What is Operator in Python in Hindi - ऑपरेटर क्या होता हैं

Hello Friends,,, आज हम इस आर्टिकल में Python Language के Operator के बारे में बात करेंगे | जिस तरह हमने C, C++, Java Language में इस Operator के बारे में बात की हे , उसी तरह अगर Python Language को आपको अछे तरह से सीखना हे तो Python के अन्दर Use होने बाले इस Operator के बारे में जानना जरुरी हे , इस के बगिर आप Mathematical या फिर Logical Operation को नही कर सकते हो | तो Operator को सीखना बहत जरुरी हो जाता हे | चाहे आप किसी भी Programming को सिख रहे हो | तो इस लिए आज हम इस आर्टिकल  में Python के Operator के बारे में पूरी जानकारी देने बाल हु | की Operator क्या हे , और पाइथन में ऑपरेटर कितने प्रकार के होते हैं? और उस Operator को अपने Programming के अन्दर कैसे Use किये जाते हे , वो Practical के साथ आप लोगो को दिखायेंगे |
हमने पिछले आर्टिकल ( C , C++ , Java ) में इस Operator के बारे में बताया था , हर Language में Operator का Concept जादातर एकी होता हे , सिर्फ कुछ नया Add किया जाता हे |
तो चलिए शुरू करते हे What is Operator in Python in Hindi..........


What is Operator in Python in Hindi





What is Operator in Python in Hindi

Operator और कुछ नही बल्कि एक Symbol होते हे , जो Programming में किसी भी तरह के की Operator को Perform करता हे | मतलब Variable और Data Type को Manipulate करता हे | और ये Operator Operand के मदत से किसी भी Task को Complete करता हे | जेइसे ( 10 + 10 ) इसमें जो 10 हे वो होता हे Operand और बिच में जो ( + ) Symbol हे वो होता हे Operator | तो Operator Operand की मदत से ही Perform करता हे |
और ( 10 + 10 ) का जो Result हे , वो आपको दिखा देता हे | तो इस तरह से Operator के Use हम किसी भी Programming Language में करते हे |

उम्मीद करता हु कि आप लोग समझ गये होंगे की Operator क्या हे , और किस तरह से काम  करते हे |
आइये अब देखते हे पाइथन में ऑपरेटर कितने प्रकार के होते हैं?

Types of Operator in Python :-


 Python Programming के अन्दर इस Operator को दो Category में Divide किया गया हे |
  •  Unary Operator :- Unary Operator वो Operator होते हे , जो सिर्फ एकी Operand पे काम  करती हे | Example - X
  •  Binary Operator :-  Binary Operator वो Operator होते हे , जो दो Operand पे काम करते हे | Example - X+Y
और Python Language में इस Binary Operator को कुछ Sub Category में Divide किया गया हे ,,, जेइसे -
  1.  Arithmetic Operator
  2.  Relational Operator
  3.  Logical Operator
  4.  Bitwise Operator
  5.  Assignment Operator
  6. Identity Operator
  7. Membership Operator
अब इन सारे Operator के बारे में बिस्तार से जानेंगे और साथ में Practical में इन Operator को Programming में Implement करके बी देखेंगे , तो चलिए शुरू करते हे ......

1. Arithmetic Operator in Python :-


Arithmetic Operator के मदत से Program में Mathematical Operation को Perform किया जाता हे |
 जेइसे ( 5+5 =10 ) Arithmetic Operator में जो जो Operator Perform किया जाता हे वो हे .....
  •  Addition ------         5 + 5 =  10
  •  Subtraction ----      10 - 5 =  5
  •  Multiplication ---    5 * 5 =  25
  •  Division----------    10  /  5 =  2
  •  Modulo ----------    10  %  5 =  0
इस तरह के Operation को Arithmetic Operator के मदत से ही किया जाता हे | आइये एक Program के माध्यम से इस Operator को और अछे से समझ ने की कौसिस करते हे |

