What is Loops in Java in Hindi - लूपिंग क्या हे और इसके प्रकार ?

Java के अन्दर एक और Important Concept आता हे जो हे Loops , जादातर हर Programming के अन्दर इस Loop को इस्तेमाल किये जाते हे |अगर आप लोग Java Programming को अछे से सीखना और समझना चाहते हे तो आप लोगो को इस Loop के Concept को अछे से समझना होगा , की ये Loop क्या होता हे , और Java में कितने प्रकार के Loop होते हे , और साथ में ये भी समझना होगा की आखिर क्यू हम Loop को इस्तेमाल करते हे अपने Programming के अन्दर | 
तो आज की (What is Loops in Java in Hindi ) इस आर्टिकल को पूरा पड़ने के बाद Loop के इस Concept को बहत ही अछे से समझ जायोगे | क्यू की हम इस आर्टिकल के अन्दर बहत ही आसान भासा में इस Topics को Cover करेंगे | ताकि आप लोग आसानी से इस Loop को Implement कर सको | तो चलिए शुरू करते हे .......


What is Loops in Java in Hindi








What is Loops in Java in Hindi - लूपिंग क्या हे और इसके प्रकार?

जब Programming के अन्दर एक ही काम को बार बार Repeat करना हो तब हम इस Loop को इस्तेमाल करते हे | जेइसे मानलो , अगर हमें अपने Programming के अन्दर "coding with kumar " इस नाम को 1000 बार Print करना पड़े , तो उस Case में हम इस Loop को इस्तेमल करके इस Text को आसानी से 1000 बार print कर सकते हे, वो भी बहत कम Code को Use करके | लेकिन अगर इस Program के अन्दर Loop को हम Use ना करे तो उसके लिए हमें इस Text को Print करने के लिए 1000 बार Code को लिखना पड़ेगा | तो इस लिए Programming के अंदर Loop को Use किये जाते हे |
 


What is Loops in Java in Hindi -


Advantage of Loops :-

1. Loop को इस्तेमाल करने से आपका Program बहत ही Fast Execute होता हे |
2. इस Loop के मदत से आप लोग एकबार Statement को लिख कर बार बार उसी Statement को Execute करवा सकते हो | इसके लिए आप लोगो को बार बार Statement को लिखना नही पड़ता हे |
3. Loop को इस्तेमाल करने से आपके Program के अन्दर Coding का Length बहत ही कम हो जाता हे | आप बहत ही कम Code को Use करके आप उस Program को Execute कर सकते हो , जिसके बजह से Programming के अन्दर मेमोरी बहत कम Use होता हे |

Types of loops in Java :-

Basically Programming के अन्दर 3 Types के Loop होते हे , लेकिन Java Language के अन्दर एक और Extra Loop आप लोगो को देखने को मिलेगा | वो हे ,,,
  • While loop
  • Do- While Loop
  • For Loop
  • For- Each Loop

हमने हमारे पिछले आर्टिकल C , C++ में इन 3 तरह के Loop के बारे में पड़े थे , लेकिन Java में हम एक और Loop के बारे में पड़ेंगे | तो चलिए इन सारे Loops के बारे में बिस्तार से जानते हे .....

1. While Loop in Java :-

जब हमें ये पहले से पाता ना हो की ये Loop कितने Times तक Execute होने बाला हे , तो उस Case में हम इस While का इस्तेमाल करते हे |
इस While Loop के अन्दर पहले Condition को Check किया जाता हे , और अगर वो Condition True हुआ तो ही Loop आगे Execute होगा , और अगर वो Condition False हुआ तो ये Loop Execute नही होगा , इसलिए इस Loop को Entry Control Loop भी कहा जाता हे |

Syntax:-

while ( condition )
{
    // code
}




What is Loops in Java in Hindi -




देखो इस Flow chat में While Loop पहले Condition को Check करेगा , अगर वो Condition True हुआ तो फिर वो Loop आगे Statement को Execute करेगा | और जब तक ये Condition True होगा तब तक ये Loop Execute होता ही रहेगा | और जब Condition False हो जायेगा तो वो Loop End हो जायेगा , लेकिन अगर वो Condition पहले से ही False हो गया तो ये Loop आगे Execute नही होगा , बल्कि ये Loop Terminate हो जायेगा | तो कुछ इस तरह से ये While Loop काम करता हे |

