Break Continue and Pass Statement in Python in Hindi -पूरी जानकारी

Hello Friends , आज की इस आर्टिकल के अन्दर हम Python Language के Break ,Continue और Pass Statement के बारे में बात करेंगे , की ये Statement होता क्या हे , और क्यू Program के अन्दर Use किये जाते हे , वो सब इसी आर्टिकल के अन्दर बात करेंगे | Python Language के इन सारे Statement को Transfer Statement भी कहा जाता हे | हमने हमारे पिछले आर्टिकल C Language के अन्दर इस Break और Continue Statement के बारे में जानकारी दिए थे , आप लोग उस आर्टिकल को एकबार जरुर पड़े ,, तो चलिए आज की (Break Continue and Pass Statement in Python in Hindi) इस आर्टिकल को शुरू करते हे |

Break Continue and Pass Statement in Python in Hindi पूरी जानकारी


Break Continue and Pass Statement in Python in Hindi






1. Break Statement  in Python :-

किसी भी Program के अन्दर अगर Loop में कोई Break Statement का Use करते हो , तो वो जो Loop के Process होता हे , उस Process को Loop के बाहार किया जाता हे इसी Break Statement की मदत से | और जो Next Statement रहता हे उसे Execute किया जाता हे | मतलब - Break Statement को अगर Loop के अन्दर Use किया जाय तो , वो Statement Loop के Process को Stop कर देता हे , जिसके बजह से ये Loop आगे Execute नही होते |

और भी आसान भासा में समझाए जाय तो , जेइसे हमें एक Program के अन्दर 1 से 10 तक नंबर को Print करना हे , और इस Case में अगर हम इस Break Statement की मदत से कुछ एइसा Condition दी राखी हे , की जब 1 से 5 तक Execute हो जायेगा तो ये Loop आगे और Execute नही होंगे , और इसके बजह से इस Program के Output के अन्दर 1 से लेकर 5 तक ही Print होगा | तो कुछ इस तरह से ये Break Statement काम करता हे |

Break Statement को Python Language में For Loop और While Loop के अन्दर Use किया जाता हे | 

Syntax :- 

while condition:
    if(condition):
        break
code //

देखो इस While Loop में पहले वो Condition को Check करेगा , अगर वो Condition True हुआ तो ये Loop निचे if के अन्दर के Condition को Check करेगा , अगर वो भी True हुआ तो ये Break Statement की मदत से Terminate हो जायेगा , और इस बजह से Loop के अलाबा जो Code दिया जायेगा वो ही Execute होगा |

तो उम्मीद करता हु आप लोग इस Concept को अछे से समझ गये होंगे , चलिए इस Concept को एक Program के अन्दर Implement करके देखते हे ,,



Break Continue and Pass Statement in Python in Hindi


देखो इस Program के अन्दर हमने पहले 1 से 15 तक Number को Print करना चाहा , लेकिन जेइसे ही i की value 7 हो गया तो ये Loop इस Break Statement की बजह से Terminate हो जायेगा और 1 से 7 तक Number ही Print करेगा |

2. Continue Statement in Python :-

जब किसी Program के Loop के अन्दर इस Continue Statement का Use किया जाता हे , तो ये Statement उस Loop के Process को Skip करके Next Iteration को Execute करता हे |
हमने जो Example की मदत से Break Statement को समझाने की कौसिस किये थे , उसी Example के मदत से ही इस Continue Statement को समझाने की कौसिस करते हे , जेइसे मानलो हमें एक Program के अन्दर 1 से 10 तक नंबर को Print करना हे , तो अगर हम इस Continue Statement के मदत से कुछ एइसा Condition दिए हे , की जब 1 , 2, और 3 Print हो जाये तो नंबर 4 को Skip करके बाकि नंबर को Print करे | और इसके बजह से Output भी कुछ एइसा आयेगा ( 1, 2, 3, 5, 6, 7,8,9,10 ) देखो इसके अन्दर से 4 को Skip किया गया हे ,

तो इस तरह से ही ये Continue Statement काम करता हे , उम्मीद हे आप लोग समझ गये होंगे ....

Syntax :-

while (condition):
    if(condition):
        continue
code//

Explain:-
देखो जब While Loop के अन्दर ये Condition दिया जाता हे , तो ये Loop पहले उस Condition को Check करेगा अगर वो Condition True हो गया , तो निचे जो if के अन्दर एक और Condition दिया हे , उसे Check करेगा अगर वो भी True हो गया तो ये Continue Statement की मदत से Condition को Skip कर देगा , और आगे जो Code रहेगा उसे ही Print करेगा |
आइये इस Concept को एक Program के अन्दर Implement करके और अछे से समझाते हे ..



