C में वेरिएबल क्या हे ? (Variables in C Language in hindi)

C Language में Variable का एक महत भूमिका होता हे , Variable के बिना हम कोई भी Common Program नही बना सकते ,और ना ही Run करवा सकते , तो आज की इस (Variables in C Language) आर्टिकल के अन्दर हम C Language के Variable के बारे में आप लोगो को पूरी जानकारी देने वाला हु , तो चलिए जान लेते हे की Variable क्या होता हे और कितने प्रकार का होता हे ? 


Variables in C Language




Variables in C Language  in Hindi  - वेरिएबल क्या होता हे 

Variable एक Memory Location को कहा जाता हे , मतलब अगर हमे कोई Value Print करवाना हे ,तो हम Memory Location में कुछ Space चाहते हे ,जहा पे Value को स्टोर किया जाता हे | 
अगर हम इसे आसान भासा में जाने तो Variable एक एइसा पात्र हे जहापे आप अपने कुछ सामान को रख सकते हो ,  जेइसे मानलो ,
 Variable एक आपका School बैग की तरह होते हे जहा पे आप अपना किताब , पेन , पेंसिल, पानी का बोटल etc... रख सकते हो | उसी तरह Variable एक Memory में लिए गये एक Space होता हे जहा पर आप अपने Value को स्टोर कर सकते हो | 
मतलब , Variable को हम Data को स्टोर करने के लिए Use करते हे |

 आशा करता हु   में आप लोगो को समझा पाया आखिर में Variable होता क्या हे | 

हमारे पास बहत सारे Data होते हे . जेइसे की Float Int Char... इत्यादि (इन Data के बारे में हम आगे देखेंगे) 
इन सारे Data को स्टोर करके हम Program में Print करवा सकते हे , Variable में हम एक Value को Print करने के बाद दूसरी Value को Print कर सकते हे , 

मतलब Variable में हम Data को Change कर सकते हे , लेकिन Constant में Value को हम Change नेहि कर सकते हे वो fixed होता हे ,  तो Program के Execution के बक्त हम Variable के Value को Change कर सकते हे | मतलब अगर हमने Program के अन्दर Int Value Use किया  और हम ये चाहते हे की हम उसकी जगह Float Value को Print करवाना तो वो हम कर सकते हे |

 मतलब हमने एक Program में Variable के कुछ Data को Use करने के बाद उसी Variable में कुछ और Data को add करके Print कर सकते हे | 
उदाहरन सरूप अगर हमने कोई int value को print कराया हे किसी Variable में और अब हम चाहते हे की float value या char value को स्टोर करके print कराना तो ये हम कर सकते हे |

 तो हमने Variable को Change नही किया , वल्कि Variable में कुछ Data को Change की , इससे ये साबित होता हे की Variable को कोई बार Use किया जाता हे | और Variable में Data को हम अपने हिसाब से Change कर सकते हे |



तो ये रहा Variable के बारे   में कुछ जानकारी , आशा करता हु की आप लोग समझ चुके होंगे , Variable क्या होता हे , और उसे कैसे Use किया जाता हे |

अब हम जानेंगे Variable के कुछ नामकरण के नियम के बारे में  तो चलिए शुरू करते हे ...

Rules For Naming Variable in C Programming 

  • C Program में Variable का पहला अक्षर Alphabet या Underscore(_) से शुरू होना चाहिए | मतलब अगर मेने अपना नाम लिखा Sanat इसका पहला अक्षर S से शुरू हुआ हे , या फिर _Sanat इस तरह से भी लिख सकते हे | अगर अपने 1Sanat कुछ इस तरह से लिखा तो वो नही होगा | तो आप समझ गये होंगे की में क्या कहने की कौसिस कर रहा हु |
  •  आप Variable में Comma , Blanks use नही कर सकते हो |
  • Variable में जो नाम होता हे , वो Case Sensitive होना चाहिए |
  • और आप जो भी Variable Create कोरोगे उसका कोई Meaning होना चाहिए , एइसा नही की आप कोई भी नाम दे दोगे ,अगर अपने Programming के लिए कोई Variable लेना चाहते हो  तो उस Variable का कोई Meaning तो होना ही चाहिए , नही तो उस Variable का कोई फ़ायदा नही | 

तो ये रहा हमारे कुछ Rules for Naming Variable in C Programming | 
उम्मीद हे की आप लोग समझ गये होंगे ...  और अब हम जानेंगे C Programming में Variable कितने प्रकार का होता हे ,   तो चलिए शुरू करते हे .................