इस Concept और अछे से समझ ने के लिए अब हम एक Program के अन्दर इस Loop को Implement करके देखते हे ,,,,



What is Loops in Java in Hindi -


इसमें ये coding with kumar नाम से  जो text हे वो लगातार Print होता ही रहेगा ,,,

2. Do- While Loop in Java :-

Do While Loop में पहले Statement को Execute किया जाता हे , और बाद में Condition को Check किया जाता हे | Do While Loop में अगर Condition True या फिर False भी हुए फिर भी ये  Loop एकबार जरुर Execute होगा , क्यू की Condition को Check करने से पहले ही ये Loop एकबार Execute हो जाता हे | और अगर वो Condition True हुआ तो ये Loop एकबार और Execute होगा , लेकिन अगर वो Condition False हुआ तो ये Loop End हो जायेगा |
मतलब First टाइम Loop एकबार जरुर Execute होगा , उसे Condition True या False इससे कोई मतलब नही होता , एकबार Execute करने के बाद वो Condition को Check करता हे | और इसलिए इस Do While Loop को Exit Control Loop कहा जाता हे |

Syntax :-

do
{
   // code
}
while(condition);




What is Loops in Java in Hindi -



देखो इस Flow chat के अनुसार पहले Statement एकबार Execute होता हे , और फिर वो Condition को Check करता हे , अगर वो Condition True हुआ तो फिरसे ये Statement Execute होगा | और अगर वो Condition False हो गया तो ये Do While Loop End हो जायेगा |

तो ये तो आप लोग समझ ही गये होंगे की ये Do While Loop क्या होता हे , और किस तरह से काम करता हे अपने Programming में | आइये एक छोटा सा Program करके देखते हे , ताकि इस Concept को और अछे से समझा जा सके |



What is Loops in Java in Hindi -


3. For Loop in Java :-

For Loop तब Use किया जाता हे जब आपको Program के Initialization ,Condition और Increment Decrement इन सारे Operation को एक साथ करना हे | और जब पहले से ही आप को ये पाता हे की ये Loop को कितनी बार Execute करना हे , तब इस For Loop का Use किया जाता हे |

For Loop ये एक बहत ही Popular Loop हे , क्यू की जादातर Programming के अन्दर इसी For Loop का इस्तेमाल किये जाते हे | वो इसलिए की ये जो For Loop हे , इस Loop का Syntax काफी Easy होता हे , जिसे कोई भी बड़ी आसानी से सिख सकते हे , और इस For Loop में बहत कम Code लिखना होता हे , इसलिए इस For Loop को जादातर लोग अपने Programming के अन्दर Use करते हे |

इस For Loop में भी पहले Condition को Check किया जाता हे , और फिर Statement को Execute किया जाता हे , जब तक Condition True होगा , तब तक ये Loop Execute होता रहेगा | और जब Condition False मिलेगा वो Loop Terminate हो जायेगा |

Syntax :-

for( initialization; condition; increment / decrement )
{
    // code // statement
}



What is Loops in Java in Hindi -




इस For Loop में पहले Value को Initialization किया जाता हे , फिर Condition को Check किया जाता हे | अगर वो Condition True हुआ तो निचे दिए गये Statement Execute होगा , और फिर वो Increment या फिर Decrement Operation करेगा , और उसके बाद ये फिर से Condition को Check करेगा अगर वो Condition True मिला तो वोही Process को Continue करेगा | और अगर वो Condition False हुआ तो ये Loop End हो जायेगा |

तो कुछ इस तरह से ये Loop काम करता हे , उम्मीद करता हु इस Concept को आप लोग अछे से समझ ही गये होंगे ,,चलिए एक Program करके देखते हे ....



