Data Types in JavaScript in Hindi With Example

हमने पिछले आर्टिकल में JavaScript के Variable के बारे में बात किये थे | और आज कि इस आर्टिकल में JavaScript के Data Types के बारे में आप लोगो को पूरी जानकारी देने वाला हु , वो भी बहत ही आसान भासा में | क्यू की किसि भी Programming में Variable और Data Types बहत ही Important Topics होता हे |  हम ( Data Types in JavaScript in Hindi With Example ) इस आर्टिकल में Data Types क्या होता हे , और JavaScript में कितने प्रकार का Data Types होते हे , और उन सारे Data Types को अपने Programming के अन्दर कैसे Implement किया जाता हे वो सब कुछ बिस्तार से बताएँगे | तो बिना आपका बक्त बर्बाद करते हुए चलिए इस data type in JavaScript in Hindi आर्टिकल को शुरु करते हे   ,,,,,


Data Types in JavaScript in Hindi With Example









Data Types in JavaScript in Hindi With Example 

JavaScript Language में Data Types का मतलब होता हे Variable के अन्दर हम जो Value को स्टोर करते हे , जेइसे Integer , Float , Boolean....etc , तो इस तरह के Value को ही Data Type कहा जाता हे | मतलब जेइसे Variable एक Container की तरह होते हे जहापे अलग अलग Types के Value को स्टोर किया जाता हे , तो वो जो Value को स्टोर करके रखते हे उस Value को ही Data Type कहा जाता हे |
 
Example - var S = 10 ;

देखो हमने S नाम से एक Variable को लिया हे तो उस S नाम के Variable के अन्दर जो 10 को स्टोर किया गया हे , तो इस 10 Value को ही Data Type कहते हे |

जिस तरह से हमें C , C++ Programming के अन्दर Data Types को Mention करना होता हे , की ये Integer या Float Data Type हे |

  Example - Int a = 10 ; 

इस तरह से Compiler को बताना पड़ता था , की हमने Integer Value को अपने Variable के अन्दर स्टोर की हे ,,लेकिन JavaScript में कभी भी आप को ये Mention नही करना पड़ेगा की अपने किस Type का Value को Variable के अन्दर स्टोर की हे | वो Automatically JavaScript के Compiler को पता चल जाता हे की अपने किस Type का Value को स्टोर किया हे | क्यू की JavaScript एक Dynamically Typed Language हे |
 

तो अब आप लोगो को ये तो पता चल ही गया हे की Data Types क्या हे और किस तरह से काम करता हे |
तो आइये अब बात करते हे Data Type कितने प्रकार का होते हे .....


Types Of Data Types in JavaScript :-

Basically Data Type को दो Category में Divide किया गया हे .....
  • Primitive Data Type और 
  • Non Primitive Data Type |
तो सबसे पहले Primitive Data Types के बारे में जान लेते हे ....

1. Primitive Data Types in JavaScript :-

Primitive Data Type को Programming में Define करने के बार Change नही किया जा सकता | और ये Primitive Data Type को 7 Sub Category में Divide किया गया हे ,,,
  •  Number
  •  String
  •  Null
  •  Boolean
  •  Undefined
  •  Symbol
  • BigInt


1. Number:- 

Numeric Value को Print करने के लिए हम इस Number Data Types को Use करते हे अपने Programming के अन्दर | इस Number Data Types में Decimal और Float Number को भी Print किया जाता हे | जेइसे -
var s = 100;
var s = 10.2;
इस तरह के Value को Print करने के लिए Number Data Types को Use किया जाता हे |

2. String :-

 किसी भी एक Single Character या फिर कुछ Character को मिला कर एक Word के रूप में Double Quotes के अन्दर जो Words को लिखा जाता हे उसे ही String कहते हे | मतलब - जो Character या फिर Letter को Double Quotes के अन्दर लिखा जाता हे Use String कहा जाता हे | जेइसे - var s = "M" ;  , var p = "sanat";

3. Boolean :- 

इस Data Types के मदत से True या फिर False को Represent किया जाता हे | जेइसे var x= true ; var y = false ;
इस तरह के True या False Value को Represent करने के लिए इस Boolean Data Type को Use किया जाता हे |

