरह ही होता हे , जहा पे किसी भी तरह के Data को स्टोर करके रखा जाता हे |
मतलब Variable एक Memory Location का नाम होता हे , जहापे अलग अलग Types के Value को स्टोर करके रख सकते हे , और ये Variable एक तरह के Temporary Storage भी होता हे , जिसे कभी भी Change किया जा सकता हे |

Example :- int Sanat = 10;

तो ये जो Sanat नाम का एक Variable हे ,और इस Variable के अन्दर हमने 10 Value को स्टोर करके रखा हुआ हे , लेकिन , इस Variable के अन्दर जो भी Value को स्टोर किया हे , उस Value को आप लोग Change भी कर सकते हो , मतलब Variable के Value Fixed नही होते , और उस Value को जरुरत पड़ने पर Change किया जा सकता हे |
जेइसे - int Sanat = 20;

Types of Variable :-


C# में Variable को कुछ Types में Divide किया गया हे , जेइसे -
  •  Decimal Types :- जिसमे सिर्फ decimal value को ही लिखा जाता हे |
  •  Boolean Types :- इसमें True या फिर False Value को ही स्टोर किया जाता हे |
  •  Integral Types :- इस Integral Types के अन्दर int , char , byte , short , long value को ही स्टोर किया जाता हे |
  •  Floating Point Types :- float और double value को ही Assign किया जाता हे |
  •  Nullable Types :- इसमें null value को स्टोर किया जाता हे |

ये होता हे Variable के कुछ Types जिसके अन्दर अलग अलग Types के Value को स्टोर किया जाता हे |

Rules for Defining Variable :-


Programming में जब Variable को Define किया जाता हे , तो उसके लिए कुछ नियम होते हे , जिसे ध्यान में रखते हुए हमें Variable को Define करना होता हे , ( एइसे ही तो कुछ भी नाम से Variable को Declare नही कर सकते हे ना ) तो उसके लिए ही Variable में कुछ नियम होते हे , जिसे पालन करते हुए Variable को Declare किया जाता हे | 
 जेइसे की -

1.  Variable में Alphabet (a-z), Digit (0-9), और Underscore (_) को इस्तेमाल किया जाता हे |
2.  Variable में First Letter हमेशा Alphabet और Underscore से ही लिखा जाता हे ,
 जेइसे - sanat , _rahul .
3.  Variable में कभी भी First Letter कोई भी Digit नही होगा | 
जेइसे 1sanat ( ये सही नही हे )
4.  Variable के बिच में कभी भी Space का इस्तेमाल नही कर सकते हो |
जेइसे - san at ( सही नही हे )
5.  Variable के अन्दर किसी भी तरह के कोई भी Keyword का इस्तेमाल नही कर सकते हो |
जेइसे - char , float ...इत्यादि ,

तो ये कुछ Rules होते हे , जो Variable को Define करने से पहले आप लोगो को पाता होना चाहिए ,


तो ये ही होता हे Variable का Concept , उम्मीद करता हु आप लोग इस Concept को अछे से समझ गये होंगे ,
अब देखते हे C# में Data Types क्या होता हे , और किस तरह से अपने Programming के अन्दर इस्तेमाल किये जाते हे ,

What is Data types in C# : -


Data types का मतलब हे , Variable के अन्दर जिस तरह के Value को स्टोर किया जाता हे वो Define करने के लिए ही इस Data Types का Use किया जाता हे , मतलब जो Variable के अन्दर Value को स्टोर किया जाता हे वो ही होता हे Data types |

जेइसे - int sanat = 10 ;

तो ये जो int हे , ये एक Data type हे , मतलब sanat नाम के Variable के अन्दर int type के Data types में 10 Value को स्टोर किया गया हे ,

तो ये ही होता हे Data types का Concept |
और इस Data types के मदत से ही हमें ये पाता चलता हे , की Variable के अन्दर जो Value को स्टोर किया गया हे , उसका Size क्या हे |

Types of Data types :-

C# Language में Data Types को दो Part में Divide किया गया हे ,
  • Primitive Data types
  • Non Primitive Data types
आइये इन Data types के बारे में और अछे से जानने की कौसिस करते हे ,,

1. Primitive Data types in C# :-

Primitive Data types वो Data types होता हे , जो C# Language में पहले से ही Define किया हुआ रहता हे , मतलब ये जो Primitive Data Types हे ये Predefined Data types हे , इस Data types को पहले से ही Define किया गया हे , और इन Data types के जो Size होता हे , वो Fixed size हे , जिसे Change नही कर सकते हे |

हम सिर्फ इस Primitive Data types को अपने Program में इस्तेमाल कर सकते हे , इसमें किसी भी तरह के कोई भी Updates या फिर Modify नही कर सकते हे |

और वो Primitive Data types हे ,,
bool , byte , char , decimal , double , float , int , long , sbyte , short , uint , ulong , ushort .... इत्यादि .