Arithmetic Operator in Python


2. Relational Operator in Python :-


Relational Operator दो Operand के बिच में Compare करते हे और इस Operator के जो भी Result आते हे वो True या फिर False आता हे | जेइसे - X == Y ---- True , तो इस तरह के Operator को Relational Operator के मदत से किया जाता हे |
  •   A ! = B ---      True
  •   A < > B ---      True
  •   A > B ---        False
  •   A < B ---       True
  •   A > = B ---      False
  •   A < = B ---     True

Relational Operator in Python


3. Logical Operator in Python :-

Logical Operator को हम एक या दो से जादा Operand के Expression को Comparison करने के लिए इस्तेमाल करते हे | और इस Logical Operator में Operand को Boolean Operand से Compare करते हे , और इनके जो Result निकल कर आता हे वो भी Boolean Result ही आयेगा मतलब True या फिर False | इस Logical Operator में तिन तरह Operator को Perform किया जाता हे |

1. AND-  

अगर इसमें दो Operand True हुआ तो उसका Result भि True ही होगा | 
जेइसे - 8>4 and 3<7 -- True

2. OR -        

अगर दो Operand में से एक भी True हो जाता हे , तो उसका Result भी True ही होगा | 
 जेइसे - 10 >4      or 3<8 -- True

3. NOT -      

दो Operand भी अगर False होगा तो उसका Result भी True ही होगा |
 जेइसे - not 8<10 ---- False
आइये एक Program में इस Logical Operator को सम्जहते हे ...



Logical Operator in Python


4. Bitwise Operator in Python :-

Python के अन्दर जो सबसे Important Operator हे वो हे Bitwise Operator | Bitwise Operator हमेशा Bit के ऊपर Perform करता हे | और Bit यानि 0 और 1 के Format में काम  करता हे | 0 का मतलब False और 1 का मतलब हे True | Bitwise Operator में अपने जो भी Number को Perform करने के लिए Add करोगे , उस Number को पहले Bit ( 0,1 ) में Convert करना पड़ेगा | फिर उस Value को Bitwise Operator के मदत से Perform किया जाता हे | जेइसे अगर मानलो हमने 10 को Perform करना चाहा तो पहले इस 10 को Bit में Convert करना पड़ेगा , और उसके बाद वो Programming में Execute होगा |

Bitwise Operator तिन तरह से काम करता हे ,,,

1. AND --- (x & y)

( AND Operation में अगर दोनों bit के अन्दर 1 होगा तो उसका result 1 ही होगा बरना 0 होगा ) जेइसे 5 और 6 इन दोनों का binary हे 5- 101 और 6 -110 , तो इन दोनो में result होगा 100 ,अब ये 4 का binary हे , इस तरह से ही ये Operation काम करता हे | )

2.  OR --- (x | y)

( OR Operation इस AND Operation का Opposite हे - मतलब दोनों bit में अगर किसी में भी 1 हे तो उसका result 1 होगा बरना 0 होगा जेइसे - 101 और 110 इन दोनों में , 1 दोनों में हे ,तो इसका result होगा 111 और 7 का binary हे |

3.  XOR ---- (x ^ y)

अगर दोनों value एक दुसरे से opposite होगा तब 1 होगा बरना 0 होगा | तो इहापे result होगा - 011 क्यू की दोनों value में पहला digit 1 हे तो ये false हुआ इसलिए 0 होगा , और फिर next दो value ही एक दुसरे से opposite हे इसलिए 1 होगा | तो ये 011 number 3 का binary हे |
आइये अब इसको Program के अन्दर implement करके देखते हे ......



Bitwise Operator in Python


5. Assignment Operator in Python :-

 Assignment Operator के मदत से Programming के अन्दर हम जो भी Variable को Use करते हे तो उस Variable के अन्दर Value या Data को Assign किया जाता हे | मतलब Assignment Operator के मदत से Arithmetic Operator के मदत से Variable के अन्दर Value को Assign किया जाता हे |

जेइसे -
  • A =  10
  • A + = 10
  • A - = 10
  • A * = 10
  • A / = 10
  • A % = 10
तो Assignment Operator इस तरह से Value को Assign करता हे Variable में ....


