Syntax in Cpp in hindi | C++ में Syntax क्या होता हे ?

आज हम इस (Syntax in Cpp in hindi) आर्टिकल में C++ Language के Syntax के बारे में बात करेंगे , मानलो आप C++ Language में कोई Program बनाना चाहते हो और आप C++ के Syntax को नही जानते हो , तो आप Program कैसे कर पायगे | 
तो Syntax सीखना एक Programmer के लिए बहत ही जरुरी हे इसके बिना कोई भी Program Execute नही होगा , चाहे वो किसी भी Language में क्यू ना हो , अलग अलग Programming Language का अलग अलग Syntax होता हे |
तो चलिए देखते C++ Language में Syntax क्या होता हे , और उस Syntax को कैसे Use किया जाता हे | और अगर इस Syntax को अपने अछे से समझ लिए तो आपको C++ Programming में कही पे कोई भी दिक्कत नही होगी , और आप एक अच्छा C++ Programmer बन जायोगे |
 
इस Syntax को समजने के बाद हम इसी आर्टिकल में C++ का Comment के बारे में भी जानकारी देंगे , तो सबसे पहले हम syntax के बारे में बात करते हे |


Syntax in Cpp in hindi





Syntax in C++ in Hindi - C++ में Syntax क्या होता हे ?


#include<iostream.h>
#include<conio.h>
using namespace std;
int main()
{
     Main body
}

अब हम एक एक करके इन सभी syntax के बारे में जानेंगे ... तो सबसे पहले आते हे |

Types of Syntax in C++ in Hindi

1.   # 

इस # को Preprocessor Directive कहा जाता हे , और ये C++ Library में Include होता हे जो Programming के पहले Execution हो जाता हे |

2.   include<iostream.h>

C++ Programming में इस iostream.h का मतलब हे Standard Input Output Stream , इसे C++ का Library भी कहा जाता हे , और .h एक Header File का Extension होता हे , C++ Programming करने बक्त इस Header File को Preprocessor Directive (#) के साथ जोड़ना पड़ता हे जिसके लिए के लिए हम एक Statement का Use करते हे जिसे include कहते हे |
 फिर ये  Statement पूरा होता हे ,कुछ इस  तरह से #include<iostream.h>
आपको C++ Programming में ये जो Statement (#include<iostream.h>)  होता हे , इसको लिखना ही पड़ता हे ,
बरना Compiler आपको Error Show करेगा |
अगर अपने .h नही दिया तो भी आपका Program Run करेगा , लेकिन Turbo C में आपको .h देना ही होगा |
 हम C++ Programming के लिए Dev C++ को Use करते हे |

3. include<conio.h> 

 इसका मतलब हे Console Input Output , और ये Optional होते हे , अगर आप इसे ना लिखे अपने Programming में फिर भी कोई दिक्कत नही होगी , Depend करता हे कि आप क्या Use कर रहे हो C++ को Run करने के लिए |
और ये h एक Header File हे जिसका Extension हे .h  (Dot h) |

4. using namespace std 

 ये namespace std आपको ये Define करता हे की आप किस नाम से Program को Create कर रहे हो | 
जिसे use करना Mandatary हे |

5. main () 

main function या फिर main method भी कह सकते हो , तो इस main method में सबसे पहले आते हे Return Type , ये Return Type  Define करता हे की आप Return क्या करना चाहते हो ,  आप integer, float , void कोई भी Return कर सकते हो , अगर अपने main में integer लिखा तो निचे आपका return type 0 होगा ,  और अगर अपने float या void को main method में लिखा तो उसका return type float और void ही होगा |
इसके बाद Opening Bracket शुरू होता होता हे , और निचे Closing Bracket से Program बंद हो जाता हे |
 और इस Bracket के अन्दर Main Program  रहता हे , जिसे आप Program का Body भी कह सकते हो |
जैसे -

int main
{
   Main Body
}


6.   Cin

ये Cin एक Inbuilt Library Function और Predefined Function हे , जो C++ Library में पहले से ही Declare रहते हे | ये cin Function अपने Programming में Input को Define करता हे ,  जेइसे C Language में scanf होता हे वेइसे ही C++ Language में cin होता हे | 
इस के बारे में हम बाद में Detailsसे जानेंगे जब हम Practical में Programming को करेंगे |

7.   Cout

cout भी एक Inbuilt और Predefined Function होता हे , जो अपने Programming में Output को Declare करने में मदत करता हे , इसमें जो भी (Value या Massage) Type कोरोगे वो आपको Computer Screen पे Output के रूप में दिखता हे |

8. getch()-

getch एक Predefined Function हे, जो Programming के Output को लम्बे समय तक Computer Screen में दिखाता हे

उम्मीद हे आप लोगो को इन सारे Syntax के मतलब समझ में अगेया होगा | 

अब हम इस Syntax को अपने एक C++ Programming में करके आप लोगो को दिखाते हे , एक Basic सा Program के माध्यम से  ताकि इस Syntax को आप लोग और अच्छे से समझ पाए |

Syntax in Cpp in hindi



 
तो ये रहा हमारे C++ Language के Syntax , उम्मीद हे की आप लोग इस Syntax को अछे तरह से समज गये होंगे | अब हम C++ Language में कमेंट के बारे में बात करते हे |
 जो Programming के बक्त Use करते हे , तो चलिए शुरू करते हे ......

