What is Operator in Java in Hindi - जावा में ऑपरेटर क्या है पूरी जानकारी

Hello Friends ,, आज की इस आर्टिकल में Java के अन्दर इस्तेमाल होने वाले Operator के बारे में जानकारी देने बाला हु , Operator एक बहत ही Important Topics हे , जिसे जानना बहत ही जरुरी हो जाता हे , जब आप किसी भी Programming को सीखना चाहते हो | तो चलिए देखते हे Operator क्या हे , और Java में कितने प्रकार का Operator होते हे , इस आर्टिकल में Operator के बारे में आप लोगो को पूरी जानकारी मिलेगी , तो इस आर्टिकल पूरा जरुर पड़ना ,,, और एक बात इसमें बताये गये Concept को अपने Practical में एकबार जरुर करना हे , तो चलिए शुरू करते हे  Operator in Java in Hindi ,,,,,,

What is Operator in Java in Hindi






What is Operator in Java in Hindi - जावा में ऑपरेटर क्या है पूरी जानकारी 

अगर आप चाहते हो की में 5+5 =? इसे अपने Programming में करना चाहता हु तो इसके लिए आपको Operator की मदत लेनी होती हे , और ये जो 5 हे वो होता हे Operand और इसमें जो आप Operation करोगे वो होता हे , चाहे वो (+ , - , * , / , %) इन में से जो भी Operation करोगे तो वो Operation को ही Operator कहा जाता हे | और ये Operator Variable या फिर Value के अन्दर स्टोर हो कर  Perform करता हे ,

मतलब Operator एक तरह के Symbol या फिर Keyword होते हे जो Java Compiler मतलब JVM को बता ता हे , की हमें एक Mathematical या फिर Logical Operation करना हे , तो Operator के मदत से Programming में Mathematical Operation Perform करने के लिए Use किया जाता हे ,,
जेइसे 5+5 = 10 
आसान भासा में अगर कहा जाये तो Operator एक Symbol होते हे जो User के हिसाब से अपने काम को पूरा करते हे |

तो आप लोगो को पाता चल गया की Operator क्या होता हे और कैसे Use किया जाता हे , 
अब बात करते हे Java  में कितने प्रकार का Operator होते हे ,,


Types of Operator :

Java अन्दर Operator को तिन Category में divide किया गया हे जेइसे ,,,,
  •   Unary Operator 
  •   Binary Operator 
  •  Ternary Operator 
और ये तिन Category के अन्दर कुछ Sub Category आते हे , जिसके बारे में हम बात करेंगे और साथ में Practical Programming करके भी दिखायेंगे की ये Operator कैसे काम करता हे | तो आइये देखते हे , सब से पहले हम बात करते हे ....

1. Unary Operator:- 

 Unary Operator वो Operator होते हे , जो Single Operand पे काम  करता हे ,( x++ ) जेइसे Increment और Decrement Operator इस Unary Operator के अन्दर आते हे , और ये Unary Operator Single Variable में Use होता हे |

2. Binary Operator :-

 Binary Operator हमेशा दो Operand पे काम करता हे , ( a+b) और इस Operator में दो Variable को Use किया जाता हे |

3. Ternary Operator :- 

Ternary Operator तिन Operand पे काम करता हे , और इस Ternary Operator के अन्दर तिन Variable को Use किया जाता हे | और Ternary Operator को ही Conditional Operator कहा जाता हे |
ये होगया Operator के Category के बारे में जानकारी , 
अब इन Operator के Sub Category के बारे में बात करते हे ,,, तो चलिए शुरू करते हे ,

What is Operator in Java in Hindi





पहले हम Unary Operator के Category के बारे में बात करते हे ,

1. Increment Operator in Java in Hindi 

मतलब एक Value के अन्दर और एक Value को स्टोर किया जाता हे ,जेइसे - 
  a=5;
  a++ ;
तो इसके मतलब हे एक और Value को Increment किया गया हे , तो जहापे a के Value 5 थे बहा पे Increment होने के बाद वो a की Value 6 होगया |
तो इस तरह से Increment Operation को Perform किया जाता हे | 
Increment Operator दो तरह से काम करता हे |

1. Pre-fix:- Prefix में पहले Value को Increase किया जाता हे और उसके बाद value स्टोर होते हे | जेइसे
a=5;
x=++a;
a=6;

2. Post-fix :- Post-fix में पहले स्टोर होता हे , और उसके बाद Increase किया जाता हे | जेइसे
a=5;
x=a++;
a=6;

What is Operator in Java in Hindi





2. Decrement Operator in Java in Hindi 

Decrement Operator के मदत से Value को Decrease किया जाता हे | और ये भी दो Part में Divide किया गया हे |
1. Pre-fix :- Programming में पहले Value को Decrease किया जाता हे | और बाद में उस Value को Print किया जाता हे | जेइसे
a=10;
x= --a;
a=9;

2. Post-fix:- इसमें पहले Value को स्टोर किया जाता हे , और उसके बाद Value को Decrease करके Programming के अन्दर Print किया जाता हे |
a=10;
x= a--;
a=9;

What is Operator in Java in Hindi




अब बात करते हे Binary Operator के Sub Category के बारे में ,, तो आइये देखते हे ....

