Syntax of C Language in Hindi -C Language में Syntax क्या हे

आज हम C Programming के एक और Topics के बारे में Discuss करेंगे | जिसके बिना आप C Programming के किसि भी Program को Run कर ही नही सकते हो . मतलब इसके बिना C Program में कोई भी Program Run नही होगा | तो बो Important Topic हे C Programming के Syntax | जिस तरह अगर Math का कोई Problem Solve करना हो , तो उसके लिए हमे कुछ Formula को सीखना होता हे , उसी तरह अगर आपको एक अच्छा C Programmer बानना हे तो C Programming के इस Syntax के बारे में जानना जरुरी हे , तो चलिए शुरू करते हे |Syntax of C Language in Hindi

Syntax of C Language in Hindi -C Language में Syntax क्या हे


Syntax of C Language in Hindi








#include <stdio.h>
#include<conio.h>
void main ()
{
        //Code
   getch();
}


तो ये हे हमारे C Program के Syntax , अब हम हर एक Syntax के बारे में बिस्तार से जानेंगे ......तो चलिए शुरु करते हे |

Syntax of C Language in Hindi :-

1. # 

C Programming के इस # को Preprocessor Directive कहा जाता हे | और # C Library में Include होता हे जो Programming के पहले Execute हो जाता हे |

2. <stdio.h>

ये एक Standard Library Function हे , और इसके अन्दर वो Same Predefined Function होते हे , जिनका Use हम Programming में करते हे | और इस stdio.h का पूरा नाम Standard Input Output हे और ये .h Header File का एक Extension होते हे | और हमे इस Header File को Preprocessor Directive (#) के साथ लिंक करना होता हे Programming के वक्त | इसलिए हमे एक Statement का Use करना पड़ता हे , जिसे हम include कहते हे |
#include <stdio.h> इस तरह हमे पूरा Header File के साथ Preprocessor Directive को एक Statement के द्वारा अपने Programming में लिखना पड़ता हे | आशा करता हु की आप लोग समझ गये होंगे की में क्या समझाने की कौसिस कर रहा हु |

3. <conio.h>

conio.h भी एक Header File हे , जिसका पूरा नाम होता हे Console Input Output और .h एक Header File का Extension हे | अगर आप अपने Computer Screen पर कुछ भी Output Print करना चाहते हो तो आपको इस Header File को Use करना होता हे |

4. Void main

C Programming में Void एक Keyword हे और Main एक Function हे अपने जिसका Return type void हे , void कोई भी Value को Return नही करता हे | इस void main का Body Start होते हे Open Curly Bracket से '{' और Close होता हे Close Curly Bracket से '}'

Example - 

void main ()
{
body
}

कुछ इस तरह से void main का Syntax होता हे | और इस Bracket के अन्दर मतलब Body में हम जो भी Programming करते हे , वो Output के रूप में हमे दिखने को मिलता हे अपने Computer Screen पर |

5. printf -

C Programming के अन्दर जब हमें कोई भी Number या फिर कोई Message Print करवाना हे , मतलब Program के Result ( जिसे Output कहते हे ) को अपने कंप्यूटर Screen पर दिखाना होता हे तब ये Printf का Use किया जाता हे |

6. scanf -

C Program में किसी भी तरह के input को Define करने के लिए इस Scanf को Use किया जाता हे |

मतलब C Language में हम Output के लिए Printf और input के लिए Scanf को Use करते हे | और ये printf और scanf एक Important Concept हे C Language में और इस लिए हमने इस printf और scanf के बारे में एक अलग से आर्टिकल लिखी हे , जिसमे इस Concept के बारे में पूरी जानकारी दिए गये हे | आप उस आर्टिकल को एकबार जरुर पड़े ,,

Read Now:- What is printf and scanf in C in Hindi

7. getch -

getch एक Predefined Function हे , जो Output को अपने Screen में Hold करके रखते हे लम्बे समय तक |

तो ये रहा Syntax in C programming ,उम्मीद करता हु की आपलोग इस Concept को अछे से समझ गये होंगे ...
अब हम आप लोगो को C Programming के अन्दर इन सारे Syntax को Use करके एक Program को Print करके दिखाते हे ,,, ताकि और कोई भी Doubt ना रहे इस Syntax को लेकर |


Syntax of C Language in Hindi



Comment in C Programming :-


किसी भी Programming Language में Comment एक बहत ही Important Concept होता हे | जब कोई Programmer Coding करता हे तो वो अपने Coding के अन्दर कुछ एइसा Text या फिर Code को लिखते हे , जिसे वो उस Program की Output में दिखाना नही चाहते , उस Text को हि Comment कहा जाता हे | मतलब ये जो Comment होता हे वो Coding के अन्दर तो दीखता हे लेकिन इस Comment की बजह से आपके Programming के अन्दर कोई भि Effect नही होता , क्यू की इस Comment के अन्दर आप जितना Code को क्यू न लिखो , उसे Compiler पूरी तरह से Ignore कर देता हे | इसलिए वो Comment Output Screen में Show नही होता |

और इस Comment को लगवाग हर एक Programmer इस्तेमाल करते हे अपने Programming के अन्दर , क्यू इस Comment को Use करने से ये फ़ायदा होता हे की आपके Programming Skill Develop होती हे , और आपका Practice और भी अछे से होगा | मेरा आप लोगो से ये ही कहना हे की आप लोग भी Comment का Use जरुर करे ,,,

आइये अब देखते हे Comment कितने प्रकार के होते हे , ,,,

Types of Comment in C :-


Basically C Language के अन्दर दो तरह के Comment होते हे |
  • Single Line Comment :-
  • Multi Line Comment :


1. Single Line Comment :-


इस Single Line Comment को जब सिर्फ एक लाइन को Comment करना हो तब इस Single Line Comment को Use किया जाता हे जिसे Double Forward Slash (//) को Use करके किसी भी लाइन को Comment किया जाता हे |
तो चलिए इस Comment को Practical में Use करके देखते हे ,ताकि आप लोगो को अछे से समझ में आये ....


Syntax of C Language in Hindi



2. Multi Line Comment :- 


इस Multi Line Comment को तब Use किया जाता हे जब बहत सारे Text या फिर Code को एक साथ Comment करना हो | जिसे ( /*....*/ ) को Use करके किया जाता हे | जिस बजह से Compiler इसमें पुरे Code को Ignore कर देता हे , जिसके बजह से ये Code Output में show नही होता |
तो चलिए इस Comment को भी Practical में Use करके देखते हे ...


Syntax of C Language in Hindi

 


तो देखा आप लोगो ने की किस तरह से Comment को Use किया जाता हे , उम्मीद करता हु इस Comment की इस Concept को आप लोग अछे से समझ गये होंगे |
 

Conclusion -

अगर आप C Program के बारे में अछे से समझ ना चाहते हो तो इस C Programming के Syntax के बारे में जानना जरुरी हे | C Program में इस Syntax के बिना आप कोई भी Program को Run नही कर सकते हो |
आशा करता हु कि आज की (Syntax of C Language in Hindi) इस Article को आप लोग अच्छा से समझ गये होंगे , और C Programming के इस Syntax के जो Concept हे वो Clear हो गया होगा , और C Programming में Comment क्या होता हे और कैसे उस Comment का Use किया जाता हे , ये Concept भी पूरी तरह से आप लोग समझ गये होंगे , अगर ये आर्टिकल आप लोगो को पसंद आया हे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे , और अगर इस Concept को लेकर कोई भी शाबाल या फिर कोई भी Doubt हे तो निचे Comment जरुर करे , धन्यवाद |||

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.