If Else Statement in Cpp in Hindi - C++ में if else Statement क्या हे ?

Hello Friends ,, आज की (If Else Statement in Cpp in Hindi )  इस आर्टिकल में हम आप लोगो को C++ Programming के if else Statement के बारे में बताएँगे , क्यू की ये Statement हर एक Programming के अन्दर आपको देखने को मिलेगा | और हर Programming के लिए ये Statement बहत जरुरी होता हे , इसलिए तो हर एक Programming के अन्दर ये Statement को Use किया जाता हे | हमने पिछले आर्टिकल में C Language के ये if else Statement के बारे में जानकारी दी हे , आप उस आर्टिकल को एक बार जरुर पड़े , ताकि आप इस Concept को और अछे से समझ पाओ | क्यू की लगभग हर Programming में ये Concept एक जेइसा ही होता हे , और इस Statement को अपने Programming के अन्दर Use करने से पहले इसका Concept Clear होना चाहिए | अगर वो Clear हो गया तो इस Statement को आप आसानी से किसी भी Programming के अन्दर Use कर सकते हो | तो चलिए आज की इस आर्टिकल को शुरू करते हे , सबसे पहले हम बात करेंगे if Statement के बारे में .....

If Else Statement in C++ in Hindi - C++ में If Else Statement क्या हे ?



If Else Statement in Cpp in Hindi




If Statement in C++ :-

किसी भी Programming में जब कोई Condition को Check करना होता हे , तब ये Statement को Use किया जाता हे | मतलब अगर किसी भी Programming में True या फिर False इस Condition को Check करना हो ,तब ये if Statement को Use किया जाता हे | if Statement में सिर्फ एक Condition को ही Check किया जाता हे | जेइसे - 5 + 3 = ?
तो इस Condition में अगर ( 5 + 3 = 8 ) ये Statement सही हुआ तो if Condition Execute होगा और आपको Result Show करेगा मतलब कुछ इस तरह से ये Statement काम करता हे | उम्मीद करता हु आप लोग अछे से समझ गये होंगे .....आइये इस Statement के Syntax को एकबार देख लेते हे ,,,,

Syntax :-

if (condition )
{
    // code (statement )
}

ये सिर्फ एक ही Condition को Check करने के लिए ही इस Statement को Use किया जाता हे ,, अगर Condition True हुआ तो निचे Code Run करेगा और Output भी Show करेगा , और अगर पहला Condition True नही हुआ , बल्कि False हो गया तो निचे का Code Execute नही होगा | आइये इस Statement एक Simple Program में Implement करके देखते हे , ताकि इस Concept को और अछे से समझा जा सके |

If Else Statement in Cpp in Hindi


If Else Statement C++ :-

जब एक Condition में दो Statement को Use करके Condition को Check किया जाता हे तब ये if else Statement को Use करते हे | मतलब अगर किसी भी Programming के अन्दर कोई Condition को Check करना हो , जेइसे अगर कोई Condition सही हे तो True Print करेगा नही तो False Print करेगा | मतलब दो Statement में से सिर्फ एक ही Statement Execute होगा |

Syntax :-

if (condition )
{
   // code (statement )
}
else
{
   // code ( statement )
}

इस Syntax में एक Condition हे तो अगर वो Condition True हुआ तो निचे if Statement Print होगा | और अगर Condition False हुआ तो Else Statement Print हो जायेगा | मतलब True हुआ तो if Statement Print होगा , और False हुआ तो Else Statement Print होगा | दो Statement में से सिर्फ एक ही Statement Print होगा | उम्मीद हे इस Concept को आप लोग अछे से समझ गये होंगे ,,,, आइये एक Program में इस Concept को Implement करके और अछे से समझने की कौसिस करते हे ...

If Else Statement in Cpp in Hindi


Nested If Statement in C++ :-

Nested का मतलब हे एक Statement के अन्दर एक और Statement को Use करना , जब किसी Condition को Check करने के लिए एक if Statement के अन्दर एक और if Statement को Use किया जाता हे , तब उस Concept को Nested if Statement कहा जाता हे |

Syntax:-

if (condition ) --- No- 1
{
     if (condition ) --- No- 2
      {
         // statement
      }
}

हमने इस Syntax में दो Condition को add किया हे , अगर पहला Condition true हुआ तो निचे Condition No 2 को check करेगा , और अगर वो Condition भी true हुआ , तो Program Execute हो कर Result Show करेगा | और अगर Condition False हुआ तो ये Code Execute नही होगा , उम्मीद हे आप लोग समझ गये होंगे |

