What is the Main Features of Java in Hindi - जावा की बिशेषनांए क्या हे

Java Language को अछेसे सिखने के लिए हमें Java के बिशेषनांए के बारे में भी जानना जरुरी हे | मतलब Java क्यू इतना Popular Language हे , Java Language में एईसी क्या बात हे जिसके लिए लोग Java को इतना पसंद कर रहा हे | तो इन्ही सारे शाबाल का जबाब आज हम इस आर्टिकल  में देंगे | (What is the Main Features of Java  in Hindi) इस आर्टिकल में हम आप लोगो को Java के Features के बारे में बताएँगे , जिसके लिए Java को लोग इतना पसंद कर रहा हे | और उसके बाद हम इसी आर्टिकल में C++ और Java के बिच में जो अंतर हे वो Discuss करेंगे , तो आइये देखते हे वो कोन कोनसी Features हे इस Java Language में |


What is the Main Features of Java





What is the Main Features of Java  in Hindi  


Java के अन्दर जितने सारे Features हे उन सभी के बारे मे बहत ही अच्छे से जानेंगे,,, ताकि आप लोग Java Programming को अच्छे से समझ सको.. 
तो चलिए शुरू करते हे .......

1. Object Oriented :

  Java में इस Object Oriented का मतलब हे , की आप बिना Class और Object को Create करके Programming नही कर सकते हो  | मतलब Java एक पूरी तरह से Object Oriented Programming Language हे | इसके बारे में हमने पिछले आर्टिकल में थोडा सा बताये भी था ,  जेइसे C और C++ में Class और Object करे बिना ही आप Programming कर सकते हो , लेकिन Java Language में आप एइसा नही कर सकते हो , क्यू की Java Language पूरी तरह से ऑब्जेक्ट के ऊपर based होता हे इसलिए Java Language में Software Development के साथ साथ Maintenance के काम को बड़े आसानी से किया जाता हे | इसलिए Java एक Complete Object Oriented Programming Language हे |

2. Platform Independent :- 

Java एक Platform Independent Programming Language हे | इसका मतलब हे आप Java प्रोग्राम को एक Platform से लेकर दुसरे Platform में जाकर Run कर सकते हो , किसि और Operating System में इसका मतलब ,  मानलो अपने एक program बनाया हे Window Operating System में तो अगर आप चाहो तो उस Program को किसी और Operating System में जेइसे Linux इस तरह के किसी और Operating System में Program को Execute कर सकते हो , वो भी बड़े आसानी से | और ये सुबिदा c और c++ जेइसे Programming Language में नही हे | इसलिए Java को Platform Independent Programming Language कहा जाता हे |

3. Simple Language:- 

Java एक बहत आसान और बहती Simple Language हे , और इसके जो Syntax होते हे वो भी आप बड़े आसानी से सिख सकते हो  Java Language में Pointer Operator Overloading का कोई भी Concept नही हे | इसके वजह से Java को और भी आसानी से सिख सकते हो |

4. Secure:- 

Java Language एक बहत ही Secure Language हे , इसकी दो वजह हे , पहला (1) Java में जो Member होते हे वो Private होते हे , और उसके वजह से Java Programming में Security बड़ गयी हे | और दूसरी (2) Java programming में हम जो भि programming करते हे वो पूरी तरह से वायरस फ्री होते हे |
 इन दोनों वजह के कारन Java Language को Secure Language माना जाता हे |

5. Portable :- 

Java Programming Language एक Portable language हे | मतलब Java Programming में जो Source Code होते हे , उसे आप Compiler के मदत से byte code में Convert कर सकते हो | और अगर अप चाहो तो उस code को किसी और System में रन भी करवा सकते हो |
Simple भासा में बोले तो इसका मतलब हे , अगर अपने एक program बनाया हे तो फिर अप उस program को compile करने के बाद अपने Pendrive में Copy करके किसी और system में बड़े आसानी से run कर सकते हो |

6. Compiled and Interpreted:-

 Java Language में Compiled and Interpreted इन दोनों का use किया जाता हे | Compiled में आपका Source code जो .java के नाम पे होता हे , वो Compiler के मदत से byte code में Convert होते हे | जिसमे आपका code .class के नामपे एक File Create करता हे |
और Interpreted में जो byte code होता हे उस byte code को JVM (Java Virtual Machine) के मदत से Interpreted करता हे और उसके बाद आपका Code Machine Code में Convert होता हे  फिर जाकर आपका Output (result) आपको मिल जाता हे , तो इस तरह से Compiled and Interpreted काम करता हे |


What is the Main Features of Java





7. Robust:- 

Java एक Robust Programming Language होते हे | इसका मतलब हे Java language एक Strong Programming Language हे |
Java Language में Inbuilt Exception Handling का features होता हे , जिसका काम हे Programming में कोई भी error आने वाला हे उसके बारे में पहले से ही बता देना , और वो ये भी बताता हे की ये error क्यू आया हे अपने क्या गलती की हे इस Programming में , तब जाकर इए error आपको देखने को मिलता हे |

और Java Language में एक Automatic Garbage Collection होता हे , जो JVM के द्वारा run होता हे | जिसका काम हे , मानलो अपने Programming में जो भी Object या फिर Method Create की हे , उसको अपने use ही नही किया या फिर use करना भूल गेये किसी वजह से , तो Garbage collection उन सब un-used object या फिर method जो भी हे सब को Removed कोर देता हे Programming में से | इसलिए Java Language को एक Robust Language भी माना जाता हे |

