Data type in cpp in hindi | Data Type in C++ in hindi

C++ Language में Programming करने के लिए आप लोगो को  C++ के Data Types के बारे में  पाता होना चाहिए  , तो आज हम इस आर्टिकल  के अन्दर C++  Language Data types के बारे में पूरी जानकारी आप लोगो के साथ शेयर करने वाले हे , क्यू की इस Datatypes के बिना Program को पूरी तरह से Execute नही किया जा सकता | तो आइये जानते हे Data types के बारे में , की Data types क्या होता हे, और कितने प्रकार  होते हे , और Program के अन्दर कैसे Implement किया जाता हे | 
और उसके बाद हम C++ Language के Keyword के बारे में बात करेंगे इसी आर्टिकल  में , 
तो चलिए आज की (Data type in cpp in hindi)  इस आर्टिकल को शुरू करते हे ......


Data type in cpp in hindi






Data Types in C++ in Hindi - C++ में Data Types क्या होता हे ?

Data Types का मतलब  हे , की किस तरह के Value को Variable में Store किया जायेगा ,  मतलब - Variable के integer या float या फिर char कोन सी Value को स्टोर किया जाएगा और साथ साथ उस Value के Size कितना होगा ये सब Define Data Type करता हे |
 
हर तरह के Value के लिए अलग अलग Data type होते हे , वो उस Value के According हम Data type को Use करते हे | 
अब हम एक simple सा उदाहरन के साथ इस Concept को समझाने की कौसिस करते हे,

अगर मानलो मेरे पास एक value हे b=20; तो ये एक Number Value हे , मतलब ये  Integer Value हे तो इस Integer Value के लिए हमे एक int Data type को Use करना पड़ेगा , तो Integer Data type  ये define कर रहा हे की इस Variable b में एक integer value को स्टोर किया गया हे |
और उसके साथ ये integer value 4 बाइट का Memory Space भी Create कर रहा हे जहापे 20 स्टोर होगा |                    जेइसे   int b=20;
कहापे कोन कोनसी Data type  Use होता हे और उसको कितना Memory Space दिया जाता हे , इसके बारे में बाद में जानेंगे , अभी बस इतना जानलो की अलग अलग Value के लिए अलग अलग Data type को use किया जाता हे |
जब हम C++ में कोई भी Variable बनाते हे तो Variable बनाने के बक्त उस Variable का Data type बनाना पड़ता हे , और  तब ही Compiler को पता  चलेगा की इस Variable में किस तरह के Value आनेवाला हे |


तो ये रहा Data Types  का Basic Concept ,उम्मीद करता हु की इस Data types के जो Concept था वो आप लोगो का पूरा Clear होगेया होगा , और जब हम इस Data type को Practical में करेंगे तो Data types के बारे में और कोई भी Doubt नही होगी |

हमने देख लिया Data type क्या होता हे और कहा उसे use किया जाता हे ,अब हम बात करते हे Data type कितने प्रकार का होता हे , तो चलिए शुरू करते हे ......


Data type in cpp in hindi





Type of Data Types in C++ :-

C++ Language में तिन तरह के Data types होते हे |  वो हे , 
  • Basic Data type या फिर Predefined Data type
  • Derived Data type
  • User defined Data type | 
अब इन सभी Data type के बारे में बिस्तार से जानेंगे , तो चलिए शुरू करते हे |

1. Basic Data Type और Predefined Data Types :- 

 इस Data type का मतलब , इसमें जो भी Data type होता हे जेइसे integer ,float char ,boolean इस तरह के सभी Data type को पहले से ही Defined किया गया हे ,  मतलब इस Predefined Data type के अन्दर जो Data type हे, वो पहले से ही defined किया गया हे |

अब इस data type के size और range के बारे में देखते हे ...


Data type in cpp in hindi




अब Next जो हमारे Data type हे वो हे Derived Data type , आइये जानते हे इस Data type के बारे में

2. Derived Data Type :-

Derived Data type एक User Defined Data type होते हे , मतलब ये Data Type Predefined के मदत से ही बना हे ,  इसमें जो Data को Creation होते हे ,वो User Create करता हे , वो पहले से ही Create हो कर नही रहता |

Derived Data type में जो Data type आते हे वो हे ...
  1.  Function
  2.  Array
  3.  Pointer
  4. Reference

अगर इसमें से कोई भी Data type को हम Programming में Use करते हे तो इसमें हमे Predefined Data type को use करना पड़ता हे उसके बिना इन सारे Data Type को Create करना सम्भब नही हे |

3. User Defined Data Type :-

User defined Data type का मतलब हे जो Data type को User यानि के हम लोग Create करते हे , वो होते हे User Defined Data type |
जेइसे......
  1.  Structure
  2.  Union
  3.  Class
  4.  Enumeration

ये सब Data type को User बनाते हे ,और इसमें अपने हिसाब से किसी भी Value को ले सकता हे , वो User के ऊपर Depend करता हे की वो किस Value को स्टोर  करना चाहते हे |

Note-
( अब में आप सभी को एक बात बाता देना चाहता हु की , ये जे Data type के बारे में हमने बात की, वो सारे Data type के अलग अलग Chapter होता हे , बहत ही बड़ा और बहत Important Chapter हे , इसके बारे में भी हम बात करेंगे हमारे आने वाले आर्टिकल  में | )


