What is Tokens in C in Hindi - टोकन क्या होते हैं

Hello Friends , आज की इस (What is Tokens in C in Hindi ) आर्टिकल में हम C Programming के अन्दर Use होने वाले Tokens के बारे में पूरी जानकारी देने बाला हे | की Tokens क्या होते हे , और Tokens कितने प्रकार के होते हे , वो कैसे Use किया जाता हे वो भी Discuss करेंगे | क्यू की Tokens एक बहत ही Important Topics हे जिसके बिना किसि भी Program को Run नही किया जा सकता , एक Normal Program को Execute करने के लिए भी हमें Tokens को Use करना पड़ता हे | लगवग हर Programming के अन्दर इस Tokens को Use किया जाता हे ,  तो चलिए शुरू करते हे tokens in c language in hindi ,,,,,,


What is Tokens in C in Hindi








What is Tokens in C in Hindi - टोकन क्या होते हैं 

किसी भी Program का सबसे छोटा Unit को ही Tokens कहा जाता हे , मतलब Tokens एक Small Individual Unit हे , जो हर Programming के अन्दर Use किया जाता हे , चाहे आप कोई भी Program को Execute करना चाहते हो | Tokens के मदत से किसी भी Program को Execute किया जा सकता हे | जेइसे - मानलो हमें दो Number का Add करना हे , तो इसके लिए हमें Tokens को ही Use करना पड़ेगा | या फिर मानलो हमें किसी भी Text को अपने Program के Output Screen में दिखाना हे , तो उसके लिए भी हम Tokens को ही Use करते हे , Tokens को Smallest Individual Element के लिए अपने Programming के अंदर Define किया जाता हे |

तो आप लोग ये तो समझ ही गये होंगे की Tokens क्या हे और कहा Use किया जाता हे | अब हम बात करेंगे इस Tokens के कितने प्रकार होते हे ,,,, आइये देखते हे

Types of Tokens in C :- 

Tokens को Basically 6 Part में Divide किया गया हे |
  • Identifier
  • Keywords
  • Constant
  • Strings
  • Operator
  • Spacial Symbol
तो इन सारे Concept को ही Tokens कहा जाता हे , किसी भी Programming में इन सारे Tokens को Use किया जाता हे | इसलिए तो हमने कहा की Tokens के बिना किसी भी Program Execute नही होते |

अब हम इन सारे Tokens के बारे में बिस्तार से बात करेंगे , वो भी Example के साथ , ताकि आप लोगो को इन Tokens के बारे में पूरी जानकारी मिले ,, तो चलिए शुरू करते हे |

1. Identifier :-

जब हम किसी भी Programming में कोई भी Array , Variable , या फिर Function को Define करते हे , मतलब Create करते हे , तो उस Variable या फिर Function को Use करके Identifier को Create किया जाता हे |
Identifier को Basically Variable , Function , Array , Structure को Identify करने के लिए ही Use किया जाता हे | जेइसे - int sanat ;
तो हमने जो Integer में sanat नाम से जो Variable को Create की हे , इसे ही Identifier भी कहा जाता हे | मतलब हर Variable एक Identifier होता हे , और आप जितने सारे Function , Array ये सब Add करोगे अपने Programming में तो वो सब के सब Identifier हे | Example- void nam ()
ये एक Function हे तो ये Function भी एक Identifier हे | मतलब Programming में जो Variable ,Function, Array ये सब लिखा जाता हे वो सब एक Identifier होता हे |

उम्मीद करता हु इस Concept को आप लोग समझ गये होंगे .......

Identifier को अपने Programming में लिखने के लिए कुछ Rules होते हे , जिसे आप लोगो को Follow करना पड़ेगा ,,,, जेइसे -

Rules for Declaring Identifier   ( Identifier के नियम ) :- 


1. किसी भी Keyword को Identifier में Use नही किया जायेगा |
मतलब - जेइसे int sanat ; ये int एक Keyword हे C Language में , और Keyword एक Predefined Word होते हे जो किसी और काम के लिए पहले से ही Define किया गया हे , तो आप सिर्फ Keyword को ही Identifier में Use नही कर सकते हो , इसलिए हमने int sanat ; int जो हे वो तो एक Keyword हे लेकिन Sanat जो हे वो Keyword नही , वो एक User Defined किया गया Variable हे | जेइसे - int void; ( ये दोनों ही Keyword हे , तो आप लोग ये दोनों को एकसाथ Identifier में Use नही कर सकते हो )