What is Loops in Java in Hindi -

 

4. For Each Loop in Java:-

जब हम किसी Program के अन्दर बहत सारे Element को Use करते हे तब हम Loop में इसी Loop का Use करते हे , मतलब जब हम Program के अन्दर Array को Use करते हे तब इस Loop को Use किया जाता हे | इस Loop के मदत से Array के अन्दर जितने भी Element होंगे , वो सब को एक एक करके Fetch किया जायेगा | और फिर Variable के अन्दर स्टोर करके Execute किया जायेगा , और इस Loop के अन्दर कोई भी Condition दिया नही जाता हे |मतलब जब आप Multiple Collection को Execute करना चाहते हो , तो उस Case के अन्दर इस For Each Loop का Use किया जाता हे |

Syntax :-

for (data type , variable1 : variable2)
{
   // code
}



What is Loops in Java in Hindi -

 


इस Loop के अन्दर Data Types का Use किया जाता हे | सबसे पहेल ये Loop उस Element को Check करता हे , और इस Loop को अगर वो Element मिल जाता हे , तभी वो इस Loop के Statement को Execute करता हे , और अगर वो Condition नही मिला तो ये Loop Execute नही होगा , Loop Terminate हो जायेगा |

तो कुछ इस तरह से ये Loop काम करता हे , आइये इस Loop के मदत से एक Program करके देखते हे , ताकि इस Concept को और अछे से समझा जा सके |



What is Loops in Java in Hindi -

 


तो ये रहे Java Language के 4 Types के Loop उम्मीद करता हु इन सारे Loops के Concept को आप लोग बहत अछे से समझ गये होंगे ,,,

Programming के अन्दर एक और Loop देखने को मिलता हे , वो हे ,

Nested for Loop :-

Nested For Loop को जानने से पहले ये जानना बहत जरुरी हे , की Nested loop क्या होता हे ?
तो Nested Loop का मतलब हे एक Loop के अन्दर जब एक और Loop को Implement किया जाता हे , तो वो होता हे Nested Loop |
अब Nested For Loop का मतलब हे जब हम किसी Programming के अन्दर एक For Loop के अन्दर एक और For Loop को Use करके Program को Execute करते हे , तो वो होता हे Nested for Loop |

Syntax :-

for ( initialization; condition; increment / decrement )
{
for (initialization; condition; increment / decrement)
  {
    // code
  }
}


Read More :- 






Conclusion:-


आज की इस आर्टिकल के अन्दर हम आप लोगो को Java Language के Loops के बारे में पूरी जानकारी देने की कौसिस की हे , वो भी बहत ही आसान भासा में | Loop का मतलब हे जब हम एक ही काम को बार बार Repeat करते हे तो उस Case में हम इस Loop का इस्तेमाल करते हे | जिससे हमें बहत ही बहत कम Code को लिखने से ही वो काम बहत ही आसानी से किया जाता हे | Java Language के अन्दर 4 Types के Loop होते हे , For , While , Do While Loop .उम्मीद करता हु आज की (What is Loops in Java in Hindi) इस आर्टिकल के अन्दर दिए गये जानकारी आप लोग अछे से समझ गये होंगे , अगर फिर भी इस आर्टिकल के संभंधित कोई भी शाबाल या फिर कोई भि Doubt रहे गये , तो आपलोग बिंदास निचे Comment करके पुच सकते हो ,,,, Thank You.....


FAQ 

1. लूप क्या हे किसे कहते हे ?
Answer :- जब किसी program के अन्दर एक task को बार बार repeat करने की जरुरत पड़े , तब इस लूप का इस्तेमाल किये जाते हे | 

2. लूप क्या हे और उनके प्रकार ?
Answer :- लूप का मतलब हे , एक टाइम में एक ही काम को बार बार repeat करना | 
जावा में 4 तरह के लूप होते हे ,  1. While Loop 2. Do- while Loop  3. For Loop 4. For- each Loop 

3. Loop कितने प्रकार के होते हे ?
Answer :- Basically Loop 3 प्रकार के होते हे , while loop , do while loop और for loop .

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.