Token in Cpp in hindi | Tokens in C++ in hindi


आज हम इस इस आर्टिकल में   Tokens के बारे में बात करेंगे | Token होता क्या हे और C++ Language में इस Tokens को कैसे Use किया जाता हे | तो चलिए शुरू करते हे , tokens in c++ in hindi  में |
 हर एक Programming Language के अन्दर Tokens को Use किया जाता हे . क्यू की हर छोटे से छोटे Program को Run करने के लिए Tokens को Use करना ही होता हे , मतलब किसी भि Programming  के अन्दर Tokens एक बहत ही Important Concept हे , जिसे आपको बहत अछे से सीखना और समझना पड़ेगा | 


Tokens in C++ in hindi





Tokens in C++ in Hindi 

Token एक Predefined Word हे जिसके बारे में Compiler को पहले से ही पता होती हे , मतलब C++ Language में Token एक Smallest Element हे जो आपके Programming का Meaning Full Information होते हे , जिसको आप Direct use कर सकते हो | और उस Meaning full Information के बारे मे अपने Programming के Compiler को पेहले से पता होता हे |

Types of Token in C++ :- 


 C++ Language में 5 तरह के Tokens  होते हे ,,,,

Tokens in C++ in hindi






ये सब C++ के Token हे , क्यू की इसके जो Definition होते हे वो पहले से ही Define किया रहता हे | 
तो आइये इस Tokens के बारे में बिस्तार से बात करते हे | 

1. Keyword - 


अपने Programming में Keyword एक Reserved Word होते हे , और इस Keyword का जो Definition होता हे वो पहले से ही Define किया रहता हे ,और इस Keyword को हम अपने Programming में Direct Use करते हे | हमने पिछले आर्टिकल में इस Keyword के बारे में बात की हे | 
तो C++ में Total 95 Keyword होते हे ,उनमे से कुछ ही Keyword को अपने Programming में Use किया जाता हे | सभी keyword का अलग अलग तरह से Use करते हे|

हमने इयापे कुछ Keyword को Mention की हे ......आइये देखते वो कोन कोन Keyword हे ,

auto ,case ,double ,break, else, if, for , goto , do, long , static , void , return , int , switch , union , while , char .......इत्यादि |

तो ये कुछ Keyword हे जिसको हम अपने Programming में Use करते हे |
अब हम बात करते हे C++ में एक और Token के बारे में .....

2. Identifier -


 C++ Language में Identifier एक Special Word होते हे , अपन Programming  में जो Variable name, Function, Array और Class को use करते हे , वो Identifier के ही मदत से Refer किया जाता हे | 
Identifier को Use करने का कुछ नियम होते हे , जो हर Programming में वो नियम को मानना पड़ता हे चाहे आप C , C++, या फिर Java Program ही  क्यू ना करो | 

तो आइये जानते हे वो क्या नियम हे identifier को use करने का ....

Identifier का नियम :-
  • आप अपने Programming में सिर्फ Alphabet Character (a to z) , Digit (0- 9) और Underscore (_) को ही Use कर सकते हो |
  • अगर आप कोई नाम लिखते हो तो उसका First Letter कोई भी Digit नही होनी चाहिए | जेइसे (1Sanat) इस तरह के नाम को आप Use नही कर सकते हो |
  •  Uppercaseऔर Lowercase का Concept होता हे , मतलब - आप Lowercase और Uppercase दोनों को ही Use कर सकते हो |
  • जिस Word को आप Programming में Declare कोरोगे , वो नाम को आप Variable में Use नही कोर सकते हो |
तो ये रहा Identifier को Use करने का कुछ नियम जिसको Programming करने बक्त ध्यान में रखना होता हे | इसके बारे में हमने पिछले आर्टिकल  में Details से Discuss की हे , आप चाहो तो वो आर्टिकल  पड़ सकते हो |

3. Constant -


 Constant एक Fixed Value होता हे , अगर अपने किसी Programming में Constant को Use करते हो तो वो Fixed हो जाता हे , जिसे आप दुबारा Change नही कर सकते हो | 
C++ Language में int ,float point , character , number , and string constant को Support करते हे |
जेइसे .....Example

132 ------Decimal Integer
5.7-------Floating Point
037 ----Octal Integer
0*2 -----Hexadecimal Integer
'C++' -----String Constant
'b'----Character Constant

तो ये रहा Constant के बारे में थोड़ा सा जानकारी , इसके मदत से आप अपने Programming में Constant को Use कर सकते हो , जब हम Practical में देखेगे तो आप और अछे से समझ जायोगे |,
वैसे इस Constant के बारे में हमने पिछले आर्टिकल में Discuss की हे , आप उस आर्टिकल  को भी एकबार जरुर देख लेना |
अब आगे बड़ते हे next token की तरफ ....

