What is Operators in C++ in Hindi - Operators in Cpp in Hindi

Hello Friends ,, आज की इस (What is Operators in C++ in Hindi) आर्टिकल के अन्दर हम C++ के Operators के बारे में पूरी जानकारी देने बाले हे , वो भी Practical Knowledge के साथ | जेइसे की हमने पिछले आर्टिकल में C Programming में Operator के बारे में बात किये थे ,
Operator एक एइसा Topic होता हे , जो हर Programming के अन्दर Use होते हे ,, और इसका Concept लगभग एक जेइसे ही होता हे , मतलब Operator किसी भी Programming एक Important Topics होता हे | और आज की इस आर्टिकल के बाद , आपके मनमे इस Operator को लेकर कोई भी Doubt नही रहेगी ,,, तो चलिए शुरू करते हे .......


What is Operators in C++ in Hindi




What is Operators in C++ in Hindi 

Operator एक एइसा Symbol होता हे , जिसकी मदत से Programming के अन्दर Mathematical और Logical Operation को Perform किया जा सके | मतलब Operator किसी Programming के Compiler को ये बाता देता हे की हम दो Operand के बीच में Mathematical और Logical Operation करना चाहते हे |

जेइसे मानलो हमें 10+10 को Add करना हे Programming के मदत से , तो ये जो Operation को Perform किया जाता हे , वो Operator के मदत से ही किया जाता हे | तब जाके Compiler को ये पाता चलेगा की इन दो नंबर को Add करना हे , और इनके Result को Output में दिखाना हे |

तो ये होता हे Operator , और Operator को और आछे से जानने लिए आपको ये जानना बहत ही जरुरी हे की Operand क्या होता हे , तो Operand का मतलब हे ,

देखो ऊपर में हमने दो नंबर लिखे हे (10+10) ये जो 10 हे एही होता हे Operand और इन Operand को जिस Symbol के साथ  जोड़ा गया हे वो होता हे Operator |

Example-  z = x+y
Operand - ( z , x , y )
Operator - ( = , + )

अब तो आप लोग अछे से समझ गये होंगे की Operator क्या होता हे , और किस तरह से काम करता हे |
अब हम बात करते हे C++ Programming में Operator कितने प्रकार का होते हे , तो आइये जानते हे ...

Types of Operator in C++ :- 


 Basically C++ Language में Operator 7 तरह के होते हे , जिसके बारे में हम अभी बात करेंगे ,,,
  • Arithmetic Operators
  • Relational Operators
  • Logical Operators
  • Assignment Operators
  • Increment & Decrement Operators
  • Ternary Operators /Conditional Operator
  • Bitwise Operators
तो C++ में ये सब Operator देखने को मिलता हे , आइये एक एक करके इन सब Operator के बारे में बिस्तार से जानने की कौसिस करते हे ,,,

1. Arithmetic Operator In C++ :-


इस Arithmetic Operator के मदत से Mathematical Operation को किया जाता हे | मतलब दो Operand के बिच में Mathematical Operation को Perform किया जाता हे | जेइसे - 5 + 5 = 10
और इस Operator के मदत से और भी कई सारे Operation को किया जाता हे , 
जेइसे -
  • Addition -  (10 +5 )
  • Subtraction -   (10-5)
  • Multiplication -  ( 10 *5 )
  • Division -  (10/5)
  • Module-  (10%5)
तो ये सब Mathematical Operation को इस Arithmetic Operator के मदत से ही Perform किया जाता हे | अब हम एक Program के अन्दर इस Operator को Implement करके आप लोगो को दिखयेंगे ताकि इस Concept को और अछे से समझा जा सके |

Arithmetic Operator In C++



2. Relational Operator In C++ :-

Relational Operator के मदत से ही दो Operand को आपस में Compare किया जाता हे | जेइसे - a=10 , b=5
तो ये दो नंबर को इस Operator के मदत से ही ये पाता चलता हे , की इन दो Operand में कोनसा Operand छोटा या बड़ा हे , ये फिर दोनों Equal हे या नही , इस तरह के Operation को इस Relational Operator के मदत से ही Define किया जाता हे | मतलब दो Operand के बिच में Relation को Find करने के लिए इस Operator को Use किया जाता हे |
जेइसे -
  • Less Than - 7>5
  • Greater Than - 7<5
  • Less Than Equal - 7<=5
  • Greater Than Equal - 7>=5
  • Comparison - 7 == 5
  • Not Equal - 7!=5
आइये एक Program के अन्दर Implement करके देखते हे ,,,

Relational Operator In C++




3. Logical Operator in C++:-

Logical Operator में दो और दो से जादा Condition को Combine किया जाता हे , Logical Operator Perform करने पर इसके जो Result आते हे , वो True या False पे आते हे | मतलब Logical Operator हमेशा Single Result ही Show करता हे , True या False |
Logical Operator को 3 Types में Divide किया गया हे |
  • AND Operation ( && )
  • OR Operation ( | | )
  • NOT Operation ( ! )
इन सारे Operation को एक Program के अन्दर Implement करके देखते हे , ताकि और अछे से समझा जा सेके....