Nested If Else Statement in C++ :-

ये Condition कोई अलग Condition नही हे बल्कि ऊपर में दिए गये Condition की तरह ही हे | मतलब एक Statement के अन्दर एक और Statement को Use करना | वहापे हमने सिर्फ एक Statement को Use किया , और इस Statement में और एक Statement को Use करेंगे |

Syntax :-

if (condition ) no -1
 {
      if ( condition ) no -2
        {
          // statement
         }
     else
        {
          // statement
        }
}

अगर पहला Condition True हुआ तो वो दुसरे Condition को Check करेगा , और अगर वो भी True हो गया तो प्रोग्राम Execute करेगा , और Output show करेगा | और अगर Condition False हुआ तो निचे Else Statement Execute होगा |
तो कुछ इस तरह से Nested if else Statement काम करता हे , तो चलिए एक Program करके देखते हे .....

If Else Statement in Cpp in Hindi


If Else Ladder in C++ :-

जब किसी Program में एक या दो से जादा Condition को Check किया जाता हे , तब ये Statement को Use करते हे |

Syntax:-

if ( condition )
{
     // statement --1
}
else if (condition )
{
     // statement --2
}
else if
{
     // statement --3
}

else
    {
     // statement
    }

देखो अगर पहला Condition True हुआ तो Program और निचे आने की बजह वही पे Program Execute होगा , और अगर Program False हुआ तो निचे Statement को Check करेगा , और अगर वो भी False हुआ तो निचे जो Else Statement हे वो Execute करेगा , और Output Show करेगा | मतलब Condition True हुआ तो Program पहले ही Execute हो जायेगा | और अगर Condition False हुआ तो निचे सब Statement को Check करेगा , और लास्ट में Else Statement को Execute करेगा | उम्मीद करता हु इस Concept को समझ गये होंगे ....

Switch Case Statement in C++ :-

जब किसी Programming में बहत सारे Choice होते हे , Multiple Choice , और उस Multiple Choice में से किसी एक Option को Execute किया जाता हे , तब इस Switch Case Statement को use करते हे | अब हम एक आसान सा Example को लेकर इस Concept और अछे से समझाने की कौसिस करते हे | जेइसे - एक Year (साल) के अन्दर Total 12 Months होते हे , तो उन 12 Months में से अगर आपको सिर्फ एक Month को Execute करवाना हे ( Example , March Month को ) तो इस Case में हम इस Switch Case Statement को Use करते हे | ये सिर्फ एक छोटा सा Example था | तो ये Switch Case Statement Multiple Choice में से किसी एक Choice को Execute करने में मदत करते हे |

इस Statement के Syntax को एक बार देख लेते हे , ताकि ये Concept और अछे से समझा जा सके |

Syntax :-

switch (expression )
{
   case -1 : statement ;
   break;
   case -2 : statement ;
   break;
   case -3 : statement ;
   break;
default : statement ;
}

Switch Statement में Break को क्यू Use किया जाता हे ?

Break एक Keyword हे , और इस Switch Case Statement में इस Break Keyword का Use करने का मतलब हे , अगर एक Statement True हो गया तो Program बहा पे Execute हो जायेगा , और निचे जो Statement दिया गया हे वो Execute नही होगा , मतलब , एक एक करके सारे Statement Execute होगा , अगर Condition true हुआ तो |

लेकिन अगर Break Keyword को हम नही Use करते तो एक Statement के बाद एक और Statement Execute होगा , और इस तरह से सारे Statement Execute होता ही रहेगा | तो इन सारे प्रॉब्लम को देखते हुए इस Switch Case Statement के अन्दर इस Break को Use किया जाता हे | ताकि अगर एक Statement Execute हो जाता तो Program बही पे रुख जाये |

और अगर इन सारे Statement False होगा हे , तो निचे जो Default Statement हे वो Print हो जायेगा |
तो कुछ इस तरह से ये Switch Statement काम करता हे , 
उम्मीद करता हु इस Concept को आप लोग अछे से समझ गये होंगे |



Read More:


Conclusion:-

आज की इस आर्टिकल में हम C++ Language की if else Statement के बारे में जाना , जब किसी Condition को Check किया जाता हे तब उस case में ये if else Statement को Use किया जाता हे ,,, अगर Condition True हुआ तो if Statement Execute होगा , और अगर Condition False हुआ तो Else Statement Execute होता हे | उम्मीद करता हु आज की (If Else Statement in Cpp in Hindi ) इस आर्टिकल के सारे Concept आपके Clear होगया होगा | अगर फिर भी कोई Doubt रहे गये या फिर मन में कोई शाबाल हे इस Concept को लेकर तो निचे Comment करके पुच सकते हो | धन्यवाद ,,,
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.