2. जो Identifier होते हे वो हमेशा Unique होना चाहिए |
मतलब आप एक ही Program के अन्दर  एक ही नाम से एक से जादा Identifier को Use नही कर सकते हो |

3. Identifier हमेशा User Defined होता हे | 
मतलब Identifier को User के द्वारा ही बनाया जाता हे | और वो अपने हिसाब से बदल भी सकते हे |

4. Identifier में Alphabet (Small और Capital ) , Underscore (_) , Digit (0-9) को Use किया जाता हे |

5 . Identifier का पहला Letter हमेशा Alphabet या फिर Underscore (_) से ही शुरू होनी चाहिए , Number से शुरू नही होनी चाहिए , जेइसे -int kumar ;

6. Identifier Case Sensitive होता हे | 
मतलब -Capital ,और Small Letter को आप को अलग अलग Use करना पड़ेगा |
जेइसे -
int sanat= 5;
int SANAT=5;

तो ये Identifier के कुछ नियम होते हे , जिसे आपको ध्यान में रख के Program में Implement करना होता हे , उम्मीद हे की आप लोग समझ गये होंगे |

2. Keywords:- 


अगर आप C Programming में कोई भी Program को Run करोगे तो उसके लिए आप को Keyword की जरुरत होगी , Programming के अन्दर Keyword को Use किया जाता हे | Keyword एक Reserved Word होता हे , जो Predefined होता हे , मतलब Keyword के जो Meaning होते हे वो पहले से ही C Program के Compiler में Defined किया हुआ रहता हे |
हमारे C Programming में Total 32 Keyword होते हे और हर एक Keyword का अलग अलग मतलब होता हे | जिसको अलग अलग काम के लिए Use किया जाता हे | इन सारे Keyword को आप अपने Personal काम के लिए Use नही कर सकते हो | मतलब जिस Keyword को जिस काम के लिए रखा  गया हे , उसके अलाबा उस Keyword को किसी और काम के लिए Use नही किया जा सकता | लेकिन , Variable के अन्दर आप Keyword को Use कर सकते हो | ( जेइसे - int sanat =10 ;)  Keyword को हमेशा Small Letter से ही लिखा जाता हे | चाहे वो किसि भी Programming में क्यू न हो |

तो ये रहे Keyword के बारे में जानकारी ,,, हमने निचे उन 32 Keyword के बारे में एक List दी  हे , ताकि ये List आप लोगो को मदत करे वो सब Keyword के बारे में जानने में |

What is Tokens in C in Hindi





 

3. Constant :-


Constant का मतलब हे C Programming Language में Variable के अन्दर एक एइसा Value जो Fixed रहता हे , मतलब जो Fixed Value को Refer करता हे | जिस Value को अगर एक बार Declare कर दिए तो उस value को दुबारा Modify या फिर Change नही किया जा सकता | मतलब जो Variable के अन्दर Value को कभी भी Change नही किया जा सकता , , वो Value अपने Program के Execution के बक्त Same ही रहता हे उस Value को ही Constant कहा जाता हे | किसि भी Variable या फिर Value को Constant बना ने के लिए हम Const Keyword के मदत लेते हे | और इस Const Keyword के मदत से वो Value Fixed हो जाता हे , जिसे Change नही किया जा सकता |

Types of Constant :- 


Constant के 4 Types होते हे ,,, जेइसे ,
  • Integer Constant
  • Character Constant
  • Floating Point - Constant
  • String Constant
इस Constant के बारे में हमने पहले से ही एक पोस्ट लिखी हे , ,, आप निचे दिए गये इस पोस्ट को एकबार जरुर देख लीजिये | फिर आप को इस Concept को लेकर कोई भी Doubt नही रहेगी |

Read More : Data Types & Constant in C 

4. String :-


String का मतलब हे कुछ Character का Sequence , मतलब एक या एक से जादा Character के मदत से जो Word को लिखा जाता हे , और वो Words को जब किसी Double Quotes के अन्दर लिखा जाता हे तो होता हे String |  जेइसे - "S" , " Kumar" , " Hello World " .......etc .
( किसी भी String को जब किसी Memory Location के अन्दर स्टोर किया जाता हे , तो उसके Last में हमेशा \0 होगा | )

5. Operator :-


Operator एक Symbol होते हे जिसके मदत से Programming के अन्दर Mathematical और Logical Operator को Perform किया जाता हे | और ये Operation Variable या फिर Value में ही किया जाता हे |
जेइसे - दो Number को Add करने के लिए Operator को ही Use किया जाता हे | और Programming के Compiler को ये बताया जाता हे , हमें इन दो Number को Add करके Result को Output में दिखाए | 
 Example - 5+7 = 12 ( इसमें जो 5 और 7 हे वो हे Operand और जो ( +) का Symbol हे वो होता हे Operator )
तो कुछ इस तरह से Operator काम करता हे |