8. Distributed :- 

Java में जो भी Program होते हे उसे Internet में भी Run किया जाता हे , आप Java के मदत से Application बना सकते हो | और उस Application को अलग अलग नेटवर्क में Distributed भी कर सकते हो | https , ftp इस तरह के Protocol को भी use किया जाता हे Java Language में | और इस Protocol के मदत से आप Internet में Java को आसानी से Access कर सकते तो | इसलिए java एक Distributed language हे |

9. Multi Thread:- 

Java Language में इस Features को बहत ही important माना जाता हे , Multi Thread का मतलब हे किसी एक programming को आप अलग अलग thread में Divide करके आसानी से use कर सकते हो | और उस अलग अलग thread के लिए अलग अलग memory नही दी जाती हे , एक हि memory को सब Thread आपस में Share करके काम करता हे | इस Multi Thread के मदत से आप programming को और अछे से समझ सकते हो |

10. Performance:- 

Java Language एक High Performance Language हे , जिसके मैं कारन हे Java में byte code | Source code को जब हम Compiler के मदत से byte code में Convert करते हे तो उस byte code को JVM में बहत ही जल्दी Execute होते हे | इसलिए Java में Performance बाद जाते हे |

11. Dynamic:- 

Java Language में Dynamic का मतलब हे Programming में Runtime के बक्त अगर आप कोई भी Object या फिर Method को add करना या फीर कुछ डिलीट करना चाहते हो तो आप आसानी से कर सकते हो | और ये जो Process  हे इसे हम java की भासा में extensible कहते हे |

Java Language में ये सब Features को ही देखने को मिलता हे , और सब कहते हे ना की java को इतना popular language क्यू मन जाता हे , तो उसका सिर्फ एही बजह हे , Java में इतने सारे Features के लिए Java को लोग इतना पसंद करते हे और Java एक popular Language हे |
तो उम्मीद करता हु इस Concept को आप बहत अछे से समझ चुके होंगे |

अपने Java के Features के बारे में तो जान गये , अब आपके मनमे एक शाबाल आता हे की Java और C++ के बिच में क्या अंतर हे , तो आपके इस शाबाल का जबाब हम हमारे next टॉपिक में दे देते हे , अब हम Discuss करेंगे Java और C++ के बिच में क्या 5 important difference जिसको जानने के बाद आपका इए शाबाल का जबाब मिल जायेगा ,  तो आइये देखते हे |



What is The Main Difference Between C++ and Java in Hindi



What is The Main Difference Between C++ and Java in Hindi  


1. C++ Language Platform के ऊपर Dependent होते हे | मतलब C++ Program को आप जिस Platform में बनाया हे , आपको उसी Platform में रन भी करना पड़ेगा | लेकिन java में एइसे नही हे , Java एक Platform Independent Language हे , Java की Program को आप किसी भी Platform में रन करवा सकते हो |


2. C++ को हम पूरी तरह से Object Oriented Programming कह नही सकते हे , C++ को Semi Object Oriented कहा जाता हे | मतलब c++ में आप बिना class और object Create करके भी Program बाना सकते हे , और class को use करके भी Program को बनया जा सकता हे | इसलिए C++ को Semi Object Oriented कहते हे |
और Java Programming को पूरी तरह से Object Oriented कहा जाता हे | जिसे हम बिना Class और Object Create करके कभी भी Program को बनाया नही जा सकता |

3. C++ Language Multiple Inheritance को Support करता हे , लेकिन Java Programming Language Memory की Duplacy के बजह से Multiple Inheritance को Support नही करता हे | लेकिन Java में आप Interface का Use कर सकते हो |

4. C++ Language Constructor और Destructor इन दोनों को ही Support करता हे , मगर Java Programming सिर्फ Constructor को Support करते हे | Destructor को Support नही करता हे |

5. C++ Language सिर्फ तिन Access Specifiers को ही Support करता हे , जेइसे ( Private , Public, और Protected) और बही Java Language चार Access Modifiers को Support करता हे , जेइसे ( Private , Public , Protected, और Default)

6. C++ Language Pointer को Support करता हे , लेकिन Java Programming कभी भी Pointer को Support नही करता हे |

तो हे रहा C++ और Java के बिच में कुछ Important Difference जिसके बारे में हमने Discuss की हे , Java Language को अछे से सिखने के लिए इस Difference के बारे में जानना जरुरी हे , तो उम्मीद करता हु इस आर्टिकल आपके कोई भी काम आया हो , ,,
अगर किसि भी Concept को समझ ने में कोई परिसनी हो रही हे तो हमें कमेंट कर सकते हे , ,


Conclusion :- 

( What is the Main Features of Java) इस आर्टिकल में हमने जाना Java के Features के बारे में , और Java को क्यू इतना Popular Language में से एक हे , इस शाबाल का जबाब सायेद आप लोगो को मिल गया होगा , Java Programming को हम Software और Application Development करने में Use करते हे , और Java में जो भी Features हे वो काफी Important Features हे , जिसे जानना जरुरी हे |
मेने पूरी तरह से कौसिस की आपको पूरा Knowledge देने का , की आपको इस आर्टिकल को पड़ने के बाद कही और इसी टॉपिक को देखने की जरुरत न पड़े |और अगर फिर भी कोई शाबाल रह गये तो निचे Comment करके भी पुच सकते हो | 



FAQ 

1. जावा की बिशेसनाए क्या हे ?
Answer:- जावा एक Platform Independent , बहत ही Simple और Secure Programming Language , Java के अन्दर  एइसे और भी बहत बिशेसता हे |

2. जावा क्या हे हिंदी में ?
Answer:- Java एक High Level , Object Oriented Programming Language हे ,  Java के अन्दर बहत सारे Features होने की बजह से Java को लोग इतना पसंद करता हे , और ये Language इतना Popular Language बन गये | 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.