Break and Continue Statement in C in Hindi - पूरी जानकारी

हेल्लो दोस्तों , आज हम C Programming Language के एक और Important Concept के बारे में बताएँगे , जो हे Break और Continue Statement , ये Break और Continue Statement ये दोनों Keyword हे C Language में , जिसको हम किसी भी Loop के अन्दर और Switch Case के अन्दर Use करते हे | इस Statement को आप किसि भी Language के अन्दर इस्तेमाल कर सकते हो , तो इसके लिए आपको इस Statement का Concept पूरी तरह से Clear होना चाहिए , तो इस (Break and Continue Statement in C in Hindi) आर्टिकल के बाद आप इस Topics को बहत अछे से समझ जायोगे , और बहत ही आसानी से Programming के अन्दर Implement कर पयोगे ,,, तो चलिए शुरू करते हे ....

Break and Continue Statement in C in Hindi 


Break and Continue Statement in C in Hindi




1. Break Statement in C in Hindi  :-

जब किसी Program के Loop के अन्दर आप इस Break Statement को Use करते हो , तो इस बजह से Loop की Execution रुख जाता हे , और आगे का कोई भी Program Execute नही होते , मतलब इस Break Statement की बजह से Loop पूरी तरह से Terminate हो जाता हे |

जेइसे मानलो हमने While Loop के अन्दर एक नाम को ( "Sanat") 100 बार Print करवाना हे , तो अगर हम चाहते हे की उस Program के अन्दर जब 50 बार वो नाम Print हो जायेगा , तो ये Program और Execute नही करेगा | क्यू की हमने 50 बार Print होने के बाद ही इस Break Statement को Use की हे | तो इस बजह से वो Program में सिर्फ 50 बार इस "Sanat" नाम को Print करगा , उसके बाद का जो भी Program हे वो Execute नही होगा |
मतलब इस Break Statement की बजह से Loop को Program से बहार कर दिया जाता हे , जेइसे हमने Switch Case Statement के अन्दर इस Break को Use करके आप लोगो को दिखाया था , की Break कैसे काम करता हे | ठीक उसी तरह से इस Break Statement को Loop के अन्दर Use किया जाता हे |

Syntax :-

while (condition )
{
   // code
   // break ;
}
इस Statement को और अछे से समझ ने के लिए आइये एक छोटा सा Program करके देखते हे ....

Break and Continue Statement in C in Hindi



देखो इस Program में हमने i==6 की हे , और उसके बाद Break Statement को Use किया हे | तो इसका मतलब हे जब ये i==6 हो जायेगा , तो ये Loop Terminate हो जायेगा , और Output में 1 से लेकर 6 तक ही Print करेगा ,,,

उम्मीद करता हु आपको ये Concept Clear होगेया होगा , की Break Statement क्या हे और किस तरह से काम करता हे |

2. Continue Statement in C in Hindi:-


इस Continue Statement को सिर्फ Loop के अन्दर ही Use किया जाता हे , जब किस Loop के अन्दर इस Continue Statement को Use करते हे तब वो उस Loop के निचे जो भी Execute होने वाला Code होता हे , उसको Skip करके Loop दुबारा से Execute होने के लिए Ready हो जाता हे |

 मतलब अगर हम किसि Programming के अन्दर एक Loop को Run करते हे , तो उसमे जो भी Condition दिए जाते हे , तो देखता हे की अगर ये Condition True हुआ तो ये Execute होगा , नही तो Loop Terminate हो जायेगा , लेकिन उस Case में अगर हमने इस Continue Statement को Use कर दिए तो वो ये नही देखेगा की ये Condition True हे या False , वो आगे जो भी Condition होगा वो Execute कर देगा | क्यू की जब Continue Statement को Use करते हे तो Use भी एही लगता हे की Condition True होगा , इसलिए वो बाकि code को skip करके execute कर देता हे | क्यू की Continue Statement का मतलब ही होता हे Loop को Continue करना |

 तो इस Continue Statement के मदत से Loop को दुबारा से Execute करता हे | लेकिन उस Case के अन्दर अगर Break Statement को Use करते तो Loop को Execute होने की बजह Loop को ही Terminate कर देता |
तो अब आप लोग अछे से समझ गये होंगे की ये Continue Statement क्या होता हे और किस तरह से काम करता हे |

Syntax :-

while (condition )
{
   // code
  // continue ;
}
आइये इस Continue Statement को एक Program में Implement करके देखते हे ...

Break and Continue Statement in C in Hindi



देखो इस Program के अन्दर हमने Continue Statement को Use करके ये बताया हे की जब तक i<10 होगा तब तक ये Loop Execute होगा , तो इस लिए हमें Result में 1 से लेकर 10 तक Print हो कर मिला | तो कुछ इस तरह से ये Loop काम करता हे |

C Programming  के अन्दर एक  और Statement देखने को मिलता हे ,और ये Statement भी काफी Important होता C Programming में , जो हे goto Statement , आइये इस Statement बारे में भी जानते हे ....
 