Break Continue and Pass Statement in Python in Hindi


देखो इस Program के अन्दर जेइसे हमने Continue Statement को Use किया , तो ये Loop जब i की value 4 हुआ इस Continue Statement की बजह से ये Number 4 को Skip करके बाकि Number को Execute कर दिए , आशा करता हु आप लोग समझ गये होंगे की ये Continue Statement किस तरह से काम करता हे |


3. Pass Statement in Python :-

जब किसी Loop के अंदर हमें कोई भी Operation को Perform नही करना होता हे , तब इस Pass Statement को Use करते हे | मतलब - इस Pass Statement को Loop के अन्दर और if Statement में जब किसी भी Operation को Perform नही करना हे , तब इस्तेमाल किये जाते हे , लेकिन उस Statement का Syntax सही होना चाहिए , तभी ये Pass Statement Work करेगी |

आइये इस Concept एक Real Example के मदत से सम्जहते हे , जेइसे आप लोगो ने देखा होगा किसी Quiz Show में , अगर किसी को कोई Question करते हे , तो अगर उस Question का Answer उसे नही पाता , तो वो Pass कहता हे , मतलब उसे उस Question का Answer नही पाता , इसे छोड़ कर Next Question पूछ सकते हो |
तो इसी तरह से ये Pass Statement भी अपने Program के अन्दर इस्तेमाल किये जाते हे |

Syntax :-

if (condition):
    pass
else :
    statement

Explain :-
देखो इस Statement में जो if के अन्दर पहले वो Check करेगा , अगर वो वो Condition सही हे , मतलब अगर वो Condition True हो गया , तो ये Pass Statement के अन्दर जायेगा और कोई भी Operation को Perform नही करेगा | लेकिन अगर वो पहला Condition False हो गया तो ये Else के अन्दर जो Statement दिया जायेगा , उसे Execute करेगा |
मतलब , अगर Condition True तो ये कोई भी Operation को Perform नही करेगा , और अगर Condition False हे तो ये Else के अन्दर उस Statement को Execute करेगा |

तो ये हो गये Pass Statement का Concept , उम्मीद करता हु आप लोग अछे से समझ गये होंगे ,,
चलिए एक Program करके देखते हे ,,,,



Break Continue and Pass Statement in Python in Hindi


इस Program के अन्दर ये Condition False हुए इसलिए ये "Hello" को Print किया , लेकिन अगर ये Condition True होता तो ये कुछ भी नही print करता |


Read More :-  Conditional Statement in Python in Hindi

Conclusion :-

Python Language के जो Break Statement होते हे , वो Loop को Terminate करने में मदत करती हे , और इसी तरह से Continue Statement के मदत से Loop में किसी Statement को Skip किया जाता हे | लेकिन , Pass Statement तब Use किया जाता हे जब हमें उस Condition के अन्दर कोई भी Operation नही करना होता हे , तो कुछ इस तरह से ये Break Continue और Pass Statement को अपने Python Language के अन्दर इस्तेमाल करते हे |
तो हमने आज की (Break Continue and Pass Statement in Python in Hindi) इस आर्टिकल के अन्दर Python Language के Break ,Continue , और Pass Statement के बारे में पूरी जानकारी देने की कौसिस की हे , उम्मीद करता हु आप लोगो को पसंद आया हे , अगर पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ,
और इस आर्टिकल में Python Language के जो भी जानकारी दी गयी हे , अगर इस जानकारी से सम्बंधित कोई भी शाबाल रह गये हे , या फिर आपके मनमे कोई भी Doubt हे , तो निचे Comment जरुर करे |
Thank You .....
 

FAQ :

1. Python में Break Statement क्या होता हे ?
Answer :- Break Statement के मदत से Loop को Terminate किया जाता हे |

2. Continue और Break Statement का क्या उपयोग हे ?
Answer :- Continue Statement Loop की किसी भी Particular Condition को Skip करने के लिए Use किये जाते हे | और Break Statement की मदत से Loop को End किया जाता हे |

3. Python में Pass Statement का क्या उपयोग हे ?
Answer :- Pass Statement तब Use किया जाता हे , जब किसी Condition में किसी भी तरह के Operation को Perform नही करना होता हे |
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.