Comment in C++ in hindi




Comment in C++ in hindi -

C++ Language में Comment हम इसलिए Use करते हे अगर कोई भी इस Programming का Source Code को पड़े , तो उसे ये पता चले की इस Source Code को किस मकसद से लिखा गया हे | अगर इस Programming में कोई भी Function और Variable का Declare किया गया हे , तो वो पता चलता हे इस Variable और Function को क्यू  Use किया गया हे |
 इससे जो भी कोई दूसरा Programmer आपके Program का Source Code को पड़े, और बाद में उस Code को वो अछे तरह Use कर सकता हे ,  एहा तक की अगर आप खुद ही इस Program को बाद में देखे जो अपने खुद बनाया हे , तो उस Program को और अछे से समझ सकते हो ,और उस Program नया कुछ Add कर सकते हो , मतलब Modify कर सकते हो |
अगर Program में Comment हो तो Program को पड़ना और जरुरत पड़ने पर उसे Modify करना आसान हो जाता हे |

Programming में Comment लिखने का एक और फ़ायदा हे , की Compiler उस कमेंट को Ignored करता हे | ताकि आपके Programming में कोई भी Problem ना आये | ये जो Comment हे वो Source Code में दीखता तो जरुर हे , लेकिन इस Comment की बजह से आपके Programming में कोई भी Problem नही होती | 
इस Comment की बजह  से आपके Execute File में कोई भी प्रभाब नही होते , और आपके Programming का जो Size हे उसमे भी कोई दिक्कत नही होते , आसानी से इस Program में Output दिखता हे |
 
आप अपने Programming में जहा भी चाहो Comment को Use कर सकते हो ,  और मेरा मानना तो ये हे की आप अपने Programming में जादा से जादा  Comment को Use करो , ताकि आपके Programming में Practice बहत अछे से हो |

Types Of  Comment -

अपने Programming दो तरह के Comment देखने को मिलता हे - 
  1.  Single line comment 
  2.  Multi lines comment 
आप इन दोनो Comment में से किसी को भी  Use कर सकते हो , आइये देखते इस Comments के बारे में .....


1. Single Line Comment - 

Single Line Comment का मतलब हे की आप अपने Programming में Double Forward Slash // को Use करके किसी भी Line को Comment कर सकते हो | 
जब तक आप उस Line को Finish करके Enter Press ना कर देते हो , तब तक वो Line Single Comment में ही रहता हे |.....

जेइसे - // print hellow world in c++ programming

इस पुरी Line को Compiler Ignore करता हे , मतलब Compiler को कोई लेना देना नही हे की अपने इस Comment के अन्दर क्या लिखा हे |


Comment in C++ in hindi




2. Multi Line Comment -

इस Multi Line Comment का मतलब हे , आप जहा तक इस /* .........*/  Symbol को Use करते हो वह तक आपका Line Comment हो जाता हे | जो Programming में Execute नही होते |

जेइसे -
 /* program no-1
print hellow world
by coding with kumar */


तो ये होता हे Multi Line Comment , इसे आप किसी Single Line पे भी Use कर सकते हो |
जेइसे- /* add two number in c++ */ कुछ इस तरह से |

Comment in C++ in hindi




तो ये रहा हमारे C++ Language के Comment , जिसे Use करके आप अपना Programming को और भी जादा सुन्दर बना सकते हो | 

Conclusion 

 इस Syntax in Cpp in hindi आर्टिकल  में हमने जाना की C++ के Syntax को Use करके हम Programming कैसे कर सकते हे | और Comment का Use करके अपने Program को एक अच्छा Look दे सकते हे , सिर्फ अच्छा Look के लिए नही , Comment का Use करके हम Programming को और अछे से समझ सकते हे | और बाद में अगर चाहे तो Modify भी कर सकते हे ,  इस Comment के मदत से आपका Programming के Source Code को कोई और पड़ सकता हे और समझ सकता हे |
उम्मीद करता हु इस आर्टिकल  को आप लोगो के काम  में आया हो , और अगर इस आर्टिकल के सम्बंधित कोई भी शाबाल हे तो निचे Comment करे | 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.