Features of Cpp language in hindi | Features of C++ in hindi

अगर आपको एक अच्छा C++ Programmer बनना हे तो आपको C++ के Features के बारे में अछे Knowledge होनी चाहिए  , ये C++ का Features एक बहत  ही Important Topic हे ,जिसके बारे Exam  में हमेशा पूछे जाते हे | जिस तरह हमने पिछले आर्टिकल में C++ के बारे में जाना था , तो आज हम इस आर्टिकल में C++ के जो Important Features हे , उसके बारे में Discuss करेंगे , और बाद में  C और C++ में क्या अंतर ये भी देखेंगे इसी आर्टिकल के अन्दर | 
तो चलिए आज की  (features of c++ in hindi) इस आर्टिकल को शुरू करते हे | 


Features of Cpp language in hindi


Features of C++ Language in Hindi 

C++ Language में बहत सारे Features देखने को मिलता हे , चलिए उन सब Features के बारे में बात करते हे ,,,

1. Simple- 


 C++ एक बहत ही Simple Programming Language हे , जिसकी Programming को आप Easily अलग अलग Part में Divide करके बहत ही आसानी से समझ सकते हो , Logical unit  में Divide कर सकते हो , क्यू की ये C++ एक Rich Library Provide करता हे , और आप इसमें Predefined Function को Use कर सकते हो , ये सब कुछ C++ आपको Provide करता हे |
 इसलिए हम C++ को एक Simple Language  कहते हे |

2. Machine Independent and Portable -  


C++ एक Machine Independent Language हे, मतलब इस C++ Language का code को आप किसी अलग System में run कर सकते हो , लेकिन ये C++ Language Platform Independent नही होते, इसलिए अगर आपका Programming या Code Window 7 हे या फिर Window 10 में हे तो आप जिस System इस code को Run करवाना चाहते हो उसका भी Window 7 या फिर Window 10 होना चाहिए , नही तो वो Code Run नही होगा | अगर आप चाहते  हो Window 8 में Code को Run करना तो वो नही होगा उसका एक ही कारन हे C++ Platform Independent नही होता हे , वो Machine Independent होता हे | इसलिए तो Code को Move कर सकते हो जिसे Portable कहते हे |

 3. Middle Level Language - 


C++ एक Middle Level Language हे , जिसके बारे में हमने पहले ही बात कर चुके थे पिछली आर्टिकल में | फिर से एकबार बाता देता हु की Middle Level क्यू कहते हे , तो C++ High Level और Low Level के जो Features होते हे उन Features को Support करता हे , सिर्फ Features ही नही उस High Level और Low Level के Functionality को भी Support करता हे | और ये C++ एक Large Scale User Application को Create करता हे , इसलिए C++ को Middle Level Language कहा जाता हे |

4. Structured Programming Language -


इसका मतलब हे आप एक Program को बहत सारे  Part में Divide कर सकते हो , जिसे हम Function कहते हे | C++ में आप जो Object Create करते हो , वो Function के द्वारा ही Create होता हे , इस C++ को आप Easily Modify करके बहत अछे  से समझ सकते हो ,मतलब Easy to Understand  इसलिए C++ को Structured Programming Language कहा जाता हे |

5. Rich Library-   


C++ में बहत सारे  Inbuilt Function होते हे उन Inbuilt Function को बिना Define करके भी आप Use कर सकते हो ,  इसलिए  C++ को Rich Library भी कहा जाता हे |

6. Memory Management-  


Memory Management का मतलब हे , आप C++ Language में किसी भी Function को किसी भी Time Memory Allocate कर सकते हो , जो Memory Management के द्वारा किया जाता हे | जेइसे आप Object के Through Call कोरोगे तो Object को मेमोरी Allocate हो जाता हे , तो C++ Language में Memory Management को Easily Perform किया जाता हे |

7. Speed - 


C++ में Compiler  बहत ही Fast होते हे , जो Compilation और Execution Time में Fast Work करता हे |

 8. Pointer -


Pointer के मदत से आप किसी भी Variable के Address या Memory को Direct Access कर सकते हो | C++ Language का ये  बहत ही Important Features होते हे |

 9. Extensible-


C++ Language New Features को Easily Adopt कर सकता हे , इसलिए C++ को Extensible कहा जाता हे | 
अब जो सब से Important Features हे वो हे ...