4. Null :- 

 जिस Data Type के अन्दर कोई भी Value को Assign नही किया जाता हे , वो होता हे Null Data Type | और इस Null Data Type के अन्दर Null Data Type को ही लिखा जाता हे | जेइसे
var m = null ;

5. Undefined :- 

अगर हमने Variable Declare करने के बाद कोई भी Value को Assign नही किया , तो उस Case में वो Undefined Data Type में आ जायेगा | जेइसे - var n ;
देखो इसमें हमने Variable S को Define किया , लेकिन कोई भी Value को Assign नही किया , तो ये Undefined Data Type हो गया |

6. Symbol :- 

इस Symbol Data Type के मदत से Unique Identifier को Represent किया जाता हे |

7. BigInt:- 

ये BigInt Data Type Numeric Value को ही Represent करता हे | हमने JavaScript में जो Number Data Type हे उसमे दो से जादा Numeric Value को Add नही किया जाता हे | तो उस Problem का Solution के लिए इस BigInt Data Type को Add किया गया हे | मतलब Largest Value को Define करने के लिया इस BigInt को Use किया जाता हे | BigInt के मदत से बड़े से बड़ा Number को स्टोर किया जाता हे | इस लिए हम BigInt को Use करते हे ... Example - var o = BigInt("897") + BigInt("7")

हमने निचे एक Program के माध्यम से इन Primitive Data Types को अछे से समझाने की कौसिस की हे ,, उम्मीद करता हु की आप लोग इस Program को देख कर इस Concept और अछे से समझ पयोगे |


Primitive Data Types in JavaScript




तो ये हो गये Primitive Data Type के बारे में पूरी जानकारी | अब हम बात करते हे Non Primitive Data Type के बारे में ......

Non-Primitive Data Types in JavaScript :-

Non Primitive Data Type को 3 Sub Category में Divide किया गया हे ,
  • Object
  •  Array
  •  RegExp

1. Object :- 

जब एक Variable के अन्दर और भी Sub Variable के साथ Value को स्टोर किया जाता हे | और बो भी Curly Bracket के अन्दर , तो वो होता हे Object | जेइसे - var x = { first :"sanat" , last:"paul" };
देखो हमने एक Variable के अन्दर और भी Sub Variable और उसके Value को स्टोर किया हे , तो इस तरह से Object को लिखा जाता हे |

2. Array :- 

जब एक Variable के अन्दर Multiple String को स्टोर किया जाता हे , तो वो होता हे Array |
जेइसे - var m = [ " coding " , " with " , " kumar " ];
( ये Array अपने आप एक बहत बड़ा Topic हे , जो काफी Important हे , इसके बारे में हम आने वाले आर्टिकल में बात करेंगे )

3. RegExp:- 

RegExp Data Type के मदत से Regular Expression को Represent किया जाता हे | हमने निचे एक उदाहरणके साथ इस data types को अछे से समझाने की कौसिस की हे |

Non-Primitive Data Types in JavaScript



Conclusion :-

हमने आज की (Data Types in JavaScript in Hindi With Example ) इस आर्टिकल में JavaScript के Data Type के बारे में बात की हे | Variable के अन्दर जो Value को स्टोर किया जाता हे वो सब Value को ही Data Types कहा जाता हे | JavaScript में Data Types को 2 Category में Divide किया गया हे , 1. Primitive Data Types 2. Non Primitive Data Types | और इन Data Types को कई सारे Sub Category में Divide किया गया हे , जेइसे Primitive Data Types को 7 Sub Category में Divide किया गया हे ,और Non-Primitive Data Types को 3 Sub Category में Divide किया गया हे |

तो हमने JavaScript के Data Types के बारे में आप लोगो को पूरी जानकारी देने की कौसिस की हे , अगर (data type in javascript in hindi) इस पोस्ट को पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ Share जरुर कीजिये ,,, और अगर इस Concept के बारे में कोई भी Doubt हे तो निचे कमेंट करके पूछ सकते हो , हम आपको पूरी तरह से मदत करेंगे |
धन्यवाद ||
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.