3. Go To Statement in C in Hindi  :-


जब किसी Program के Control को एक Point से दुसरे Point में Transfer किया जाता हे , तब इस go to Statement को Use करते हे |
मतलब - जब किसी Program के Condition को एक Location से किसी अलग Location में Transfer करना हे , तब इस go to Statement को Use करते हे | और इस लिए इस go to Statement को Jump Statement भी कहा जाता हे |

Syntax:-

go to label;
    // code
label :

go to Statement को Label के साथ ही लिखा जाता हे | जब इस Statement के Control एक Location से किसी और Location में Jump करेगा , तो आप उसके बिच के जो Code होंगे उसे Skip भी कर सकते हो |

आइये एक Program में इस goto Statement Implement करके देखते हे जिसमे हम ये check करेंगे की कोई भी Number Even हे या Odd हे |

Break and Continue Statement in C in Hindi




तो ये हो गये C Programming के Break ,Continue , और go to Statement के बारे में पूरी जानकारी , वो भी बहत ही आसान भासा में | उम्मीद करता हु आप लोग इस Concept को अछे से समझ गये होंगे ,,,,

अब बात करते हे Break और Continue Statement में क्या अंतर हे , मतलब इन दोनों Statement के Difference के बारे में बात करेंगे .....

Difference Between Break and Continue Statement in c in Hindi :- 

1. जब किसी Program के अंदर किसी Loop को Terminate करना चाहते हे , तब हम इस Break Statement को Use करते हे | 
और , जब किसी Loop में किसी Statement को Skip करके उसके अगले Iteration को Used करना चाहते हे सिर्फ तब ही हम इस Continue Statement को Use करते हे |

2. Break Statement को Loop और Switch Case Statement के अन्दर Use किया जाता हे | 
लेकिन, Continue Statement को सिर्फ Loop के अन्दर ही Use किया जाता हे | इसमें Switch Case का कोई भी Concept नही होता |

3. जब किसी Loop में Break Statement को Use करते हे तो हम Break Keyword को Use करते हे | 
और , Continue Statement में हम इस Continue को Use किया जाता हे |
क्यू की C Language में ये दोनों Statement ही Keyword हे |

4. Break Statement को Use करने से Loop के अन्दर जो कंट्रोल होते हे , वो Loop के बहार चला जाता हे | मतलब Loop Terminate हो जाता हे |
लेकिन . Continue Statement को जब किसी Loop के अन्दर Use करते हे तो उस Loop का Control उसी Loop के अन्दर ही रहता हे | सिर्फ कुछ Statement को Skip करके दुबारा से Loop Execute होता हे |
 

तो ये कुछ Important Difference हे , Break और Continue Statement के बिच | उम्मीद करता हु इस Difference को आप लोग अछे से समझ गये होंगे ......


Read More:- 




Conclusion:-

आज की इस आर्टिकल के अन्दर हम Break , Continue और go to Statement के बारे में पूरी जानकारी देने की कौसिस की हे | आसान शब्द में कहा जाय तो , Break Statement किसी Loop को Terminate करने के लिए Use किये जाते हे | और Continue Statement में Loop के Condition को Skip करके दुबारा से Loop Execute करने में मदत करता हे | और go to Statement को जब Loop को एक Point से किसी दुसरे Point में Jump किया जाता हे , तब Use किया जाता हे |
उम्मीद करता हु आज की (Break and Continue Statement in C in Hindi) इस आर्टिकल को आप लगो को पसंद आया हे , अगर पसंद आया हे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर कीजिये , ताकि उन्हें भी इस Concept के बारे में अछि जानकारी मिल सके ,,, और अगर इस आर्टिकल के सम्बन्धित कोई भी शाबाल हे तो निचे Comment करके जरुर बताये |
धन्यवाद ....


FAQ 

1. C में ब्रेक स्टेटमेंट क्या हे ?
Answer :- जब किसी Program के अन्दर इस ब्रेक स्टेटमेंट का इस्तेमाल किये जाते हे , तो उस program के loop के execute होने की बजह वो loop वो ही पे रुख जाते हे , और आगे का जो भी program रहता हे वो terminate हो जाते हे | 

2. ब्रेक और कंटिन्यू स्मेंटेटमेंट में  क्या अंतर हे ?
Answer :- ब्रेक स्टेटमेंट लूप और switch case statement के अन्दर इस्तेमाल किये जाते हे , और कंटिन्यू स्टेटमेंट सिर्फ लूप के अन्दर इस्तेमाल होते हे  | 

3. ब्रेक एंड कंटिन्यू कब इस्तेमाल किया जाता हे ?
Answer :-  जब program के अन्दर loop को terminate करना होता हे , तब इस ब्रेक का इस्तेमाल करते हे , और जब उस program के अन्दर loop को आगे execute होना होता हे , तब इस कंटिन्यू का इस्तेमाल किये जाते हे | 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.