4. String -


String एक Collection of Word होते हे , मतलब अगर अपने कुछ Character को लेकर एक Word या फिर एक Array बनाये हे तो वो होता हे String | इस String को हम Letter और Number का स्टोर करने में Use करते हे | आपको एक उदहारण के साथ इस String को समझाने की कौसिस करते हे |

Example - 
(1) character name [40] = "Hellow World";
 और 
 (2) string name ="hello world ";
Double Court के अन्दर आप जो भी लिखते हो , वो String होता हे |
 
( इस String के बारे में हम Details से बात करेंगे अपनी आनेवाले आर्टिकल के अन्दर )  |

5. Operator- 


Operator एक Important Token होता हे अपने Programming में ,Operator का मतलब हे , आप इस Operator की मदत से Mathematical और Logical Operation करवा सकते हो |
जेइसे - 1+1= 2 , 2*4 = 8 .....
इस तरह के Operation को Operator की मदत से किया जाता हे | और इसके अलाबा और कई सारे Operation किये जाते हे इस Operator की मदत से , उसके  बारेमे भी हम देखेंगे .....

अब बात करते हे कितने प्रकार का Operators होता हे , और इन सारे Operators को कैसे Use किये जाते हे अपने Programming के अंदर  ........

Tokens in C++ in hindi




तो ये रहा Operator और ये Operator कैसे काम करता हे .. आशा करता हु इस Concept को आप लोग अछे से समाझ गये होंगे |

Note :- 
Operator एक बहत बड़ा और Important Topic हे , जिसके बारे में हमने एक आर्टिकल लिख रक्खी हे , निचे दिए गये इस  Post  को एकबार जरुर पड़े ,,,


Read Now
  


अब हम बात करते हे Keyword और Identifier के Difference के बारे में जो , काफी Important Topics में से एक हे , तो चालिए शुरू करते हे .....

Difference between Keyword and Identifier :-

  1. Keyword एक Predefined Word हे जो पहले से ही Defined रहता हे अपने Programming में |और Identifier एक User defined Word होता हे , जिसे Programming का जो User होते हे वो Defined करते हे |
  2.  Keyword को हमेशा ही Lowercase से ही लिखा जाता हे ,और Identifier को Lowercase और Uppercase दोनों में Use किया जाता हे , मतलब लिखा जाता हे |
  3.  Keyword का जो Meaning होता हे वो C Compiler को पहले से ही Defined रहता हे , मतलब किस Keyword का क्या काम होता हे वो पहले से ही Defined किया जाता हे |
  4. और Identifier का Meaning पहले से Defined किया नही किया होता हे , वो User अपने हिसाब से Use करते हे |
  5.  Keyword Alphabet Character का Combination होता हे ,और Identifier Alpha Numeric Character का Combination होता हे |
  6.  Keyword को Underscore (_) से नही लिखा जाता हे , लेकिन Identifier को Underscore से लिख सकते हो |

ये रहा Keyword और Identifier के बिच में कुछ Difference

तो आजके इस  (Token in Cpp in hindi ) आर्टिकल में जो भी में आप लोगो को समझाने की कौसिस की हे , उम्मीद हे की ये Concept आप लोग अछे से समझ गये होंगे | 


आज इस   (Token in C++ in hindi )  आर्टिकल  में हमने Token के बारे में बात की हे | तो Token एक Predefined Word होता हे, जिसके बारे में Compiler को पहल से ही पाता होता हे | Token Basically 5 तरह के होते हे | इन सभी तरह के Token का अलग अलग Use होते हे अपने Programming में और  Token हर Programming में Use किये जाते हे  |
उम्मीद करता हु आज की इस आर्टिकल आप लोगो को पसंद आया हे , अगर पसंद आया हे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे , और अगर इस आर्टिकल में दिए गये जानकारी से कोई भी शाबाल या किसी भी तरह के Doubt हे तो निचे Comment करके पुच सकते हो | 


FAQ: 

1. C++ में टोकन क्या हे ?
Answer:- C++ में टोकन एक Smallest Element , और Predefined Word होते हे , जिसका Meaning Compiler को पहले से ही पाता होता हे | 

2. C++ में कितने कीवर्ड हे ?
Answer:- C++ में Total 95 कीवर्ड होते हे , लेकिन उनमे से सिर्फ 48 कीवर्ड को ही Programming के अन्दर Use किये जाते हे |

3. टोकन क्या हे और C++ में कितने प्रकार के होते हे ?
Answer:- Programming के जो सबसे Small Element होते हे , और जो Predefined Word हे , उसे ही टोकन कहते हे , C++ में 5 तरह के टोकन होते हे , 
  1.  Keyword 
  2.  String 
  3. Identifier 
  4. Operator  
  5. Constant 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.