Conditional Statements in Python in Hindi (if ,else ,Nested)

Hello दोस्तों , आज हम (Conditional Statements in Python in Hindi) इस आर्टिकल के अन्दर Python Language के Conditional Statement के बारे में पूरी जानकारी आप लोगो के साथ Share करने वाले हे , जिसमे if else Statement के पुरे Concept को Clear किया जायेगा , इस if else Statement के जो Concept हे वो हम हमारे पिछले आर्टिकल C,C++, और Java के अन्दर बताये थे , क्यू की ये if else Statement एक एइसा Topic हे जो हर एक Program के अन्दर Use किये जाते हे , मतलब इसका Concept एक जेइसा ही होता हे , सिर्फ Program में Implement करने का तरीका अलग हे , अगर आप लोग इस Concept को एकबार समझ गये तो आसानी से किसी भी Language में Implement कर सकते हो , तो आइये जानते हे Python Language में इस Conditional Statement को किस तरह से Use किया जाता हे ,,,


Conditional Statements in Python in Hindi






Conditional Statements in Python in Hindi (if ,else ,Nested)

जब किसी निर्दिष्ट Condition को Programming के मदत से Describe किया जाता हे , तो उस Case के अन्दर हम इस Conditional Statement को Use करते हे ,

Types Of Conditional Statement :-

Python Language में 3 तरह से Condition को Check किया जाता हे , और वो Condition हे ....
  •  if Statement
  • if else Statement
  • if elif Statement
आइये इन सारे Statement के बारे में बिस्तार से समझने की कौसिस करते हे ,,,

1. if Statement :-

जब किसी Program के अन्दर Single Condition को Check करना होता हे , तब इस if Statement को Use किया जाता हे |
Syntax:-

if (condition) :
    statement
code //

Explain :-

देखो इस Syntax में if के अन्दर जो Condition दिया जायेगा अगर वो Condition सही हुआ , तो फिर निचे का वो Statement Execute होगा , और अगर वो Condition सही नही हुआ , मतलब वो Condition अगर False हो गया ,तो निचे जो भी Statement होगा वो Execute नही करेगा |
लेकिन अगर वो Condition True या फिर फिर False जो भी हुआ फिर भी जो निचे Statement के बाद जो Code को लिखा जाता हे वो Execute होगा ,
मतलब अगर Condition True हुआ तो निचे का Statement के साथ वो अगला Code Execute होगा , और अगर Condition False हुआ तो निचे का Statement को छोड़कर बाकि Code Execute होगा |

तो कुछ इस तरह से ये if Statement काम करता हे अपने Programming के अन्दर , लेकिन इस if Statement में Condition के बाद एक Statement की जगह आप लोग Multiple Statement को इस्तेमाल कर सकते हो | जेइसे -

if (condition ):
    statement 1
    statement 2
    statement 3
code //


और जब भी आप इस तरह से Single या फिर Multiple Statement को Use करते हो , तो उस Statement को लिखने से पहले आप लोगो को Space को Use करना होता हे ,,, जिस तरह से हमने की हे |
और इस तरह से जब Multiple Statement को Use किया जाता हे , तब उस Multiple Statement को Block Statement या फिर Group of Statement कहा जाता हे |

आइये इस if Statement के Flow chat को एकबार देख लेते हे , ताकि इस Concept को और भी अछे से समझा जा सके


Conditional Statements in Python in Hindi



देखो इस Flow chat में if के अन्दर जो Condition दिया जायेगा तो उस Condition को पहले Check करेगा , अगर वो Condition True हुआ तो निचे जो Statement दिया जायेगा वो Execute होगा , और अगर वो Condition False हुआ , तो ये Statement आगे Execute नही होगा |

उम्मीद करता हु आप लोग इस Concept को अछे से समझ गये होंगे , तो चलिए एक Program के अन्दर इस if Statement को Implement करके देखते हे ,,,



Conditional Statements in Python in Hindi


2. if else Statement :-

जब Program के अन्दर दो Condition को Check किया जाता हे , तब हम इस if else Statement को Use करते हे | मतलब - अगर condition True हुआ तो एक अलग Statement Execute होगा , और अगर Condition False हुआ तो उसके लिए एक अलग Statement Execute होगा |

Syntax :-

if (condition):
    statement 1
else :
    statement 2
code //

Explain:-

देखो इस Syntax के अनुसार if के अन्दर जो Condition दिया जायेया , अगर वो Condition True हुआ तो निचे Statement 1 Execute होगा | और अगर वो Condition False हुआ तो फिर Else Block के अन्दर Statement 2 Execute होगा |




Conditional Statements in Python in Hindi



इस Flow chat के मदत से इस Concept को आप लोग और अछे से समझ सकते हो | if के अन्दर जो Condition होगा अगर वो Condition True होता हे , तो ये निचे Statement 1 को Execute करेगा ,, और अगर Condition False हुआ तो फिर Statement 2 को Execute करेगा | फिर निचे जो Code होगा उसे Execute करके Program के Output के अन्दर Print करेगा |

तो कुछ इस तरह से ये if else Statement काम करता हे , उम्मीद हे आप लोग समझ गये होंगे .....
आइये एक Program करके देखते हे ,,



Conditional Statements in Python in Hindi



3. if elif Statement :-

जब हमें एक से जादा Condition को Check करना होता हे , तो उस Case के अन्दर हम इस if elif Statement को Use करते हे |

Syntax :-

if (condition 1):
    statement 1
elif (condition 2):
    statement 2
elif(condition 3):
    statement 3
else:
    statement 4


