What is printf and scanf in C in Hindi

आज हम बात करेंगे C Language के एक और Important Topic के बारे में जिसके बिना C Programming अधुरा सा हे ,जिसके बिना C Programming आप कर ही नही पयोगे ,  तो बो Important Topic हे (What is printf and scanf in C in Hindi) ,
 Print and Scanf  C Programming में ही use किया जाया हे , लेकिन इसका जो Concept हे वो लगवाग हर Programming में Use करते हे  Input और Output डिफाइन करने के लिए | 
तो आज  हम इस आर्टिकल में इस Printf और Scanf के बारे में जानेंगे , की Print Scanf होता क्या हे , इसको कहा कहा Use करते हे और इनके बिच जो जो Difference होते हे वो भी जानेंगे , तो आइये देखते हे ....

C Programming Language में Input लेने के लिए Scanf को Use किया जाता हे , और Output लेने के लिए Printf को use किया जाता हे | 
और हम आप लोगो को बाता दे की इए जो Printf and Scanf होते हे ना वो एक Inbuilt Library Function में stdio.h जो एक Header File हे उसमे पहले से ही Defined होते हे |
तो आइये इस Printf and Scanf के बारे में और भी बिस्तार से जानते हे वो Proper Example के साथ , तो चलिए शुरू करते हे  what is printf and scanf in c  |

What is printf and scanf in C in Hindi


What is printf and scanf in C in Hindi



   What is printf in C Programming   :-


1.  printf() एक Inbuilt Library Function हे , और Predefined Function हे , जो C Library में Header File हे उसमे पहले से ही Declear होते हे | हम जब भी कोई Programming करते हे तो हम stdio.h (Header File ) को Use करते हे , printf Function को Use करने के लिए |

2. अगर आपको किसी भी तरह का Value और Massage को अपने Screen में Output Show करवाना हे , तब ये printf function को Use किया जाता हे |

3. जब हम कोई Output Value को Print करते हे , अपने Programming में तब हमे कुछ Specific Format की जरुरत होती हे ,जेइसे कि मानलो अगर हमे कोई Integer Value को Print करना हे तो हमे %d को Use करना पड़ता हे | 

और किसी Float Value को Print करना हे तो %f को Use करते हे , और इसी तरह अगर कोई String Value को Print करना हे तो %s का Use की जाती हे | और भी कोई सारे Format होते हे जो किसी Specific Value को Use करने के लिए मदत करती हे , जेइसे की हमने निचे कुछ Format को दिखाया हे .......
  • Float   -   %f
  • Integer  -  %d
  • Character  - %c
  • Double  -  \f
  • Long Double  - Lf
  • Lint int   -  \

हम Print Function में Scope Sequence को Use करते हे ,  जेइसे की ....New Line के लिए \n Use करते हे ,
और अगर हमे Value के बिच में कोई Space चाहिए तो उसके लिए हम \t Use करते हे , जो हमे एक Tab का Space Provide  करते हे | 
ये User के ऊपर Depend होते हे की वो क्या Use करना चाहते हे , ये कोई Compulsory नही होते |



  अब हम बात करेंगे  Syntax of printf in C के बारे में ,

 printf (" ");  इस Double कमा के अन्दर कोई भी Specific Format को Use नही किया जाता हे , जेइसे की %d , %f  ये सब , इसके अन्दर सिर्फ वो Variable को Input करते हे जिसकी हमे Output निकालना हे |
 printf(" formating string", variable);    


तो ये रहा (printf  in c language) के बारे में जानकारी , आशा करता हु की आप लोग समझ गये होंगे | ...
अब हम बात करेंगे scanf in c in hindi 
तो चलिए शुरू करते हे ...


  What is scanf in C Programming :- 

scanf भी एक Predefined Library Function हे , और इसे भी printf की तरह ही stdio.h जो एक Header File हे उसमे Declear किया गया हे |

मतलब जब भी हम printf और scanf को Use करते हे , तब हमे stdio.h (Header file) को लिखना पड़ता हे |
अब  आप लोग  सोच रहे होंगे की ये जो में बार बार stdio.h के बारे में बाता रहा हु , तो आसल में इए stdio.h का मतलब क्या हे ? 

तो में आप लोगो को बाता दू इस stdio.h का मतलब हे Standard Input Output .h (h) एक Header File का Extension होते हे , तो जब भी आप कोई भी C Language का Programming कोरोगे तो इस Header File (stdio.h) को लिखना पड़ेगा | 

उम्मीद हे की आपको ये Concept clear होगेया होगा |
अब आगे बड़ते हे .......

1. इस scanf Function को हम Programming में Input के लिए Use करते हे , जो User होते हे खुद से Input देना चाहते हे तो वो इस scanf की मदत से  दे सकता हे |

ये scanf Function Information को Read करता हे ,और उस information को printf Function की मदत से Print करता हे , और हमे Output के रूप  में देखने को मिलता हे |

2.  scanf Function को Use करने के लिए आपको कुछ Specifier Format को लिखना भी जरुरी होता हे ,
 जेइसे की  - %d , %f , %c ....इत्यादि 
ये सब Compulsory Format होते हे जिसे आपको Programming में Use करना होता हे |
अब ये (%d , %f , %c) इसके बारे में हमने पहले ही बता दी हे की ये सब होता क्या हे |


तो अब हम बात करेंगे Scanf के Syntax के बारे में ..

 scanf("format string" , variable );
इसमें जो Value को आप Input कोरोगे उस Value को printf Function Print करेगा Output के लिए |


तो ये रहा printf और scanf के बारे में जानकारी , आशा करता हु आप लोग समझ गये होंगे ...
अब हम बात करेंगे printf और scanf के Difference के बारे में , तो चलिए शुरू करते हे ........



  

What is the difference between printf() and scanf() in C


इस printf और scanf Function के बिच में जो Important Difference होते हे उसके बारे में आज हम बात करेंगे | जिसमे से सबसे पहले आते हे
  1.  printf Function Output Operation के लिए Use होते हे , और
  2.  scanf Function Input Operation के लिए Use होते हे
  3. printf के अन्दर printf(" "); इस Parenthesis Comma के अन्दर आप जब भी Variable को लिखते हो अपने Programming में  तो printf उस Variable को Output में आपको दिखाएगा | लेकिन scanf एइसा नही करता |
  4.  scanf (" "); के अन्दर आप Variable को Input नही कर सकते हो , इसमें Variable नही बल्कि Variable का Value को Input किया जाता हे 

Example -

What is printf and scanf in C in Hindi






Conclusion 

आज की (What is printf and scanf in C in Hindi ) इस आर्टिकल में  हमने जाना की ये दोनों ही एक Predefined Function होते हे ,जो C Library की Header File में पहले से ही Declare होते हे , printf Output के लिए और scanf Input के लिए Use किया जाता हे |  
आशा करता हु की आप लोग ये printf and scanf  के बारे में अछे से समझ गये होंगे , अगर कोई Doubt हे इस Concept को लेकर या फिर  कोई साबाल हो तो निचे comment करके पुच सकते हो , और ये आर्टिकल पसंद आया तो अपने दोतो के साथ शेयर जरुर करे 
Thank You  .....|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.