Assignment Operator in Python


6. Identity Operator in Python :-

Identity Operator के मदत से कंप्यूटर Memory Location में दो Object के बिच में Compare करता हे | जिसके बजह ये पता चलता हे की वो दो Object एक हे या फिर अलग हे |
वो Object हे --

1.  Is Object - 

इस Is Object से ये पता चलता हे कि वो दो Object एक हे या फिर अलग हे | जेइसे X is Y ---- True

2. Is Not Object - 

अगर वो दो Object एक होगेया तो ये Object True Return करेगा नही तो False Return करेगा |
 जेइसे - X is not Y ---- False



Identity Operator in Python


7. Membership Operator in Python :- 

Membership Operator के मदत से Python में जो भी Variable होते हे , जेइसे String , Tuple ,List , Set इस तरह के Variable को Membership टेस्ट किया जाता हे Sequence में | Membership Operator में दो तरह के की Membership देखनो को मिलता हे ,

1. In- 

अगर Operator में दोनों Operand Sequence के अन्दर आते हे , तो इसका जो Condition हे वो True होगा नही तो False होगा | जेइसे A in B

2. Not In - 

अगर Operator में दोनों Operand एक Sequence में हे तो True होगा नही तो False होगा | जेइसे - A Not in B



Membership Operator in Python

 

देखो Program के अन्दर हमने एक Variable लिए "coding with kumar" नाम से , तो हमें ये पाता लगाना हे की "kumar" नाम से कोई Word हे इस Variable के अन्दर ,, अगर हे तो true होगा नही हे तो false होगा |
उसी तरह हमने एक और बार Print किये की "sanat" नाम से कोई Word हमारे Variable के अन्दर हे या नही | इसमें अगर वो Word मिल जाता हे तो true होगा नही तो false ,, तो इस तरह से ये Membership Operator काम करता हे |

 
तो ये रहे Python में Operator के बारे में पूरी जानकारी , उम्मीद करता हु इस Operator के इस Concept कोआप लोगो को पसंद आया होगा |


Read More :




Conclusion :-


हमने आज (What is Operator in Python in Hindi)  इस आर्टिकल में Operator के बारे में बात की , तो Operator के मदत से Programming में Mathematical और Logical Operation को किया जाता हे | Python में इस Operator को साथ Category में Divide किया गया हे |
तो आशा करता हु इस आर्टिकल को आप लोगो के काम में आये होंगे ,,, और अगर इस आर्टिकल को पसंद आया हे , तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरुर Share कीजिये | और इस Concept के बारे में अगर कोई भी शाबाल हे तो निचे कमेंट करके पुच सकते हो |



FAQ

1. पाइथन ऑपरेटर का मतलब क्या होता हे ?
Answer:-  पाइथन में ऑपरेटर एक symbol की तरह ही होता हे , जिसकी मदत दे program में mathematical और logical operation को performance को किया जाता हे | Example - 3 + 3 = 6   

2. ऑपरेटर क्या होते हे समझाइए ?
Answer :-  ऑपरेटर के मदत से program के अन्दर दो operand में कई तरह के  task को perform किये जाते हे |

3. ऑपरेटर क्या हे और कितने प्रकार के होते हे ?
Answer:-  Program के अन्दर एक operand के साथ एक और operand को जोड़ने के साथ साथ और भी बहत सारे task को perform किये जाते हे , इस ऑपरेटर के मदत से | 
Basically पाइथन  में operator दो तरह के होते हे , 1, Binary operator - जो हमेशा single operand पे ही काम करता हे , और दूसरी 2. Unary operator - जो एक से जादा operand पे काम करता हे | और इन दो operator के अनादर और भी कई सारे operator देखने मिलता हे |

4.  ओपेरटर और ऑपरेंड में क्या अंतर हे ?
Answer ;- जेइसे मानलो , X + Y , तो ये जो X और Y  हे , ये होता हे ऑपरेंड और जो symbol ( + )के साथ इन दो ऑपरेंड को जोड़ा गया हे , ये होता हे ऑपरेटर | 

5.  पाइथन में इन सारे ऑपरेटर का उपयोग क्या हे ?
Answer :-  पाइथन में इन सारे operator के मदत से program के अंदर जो mathematical और logical task होते हे , वो perform किये जाते हे | 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.