Types of Variable in C -

C Program में Variable 5 प्रकार के होते हे जेइसे की
  •  Local Variable 
  •  Global Variable 
  •  Automatic Variable
  •  Static Variable
  •   External Variable


1. Local Variable - 

Local Variable एक एइसा Variable होते हे जो किसी Function और ब्लाक में लिखा जाता हे . Local Variable हम हर Programming में Use करते हे , अगर हमे किसी Variable का Use किसि Function के लिए करते हे , और वो Function किसी दुसरे Variable Use नही होता हे , क्यू की इस Local Variable का स्कोप सिर्फ ब्लाक में ही सिमित होता हे | मतलब जिस Function के लिए हम इस Variable का Use करते हे , उसी Function के लिए ये Variable काम करता हे , उसके लिए ये Variable Access नही होते | Local Variable को हमे Function और ब्लाक को Start करने से पहले Declare करना पड़ता हे , Function के अन्दर |

2. Global Variable - 

Global Variable एक एइसा Variable हे , जिसे हम Function और ब्लाक के Outside में Declare करते हे , जेइसे Local Variable को Function के अन्दर Declare करते थे , उसी तरह इस Global Variable को Function के बहार Declare करना होता हे | मतलब जब हम किसी Program  मैं Method को लिखते हे , तब हम Global Variable को Declare करते हे , और Global Variable को कोई भी  Access कर सकता हे | ये Main Point होता हे , चाहे वो Program की Main Method की User Defined function हो या फिर Program की मैं Method ही क्यू ना हो | हम Global Variable को कही से भी Access कर सकते हे , Global Variable Secure नही होते |

3. Automatic Variable -

Automatic Variable उन सब Variable को कहते हे जो हम मैं Method में Declare करते हे , मतलब हम किसी भी Function और ब्लाक में जो Variable को लिखते हे , वो सब Automatic Variable होते हे | और इस Automatic Variable को लिखने के लिए हम Auto Keyword का इस्तेमाल करते हे , अगर हम Auto Keyword का Use ना करते हुए भी किसी Function में Automatic Variable को Use करते हे किसी Normal Function में , तो वो भी Automatic Variable होते हे |

4. Static Variable - 

Static Variable एक एइसा Variable हे , जिसे हम Static Keyword से Declare करते हे | मतलब अगर हमे कोई Static Variable बनाना हे तो वह पे हमे Static Keyword को Use करना पड़ता हे | तब जा के Compiler उस Variable को Static Variable में Convert करेगा | Static Variable अपना Value को Return करता हे , फिर हम चाहे तो Function को कितने बार ही Call क्यू ना करे , मतलब ये अपना Last Value को Hold करके रखता हे , अगर हम Function को Call करके Value को Increment करके दुबारा Function को Call करते हे तो इसका Scope रहते हे | और ये Value को Increase करके बार बार दे देता हे |

5. External Variable - 

अगर हमे किसी Variable को Multiple Source के लिए Share करना हे , या फिर Share कर सकते हे किसी भी File में, तो वहापे हम External Variable को Use करते हे , External Variable को हम Extern keyword मदत से Declare करते हे , जिस तरह हम Automatic Variable को auto keyword और Static Variable को static keyword की मदत से Declare करते हे , उसी तरह External Variable को Extern keyword की मदत से Declare करना पड़ता हे , ये External Variable को हम Program की मैं Method के निचे Use करते हे |

 


Conclusion -

आज की इस (Variables in C Language) आर्टिकल में  हमने जाना की Variable एक Memory लोकेशन को कहा जाता हे जहापे Data स्टोर होता हे , जिसे हम अपनी भासा में बोले तो Variable एक कंटेनर की तरह होते हे , जहापे Data को स्टोर करते रखते हे | 
Variable को हम लगवाग सभी Programming के लिए इस्तेमाल करते है , Variable को  5 हिस्सों में Divide किया किया जाता हे  |
आशा करता हु की आप लोग जान गये होंगे Variable क्या हे और कितने प्रकार का होते हे , और variable को use केसे किया जाता हे, और उन सभी प्रकार के बारे में भी जाना | उम्मीद हे की आप लोग समझ गये होंगे , अभी भी आप लोगो के मनमे कोई शाबाल हे तो निचे comment करके पुच सकते हो | 



FAQ


1. C में वेरिएबल क्या हे ? 
Answer :- C में Variable एक Container की तरह होते हे , जहापे अलग अलग टाइप के value को स्टोर करके रखते हे , मतलब Variable का इस्तेमाल Programming में Data को स्टोर करने के लिए ही किया जाता हे | 

2. सी में वेरिएबल क्या हे उदाहरन सहित ?
Answer :- सी में Variable का इस्तेमाल अलग अलग तरह के Data को स्टोर करने के लिए ही किया जाता हे , जेइसे - S = 10 ; (  मतलब S नाम के वेरिएबल के अन्दर 10 value को स्टोर किया गया हे ) 


3. सी में वेरिएबल कैसे बनाये ?
Answer :- Variable को बनाने के लिए कुछ नियोमो का पालन करना होता हे , 
जेइसे- 
Variable को हमेशा Alphabet , Number या फिर Underscore से Start करना होगा |
Variable के अन्दर Comma , Blanks को Use नही कर सकते हो | 
Variable को Case Sensitive में ही लिखना पड़ेगा , ....इत्यादि 

 हमने इन  सारे नियम ओ के बारे में बात की हे |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.