 10. Object Oriented Programming-  


इसका मतलब हे C++ Language OOPs के सारे Concept को Follow करता हे , इसलिए इस C++ में Class और Object Create किया जाता हे , जो C Programming में नही होता हे |



तो ये रहे Features of Cpp language in hindi के बारे में जानकारी , आशा करता हु ये Concept आप लोगो का Clear होगेया होगा ,, तो चलिए  आगे बड़ते हे |

अब हम बात करेंगे C और C++ इन दोनों में क्या अंतर हे ,,,,जिसे जानना आप लोगो के लिए बहत जरुरी हे ...... जो एक बहत ही Important topic हे | तो चलिए शुरू करते हे ,,,,,, 

Difference between C & C++ programming language



Difference Between C & C++ Programming Language :-

1. C Language Function Program को Support करता हे | और C++ Language Object Oriented Programming को Support करता हे |

2. C Program एक Middle Level Programming Language हे , और जहा बात आते हे C++ की तो C++ एक High Level Programming Language हे , जो C Programming के बाद आया था |

3. C Programming में दो Function होते हे , जिसमे 1. printf दूसरा 2. scanf . जो printf function होते हे वो output को print करने में C Programming को मदत करता हे , और scanf function input को Declare करता हे |
अब बात C++ का तो C++ में भी दो Function होते हे, जिसमे से 1.Cin>> और दूसरा 2. Cout<< इसमें से Cin input के लिए use किया जाता हे और Cout output के लिए use किया जाता हे | C++ language में इए सबसे Important  Concept होता हे |

4. C Programming Language Inheritance को Support नही करता ,  और C++ Inheritance को Support करता हे | जो C++ Language का Important  Features में से एक हे |

5. अगर हम C Language में कोई भी Program करते हे तो उस File को .c के नाम से save करते हे , और C++ में किसी Programming का file नाम .cpp नाम से save करते हे |
जब हम Programming को Practicalकरेंगे तब इसके बारे में और भी जानेंगे |

6. C Programming Language C++ Language का Subset होता हे , और C++ Language मतलब C Language में OOPs का Concept add करने के बाद ही C Language C++ में Convert हुआ मतलब C++ language c Language का Latest Part हे |

तो ये रहे C और C++ के बिच में कुछ Important Difference .  उम्मीद करता हु की इस Concept को आप समझ गये होंगे | 

Read More: c++ language in hindi 


Conclusion: 

 इस (Features of Cpp language in hindi) आर्टिकल  में C++ के Features के बारे मे बात की हे | C++ Language एक High Level Language हे और C++ को बहत ही आसानी से समझा जा सकता हे ,  C++ Language में Object Oriented का Concept हे  जिसकी बजह से ही C Language C++ Language में Convert हुआ हे .  C++ Language की मदत से हम Programming में Class और Object Create कर सकते हे ,और   C++ Language और C Language में बहत सारे Difference होते हे , जिसके बारे में हम ने बात की हे | 

उम्मीद करता हु आज की इस र्आटिकल को आप लोगो को पसंद आया होगा , अगर पसंद आया हे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे , और अगर इस आर्टिकल के सम्बंधित कोई भी शाबाल हे तो निचे Comment जरुर करे | 


FAQ 


1. C++ भासा की प्रमुख बिशेस्नाए क्या हे ? 
Answer :- C++ भासा बहत ही Simple हे , और ये C++ के Code बहत Fast Work करता हे  | इस C++ के किसी भी Program को बहत ही आसानी से समझा जा सकता हे , और ये C++ Pointer को Support करता हे | 

2. कोन सी बिशेसता C++ को इतना शक्तिशाली बनती हे ?
Answer:- वो बिशेसता हे OOPs के Concept , इस OOPs की बजह से ही ये C++ इतना शक्ति शाली हे , जिसमे Class , Object , Polymorphism , Inheritance , Abstraction इत्यादि आते हे | 

3. C++ के संग्स्थापक कोन  हे ?
Answer :- Bjarne Stroustrup इस C++ के संग्स्थापक हे |  
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.