ये Total 13 Data types हे , जिसे C# Language में पहले से Define करके रखा हे , लेकिन इन सब में से जादातर Data types को ही हम अपने Programming के अन्दर इस्तेमाल करते हे , वो हम आगे जानेंगे |

Types of Primitive Data types :-

Primitive Data types को भी C# के अन्दर 4 Category में Divide किया गया हे , जेइसे -
  • Integer
  • Real Number
  • Character
  • Boolean


1. Integer :-

Integer Data types में Positive और Negative Value को स्टोर किया जाता हे , लेकिन इसमें Fractional Part , Digit और Decimal Point को Add नही कर सकते हो |
Integer Data types में हमें 4 Data types देखने को मिलता हे , 
जेइसे -
  1. byte ( size 1 bytes ) ( Range- 0 to 255)
  2. short ( size 2 bytes ) ( Range- -32 ,768 to 32767 )
  3. int ( size 4 bytes ) (Range- -2.1B to 2.1B)
  4. long ( 8 bytes ) ( Range- -9,223,372,036,854,775,808 to 9,223,372,036,854,775,808 )
इस Integer Data types में हम बहत कम और बहत जादा Size के Data को भी स्टोर कर सकते हे |
 

2. Real Number :-

Real Number में Positive और Negative Value को स्टोर कर सकते हे , और इस Real Number में Point Value को भी स्टोर किया जाता हे |
जेइसे- 10.2

Real Data types में 3 Data types देखने को मिलता हे ,
  1. float (size - 4 bytes) (Range - -3.4*10^38 to + 3.4*10^38)
  2. double ( size - 8 bytes) (Range - ........)
  3. decimal (size - 16 bytes) (Range - -7.9*10^28 to 7.9*10^28)


3. Character Data types :-

Character Data types के अन्दर हम सिर्फ char Data types को ही स्टोर कर सकते हे , जिसकी Size होता हे 2 bytes , मतलब जब किसी Single Character को स्टोर करना होता हे , तब हम इस char Data types का इस्तेमाल करते हे |

4. Boolean :-

Boolean Data types में True या फिर False Value को ही स्टोर किया जाता हे , जो bool Data types में Assign किया जाता हे , और इस Data types का Size होता हे 1 bytes |



तो ये होता हे Primitive Data types का Concept , Primitive Data types के अन्दर इन सभी Data type का इस्तेमाल किया जाता हे | अब बात करते हे Non Primitive Data types के बारे में ,


2. Non Primitive Data types in C# :-

जो Data types को User अपने हिसाब से Create करते हे , वो ही होता हे Non Primitive Data types या फिर User Defined Data types | और इस Non Primitive data Types के जो Size होता हे , वो Fixed नही होता , जीसे जरुरत पड़ने पर Change भी किया जा सकता हे |

Non Primitive Data types हे -
  • string
  • array
  • enum
  • class
( इसमें User अपने हिसाब से Data types का इस्तेमाल करते हे )


अब चलिए अब इस Variable और Data को एक Program के अन्दर इस्तेमाल करके देखते हे , ताकि इस Concept को और भी अछे से समझा जा सके |


Variable and Data Types in C# in Hindi



Related Post :- 



Conclusion :-

C# Language में Variable का मतलब होता हे , एक Memory Location जहापे किसी भी तरह के Value को स्टोर करके रखा जाता हे , और जो Value को स्टोर किया जाता हे वो होता हे Data types | और इस Data types के मदत से ही हमें ये पाता चलता हे की उस Variable के अन्दर कितने Size के Value को स्टोर किया गया हे |

तो आज के इस (Variable and Data Types in C# in Hindi) आर्टिकल के अन्दर C# Language के Variable और Data types के बारे में पूरी जानकारी आप लोगो के साथ शेयर की हे जिसमे देखा की ये Variable और Data types क्या होता हे और किस तरह से program के अन्दर Implement किये जाते हे |
उमीद करता हु आप लोगो के ये आर्टिकल पसंद आया होगा , अगर पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और अगर इस जानकारी से किसी भी तरह के कोई भी शाबाल रहे गये तो निचे Comment जरुर करे ,, धन्यवाद |
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.