1. Arithmetic Operator in Java in Hindi 

Arithmetic Operator के अन्दर सिर्फ Mathematical Operation को ही किया जाता हे | जेइसे अगर आपको Addition , Subtraction , Multiplication और Division इस तरह के Operator को Perform करना हे तब ये Arithmetic Operator को Use किया जाता हे |
आइये एक Program के माध्यम से इस Operator को और अछे से जानने की कौसिस करते हे ,,,,

What is Operator in Java in Hindi




2. Relational Operator in Java in Hindi 

 इस Operator के मदत से दो Value के अन्दर क्या Relation या फिर क्या Comparison हे वो निर्णय किया जाता एह | Relation Operator के जो भी Result या फिर Output आयेगा वो हमेशा Boolean Type से ही होगा , मतलब True या फिर False से Output होगा ,,,
Relation Operator जादातर Condition या फिर Decision Statement के लिए ही Use किया जाता हे |

What is Operator in Java in Hindi




3. Logical Operator in Java in Hindi 

Logical Operator को Binary Variable से ही Use किया जाता हे , Logical Operator को Conditional Statement या फिर Loop के Concept में Use किया जाता हे |
अगर आपको Programming में Boolean जेइसे True या False Value को Perform करना हे , तो आप Logical Operator को Use कर सकते हो | 

What is Operator in Java in Hindi



OUTPUT :

What is Operator in Java in Hindi



4. Assignment Operator in Java in Hindi 

Assignment Operator को किसि भी Particular Value को स्टोर करने के लिए Use किया जाता हे | और इस Assignment Operator को दो Part में Divide किया गया हे |

Simple Assignment :- 

इसके मदत से हम आसानी से अपने Variable के अन्दर Value को स्टोर कर सकते हे | जेइसे int x = 5; और इस Simple Assignment के मदत से किसी और Variable के अन्दर Value को आसानी से स्टोर किया जाता हे | जेइसे b=a;

 Compound Assignment:- 

दो Assignment के Combination में जो Assignment को Perform किया जाता हे | वो होता हे Compound Assignment | जेइसे ( += , -= , *= ) इस तरह Operation को इस Compound Assignment के मदत से किया जाता हे | 

What is Operator in Java in Hindi



5. Bitwise Operator in Java in Hindi 

 इस Operator के मदत से Decimal से Binary Convert किया जाता हे | जिसे सिर्फ Integer Data Types के मदत से ही Perform किया जाता हे | ( जेइसे byte , short ,int इस तरह के ) और इस Bitwise Operator में float या फिर double Data Type को use नही कर सकते हे | ये Operator Java Programming में Individual bits में Perform करता हे | Integer Number को Binary Number में Divide करके Programming के अन्दर perform करता हे | और ये Bitwise Operator तिन तरह से Perform करता हे | 1. AND 2. OR 3.XOR 


What is Operator in Java in Hindi




तो ये रहे Binary Operator के अन्दर Use होने बाले Operator के बारे में ,, अब बात करते हे , Ternary Operator के बारे में ....

 Ternary Operator :- 

Ternary Operator के मदत से हम किसी भी Value की Condition को Check करते हे , और ये Ternary Operator if else Statement की तरह ही काम करता हे , इसका Symbol हे ( ? , ::) जेइसे मानलो ,
अगर 5<2 आया तो false होगा , और 5>2 आया तो true होगा , इस तरह के Condition को Check करने के लिए Ternary Operator को Use करते हे |
और इस Ternary Operator का Symbol हे - variable name =( expression) ? value if true : value if false

What is Operator in Java in Hindi




तो ये हो गया , Java Language के Operator के बारे में पूरी जानकारी , उम्मीद हे इस Operator के Concept को आप लोगो को अच्छा लगे ,,, अगर कोई भी शाबाल हे तो निचे कमेंट करके जरुर बताये | 

Read More :





Conclusion:-

 Operator के मदत से ही Program में Mathematical और Logical Operation किया जाता हे |
आज (What is Operator in Java in Hindi) की इस आर्टिकल में हमने Java की Operator के बारे में बात की , Operator क्या होता हे , और कहा use किया जाता हे , Operator के कितने प्रकार होते हे ,, इन सब के बारे में हमने आज की इस आर्टिकल में जाना |
इस Operator को अपने Programming में कैसे Use किये जाते हे , उसके बारे में भी हमने जाना |
आशा करता हु इस आर्टिकल आपको पसंद  आया होगा , अगर इस आर्टिकल को अच्छा लगे तो अपने दोस्तो के साथ Share जरुर करे , ताकि वो भी इस Java के Operator के बारे जानकारी प्राप्त करे | 
आर्टिकल को पूरा पड़ने के लिए धन्यवाद ......

FAQ 

1. ऑपरेटर क्या हे इसके प्रकार लिखिए ?
Answer :- ऑपरेटर एक symbol की तरह होते हे , जिसके मदत से mathematical और logical operation को perform किये जाते हे | basically ऑपरेटर 3 तरह के होते हे , 1. Unary , Binary, और Ternary |
और इन तिन category के अन्दर और भी बहत सारे sub केटेगरी आते हे | 

2. जावा में उनरी ऑपरेटर्स क्या हे ?
Answer :- जो ऑपरेटर single operand पे काम करता हे , वो होता हे उनरी ऑपरेटर , और इस उनरी ऑपरेटर में दो तरह के ऑपरेटर देखने को मिलता हे , वो हे  increment और decrement operator |

3. उनरी ऑपरेटर में कितने ऑपरेंड मजूद होते हे ?
Answer:- उनरी ऑपरेटर में सिर्फ एक ऑपरेंड ही होता हे , मतलब इस ऑपरेटर में single ऑपरेंड पे ही काम किया जाता हे |

4. जावा में असाइनमेंट ऑपरेटर क्या हे ?
Answer :- असाइनमेंट ऑपरेटर में किसी भी particular value को स्टोर किया जाता हे |

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.