Types Of Operator :-


C Programming में Operator को 3 Category में Divide किया गया हे | 
  • Unary Operator 
  • Binary Operator
  • Ternary Operator 
और इन Category में कुछ Sub Category भी आते हे , जेइसे -

1. Unary Operator:-

Unary Operator हमेशा एक Operand में ही काम करता हे | जेसे - int a ;
और इस Unary Operator में दो Operator आते जो Single Operand में काम करता हे | 
  •  Increment and Decrement Operator
  •  Sizeof Operator
2. Binary Operator :-

Binary Operator दो Operand में काम करता हे , इसके अन्दर जो Operators आते हे वो हे ,,,
  • Arithmetic Operator
  • Relational Operator
  • Logical Operator
  • Bitwise Operator
  • Assignment Operator
तो ये सब Binary Operator में आते हे , और ये सब दो Operand में ही काम करते हे .....

3. Ternary Operator :- 

 Ternary Operator को Conditional Operator भी कह सकते हे | और ये Operator दो से जादा Operand में काम करता हे ,,

तो ये होगेये Operator के बारे में जानकारी , हमने पिछले आर्टिकल में इस Operator के बारे बिस्तार से बताया हे ,, आप निचे दिए गये इस आर्टिकल को एकबार जरुर Check करे ..

Read Now :-  Operators in C Programming

6. Spacial Symbol :-


Spacial Symbol को भी हम अपने Programming के अन्दर Use करते हे ,, 
Example- ( : , ; , ' ' , " " , + , - , / , ......etc .)
और ये Symbol के बिना हम किसी भी Program को Execute नही कर सकते हे ,, मतलब Symbol का एक बहत बड़ा महत्व होता हे किसी भी Programming में ,,,


तो ये रहे Tokens  के बारे में पूरी जानकारी ,,, उम्मीद करता हु इस Concept को आप लोग अछे से समझ गये होंगे ,,,,,



Read More :- 






Conclusion :-

आज कि (What is Tokens in C in Hindi) इस  आर्टिकल में हमने C Language के Tokens के बारे में बात की , Tokens और कुछ नही किसी भी Programming के अन्दर जो Small Individual Unit को Use करते हे उसे ही Tokens कहा जाता हे , Tokens को हम हर Programming के अन्दर Use करते हे | मतलब Tokens के बिना किसी भी Programming को Execute नही कर सकते हो , Tokens के अन्दर Keyword , Operator , Constant , Identifier , String , और Symbol ये सब आते हे |
तो Tokens क्या हे , और किस तरह से अपने Programming के अन्दर Use किया जाता हे , इन सारे शाबाल का जबाब उम्मीद करता हु आप लोगो को मिल गया होगा | अगर इस (tokens in c in hindi) आर्टिकल को पसंद आया हे तो अपने दोस्तों के साथ Share करके  हमारे साथ बने रहे | और अगर इस Concept को लेकर कोई भी शाबाल हे , तो निचे कमेंट करके पुच सकते हो , हम पूरी तरह से आपको मदत करेंगे | 
धन्यवाद .....


FAQ 

1. C भासा में टोकन क्या हे ?
Answer:- टोकन का मतलब हे , जब program के अन्दर जो सबसे छोटा element को use किया जाता हे , उसे ही टोकन कहा जाता हे |

2. टोकन क्या हे और इसके प्रकार ?
Answer :- Programming में  जो small individual unit को use किया जाता हे , वो ही होता हे टोकन ,  C program में टोकन  6 तरह के होते हे ,  वो हे 
  • Keyword
  • Identifier
  • Constant 
  • String
  • Operator 
  • Spacial Symbol
3. C में टोकन कितने प्रकार के होते हे ?
Answer:- C में टोकन 6 तरह के होते हे | 

4. C लैंग्वेज में कितने कीवर्ड होते हे ?
Answer :- C लैंग्वेज में कुल मिलाकर 32  कीवर्ड होते हे | 

5. सी उदाहरन में टोकन क्या हे ?
Answer :- जेइसे मानलो , अगर हमें दो नंबर का addition करना पड़े , तो उसके लिए भी इस टोकन का ही use किया जाता हे , मतलब बिना टोकन के कोई भी normal program को execute नही किया जा सकता | 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.