Logical Operator in C++




4. Assignment Operator in C++:-

Assignment Operator के मदत से Variable के अन्दर Value को Assign किया जाता हे | जेइसे - x= 20;
तो ये x जो हे ये एक Variable हे , और इस Variable के अन्दर 20 को Assign किया गया हे , मतलब स्टोर किया गया हे | Assignment Operator को और एक तरह के से Value को Assign किया जाता हे , जिसे Compound Assignment Operator कहा जाता हे |  जेइसे - 
x + = y
x = x+y
तो कुछ इस तरह से इस Assignment Operator को Implement किया जाता हे , इसमें से आप चाहे किसी भी तरह से Value को Assign कर सकते हो | आप चाहे तो जिस भी Method को Use करो उसका मतलब एक ही होगा | हमने एक Program के माध्यम से इस Operator को Implement करके दिखाया हे .....

Assignment Operator in C++




5. Ternary Operator in C++ :- 

 ये Ternary Operator 3 Operand पे काम करता हे , और इस Ternary Operator के मदत से Operand के बिच में Condition को Check किया जाता हे | इसलिए इस Operator को Condition Operator भी कहा जाता हे | और ये Operator If Else Statement की तरह ही काम करता हे |
Example - int x = (y>z) ? y:z

आइये इस Operator को एक Programming करके और अछे से समझाने की कौसिस करते हे |

Ternary Operator in C++




6. Increment and  Decrement Operator in C++ :-

(i) Increment Operator :-

Increment Operator Operand में Value को 1 से Increase करते हे , मतलब अगर किसी Variable के अन्दर 10 Value स्टोर किया जाये तो , Increment Operator के मदत से उस Value को 1 से Increase करके 11 किया जाता हे | और ये जो Increment और Decrement Operator हे , ये हमेशा Single Operand पे काम करता हे | इस Increment Operator दो तरह के से Value को Increase करते हे ,,,

1. Pre-Increment :- 
Pre-Increment में पहले Value Increase होता हे , और बाद में उस Value को स्टोर करके Print किया जाता हे |
जेइसे - a =10
x = ++a
x =11

2. Post-Increment :- 
Post Increment में पहले Value को स्टोर किया जाता हे , और फिर Increase करते हे | 
जेइसे -
a=10
x = a++
x= 10

अब बात करते हे Decrement Operator के बारे में ,

(ii) Decrement Operator :-

 Decrement Operator Operand में Value को 1 से Decrease करते हे | और ये Operator भी दो तरह से Value को Decrease करते हे ,

1. Pre Decrement :- 
Pre-Decrement में पहले Value को Decrease करते हे और बाद में Value को स्टोर किया जाता हे | जेइसे
a= 10
x = a--
x= 9

2. Post-Decrement :- 
Post Decrement में Value को पहले स्टोर किया जाता हे , और बाद में Decrease किया जाता हे | जेइसे -
a=10
x- --a
x=9
तो इस तरह से Increment और Decrement Operator को Use किया जाता हे |

Increment and  Decrement Operator in C++




7. Bitwise Operator in C++ :- 

Bitwise Operator में किसि नंबर को पहले Bit में Convert किया जाता हे ( मतलब 0 और 1 की Form में ) और बाद में Operation किया जाता हे | मतलब - किसी Digit नंबर को पहले Binary Bits में Convert किया जाता हे | और फिर उस Bits को Perform करते हे अपने Programming में |Bitwise Operator हमेशा Integer नंबर पे ही काम करता हे |
Bitwise 4 तरह के देखने को मिलता हे ,,,
  •  Bitwise AND (&)
  •  Bitwise OR (|)
  •  Bitwise XOR (^)
  • Bitwise Once Complement (~)
आइये एक Program करके देखते हे इस Bitwise Operator का |

Bitwise Operator in C++





तो ये हो गये C++ के Operator के बारे में पूरी जानकारी , उम्मीद करता हु आप लोग अछे से समझ गये होंगे ,,,,,,



Read More :- 





Conclusion :- 

Operator एक Symbol की तरह ही होते हे , जिसकी मदत से Programming के अन्दर कई तरह के की Task को Perform किया जाता हे | C++ Language में इस Operator को 7 Category में Divide किया गया हे | और इन सारे Category को हमने Programming के साथ आप लोगो को समझाने की कौसिस की हे | उम्मीद करता हु आप लोगो को पसंद आया होगा |
आज की इस (What is Operators in C++ in Hindi) आर्टिकल में हमने C++ के Operator के बारे में पूरी जानकारी देने की कौसिस की हे | उम्मीद करता हु इस आर्टिकल के मदत से आपका पूराConcept Clear होगया होगा |अगर फिर भी कोई शाबाल या फिर मनमे कोई Doubt रहे , तो निचे Comment करके जरुर बताये ,,
धन्यवाद ||


FAQ 

1. ऑपरेटर का मतलब क्या होता हे?
Answer :-  ऑपरेटर का मतलब हे , ऑपरेटर एक symbol की तरह होते हे जिसकी मदत से program के अन्दर  mathematical और logical operation को perform करके task को पूरा कर सके | 

2.  C++ में ऑपरेटर कितने प्रकार के होते हे ?
Answer ;- C++ में ऑपरेटर 7 तरह के होते हे | 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.