Explain:-

देखो , इस Syntax में एक से जादा Condition को दिया गया हे , तो जो if के अन्दर Condition 1 हे , पहले वो Check करेगा अगर वो Condition 1 True हुआ तो निचे Statement 1 को Execute करेगा | और अगर वो Condition False हुआ , तो निचे elif  के अन्दर Condition 2 को Check करेगा , और अगर Condition True हुआ तो ये Statement 2 को Execute करेगा , लेकिन अगर वो Condition False हो गये तो फिरसे वो निचे जायेगा और elif के अन्दर Condition 3 को Check करेगा , तो इस तरह से जितने भी elif Statement दिया जायेगा , एक के बाद एक Check करता ही रहेगा |

और और अगर इन सारे Condition में False हो गये तो आखिर में जो Else Block के अन्दर जो Statement रहेगा उसे ही Execute करेगा |
तो अब आप लोग ये तो समझ ही गये होंगे , की ये Statement किस तरह से काम करता हे |




Conditional Statements in Python in Hindi




देखो इस Flow chat के मदत से आप लोग और अछे समझ सकते हो , इसमें जो if के अन्दर Condition दिया जायेगा वो अगर True हुए तो ही निचे Statement 1 Execute होगा , और अगर वो Condition False हुआ तो elif Block के अन्दर Condition को Check करेगा , अगर वो Condition True हुआ तो ही वो निचे Statement Execute होगा , नही तो फिरसे निचे elif के Block के अन्दर Condition को Check करेगा , और इस तरह से Check करके Execute करेगा |

तो इस Flow chat के मदत से आशा करता हु आप लोगो के इस Concept को अछे से समझ गये होंगे |
चलिए एक Program करके देखते हे , ताकि इस Concept को और अछे से समझा जा सके ,,


Conditional Statements in Python in Hindi

 



तो ये रहे Python के Conditional Statement के 3 Types के Statement के बारे में जानकारी , आशा करता हु आप लोग इस Concept को अछे से समझ गये होंगे ,,,,

अब बात करते हे Python Language में Nested if और Nested if else के बारे में , की ये Nested if else Statement क्या होता हे , और किस तरह से काम करता हे अपने Program के अन्दर |


1. Nested if Statement :-

जब हम किसी Program के अन्दर एक if Statement के अन्दर एक और if Statement को Use करते हे , तो वो होता हे Nested if Statement | मतलब एक if Statement के अन्दर एक और if Statement को इस्तेमाल करना |

Syntax:-

if (condition 1):
    if (condition 2):
        statement
code //

Explain:- 
देखो इस Nested if में सबसे पहले वो if के अन्दर के condition 1 को check करेगा , अगर वो condition true हुआ , तो वो if Statement के अन्दर जो एक और if Statement होगा , उस Condition 2 को भी Check करेगा , और अगर वो Condition भी True हुआ तो निचे जो Statement दिया गया हे , वो Execute करेगा , और अगर वो Condition False हुआ तो वो Statement Execute नही होगा | बल्कि आखिर में जो Code दिया जायेगा उसे ही Print कर देगा , लेकिन ये तो हुआ अगर वो पहला Condition True हुआ तो ये सब होगा , अगर वो पहला Condition ही False हो गये तो ये सारे Condition को Check नही करके वो Direct इस लास्ट वाले Code को Execute कर देगा |

तो अब आप लोग ये तो समझ गये होंगे की ये Nested if Statement किस तरह से काम करता हे , आइये एक Program के मदत से इस Concept को और अछे से समझते हे ,,,,


Conditional Statements in Python in Hindi



2. Nested if else Statement :-

जब किसी Program में एक if else Statement के अन्दर एक और if else Statement किया जाता हे , या फिर किसी else Block के अन्दर एक और if else Statement को Execute किया जाता हे , तो उस Case में हम इस Nested if else Statement का Use करते हे |

Syntax:-

if (condition 1):
    if (condition 2):
        statement 1
    else:
        statement 2
else :
statement 3
code //


Explain:-

पहले if के अन्दर जो Condition दिया जायेगा उसे Check करेगा , अगर वो Condition 1 True हुआ तो ही वो निचे if Block के अन्दर जायेगा और वो Condition 2 को Check करेगा , अगर वो Condition भी True हुए , तो वो उस Statement 1 को Execute करेगा , और अगर वो Condition True नही हुआ मतलब False हो गये , तो वो निचे else Block के अन्दर Statement 2 को Execute करेगा |

और अगर वो पहला Condition 1 True नही हुआ , तो इन सारे Statement में से कोई भी Execute नही होगा , बल्कि वो Direct निचे else Block के अन्दर आयेगा और Statement 3 को Execute करके वो Code को Print कर देगा |

तो इस तरह से ही ये Nested if else Statement काम करता हे अपने Program में .. उम्मीद करता हु समझ में अगये होंगे ,,,,चलिए के Program करके देखते हे ,,,


Conditional Statements in Python in Hindi

 

Read More :- 




Conclusion :-

आज की इस आर्टिकल के अन्दर हमने Conditional Statement के बारे में आप लोगो को पूरी जानकारी देने की कौसिस की हे , Conditional Statement के अन्दर if , if else और elif Statement होता हे , वो Condition के ऊपर ही काम करता हे | जेइसे अगर कोई Condition True हुआ तो एक Statement Execute होगा , और अगर Condition False हुए , तो एक Statement Execute होगा |

उम्मीद करता हु आज की (Conditional Statements in Python in Hindi) इस आर्टिकल को पसंद आया होगा , अगर पसंद आया हे , तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे | और अगर इस Post के Related कोई भी Doubt रहे गये तो आप निचे Comment करके पुच सकते हो |

धन्यवाद....

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.