तो ये रहा हमारे C++ Language के Data type के बारे में जानकारी , आशा करता हु की इस Data type और उसके Types के बारे में जो Concept था वो आप समझ गये होंगे |
 
अब Next जो हमारे Topic हे वो हे  Keyword in C++ in Hindi , 
तो चलिए इस keyword के बारे में जानने की कौसिस करते हे |
 
तो सबसे पहले हम बात करेंगे keyword के बारे में , C++ भासा में Keyword क्या होते हे, और इस Keyword को केसे Use किया जाता हे | 
C++ भासा में कितने प्रकार का Keyword होते हे , तो चलिए शुरू करते हे इस keyword के बारे में |
 

C++ भासा में keyword क्या हे ? | What is keyword in C++

Keyword एक तरह के की Reserved Word होते हे , जिसको पहले से ही Define किया गया हे |
 इस keyword को हम अपने Personal  काम के लिए इस्तेमाल नही कर सकते हे ,  keyword को हम लोग Variable नाम और Function के लिए Use नही कर सकते हे , 
keyword को किस तरह से use करना होता हे वो अपने C++ Language में जो Compiler होते हे ,उसको पहले से ही पता होता हे | 
इस Compiler के हिसाब से keyword को Use किया जाता हे , इस लिए तो keyword एक Reserved Word होते हे |
 
अब में आप लोगो को एक उदाहरण के साथ इस Keyword को समझाने की कौसिस करता हु , 

 जेइसे मानलो ,  int break=20; 
तो ये जो हमने break को लिया हे , तो हमे इस break को नही लेना चाहिए था , क्यू की break जो हे वो एक keyword हे C++ Language में जिसे पहले से ही Compiler की मदत से Define किया गया हे |
तो ये int break = 20; Possible नही हे Programming में | 

तो ये हे C++ Language में Keyword का Basic Concept |

मगर C++ Language में इस Keyword को Use करने के लिए आपको दो चीज़ पर द्यान देना होता हे |  ....
  • आप कभी भी किसी Constant के नाम ,  या Class नाम और किसी Variable के नाम इस तरह के User Defined नाम को Keyword में Use नही कर सकते हो |  किसी भी Language में Keyword को Use करने बक्त ये आपको ध्यान में रखना ही होगा |
  •  Keyword हमेशा Lowercase से ही बनते हे , जेइसे for , break , auto , कुछ इस तरह के , आप कभी भी Keyword में Uppercase को Use नही कर सकते हो | जेइसे For , Break , Auto इस तरह के Keyword को आप use नही कर सकते हो |
अब हम बात करते हे की C++ में Keyword कितने तरह के होते हे |...

Types of Keyword in C++ Language:

Beginners के मन में अक्षर एक शाबाल आता हे , की C++ में कितने Keyword होते हे ?
तो C++ Language में कुल मिलाकर 95 Keyword होते हे , इन सारे Keyword का अलग अलग मतलब होता हे | हमने इस आर्टिकल में कुछ Keyword को दिखाया हे , जो जादातर Programming में Use किये जाते हे , इसलिए सिर्फ इए Keyword को ही हमने इस लिस्ट में डाला हे , क्यू की जादातर Programming में ये Keyword को ही use करते हे |

C++ भासा में keyword क्या हे ?






तो हमने (Data type in cpp in hindi) इस आर्टिकल में जो भी Concept आप लोगो को समझाया हे , उम्मीद करता हु हे इस Concept आपलोग अछे से समझ गये होंगे | 


Conclusion-

इस (Data type in cpp in hindi) आर्टिकल  में  हमने Data type और Keyword के बारे में बात की हे ,  Data type का मतलब हे किस तरह के Value को उसके Size के अनुसार Variable में Store करना हे , ये Data type ठीक करता हे , 
Data type तिन तरह के होते हे Predefined , Derived और User defined | 
अब बात आती हे , Keyword के बारे में तो Keyword एक Reserved Word होता हे जो C++ Language में पहले से ही Defined किया जाता हे , जो सिर्फ C++ Language के Compiler को पता होता हे |
 C++ Language में Total 95 Keyword होते हे , जिसमे सभी Keyword का अलग अलग मतलब होता हे | 

उम्मीद करता हु आप लोगो को  इस आर्टिकल के अन्दर दिए गये जानकारी पसंद आया हे , अगर पसंद आया हे तो अपने दोस्तों  के साथ शेयर जरुर करे , और इस आर्टिकल में दिए गये जानकारी से अगर कोई भी शाबाल हे तो निचे Comment जरुर करे | 


FAQ : 

1. C++ में डाटा टाइप क्या हे ?
Answer:- डाटा टाइप में किस तरह के Value को अपने Programming के अन्दर स्टोर किया जायेगा , ये डाटा टाइप के ऊपर ही Depend होता हे |

2. डाटा टाइप कितने प्रकार के होते हे ?
Answer:- डाटा टाइप 3 तरह के होते हे , 1. Predefined Data type 2. User Defined Data type 3. Derived Data type |

3. डाटा टाइप से आप क्या समझते हो ?
Answer:- डाटाटाइप के बजह से ही हम Variable के अन्दर Value को आसानी से स्टोर कर सकते हे | 

4. डाटा टाइप का उपोयोग क्यू किया जाता हे ?
Answer:- क्यू की डाटा टाइप के मदत से ही Value को स्टोर किया जाता हे | 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.