Data Types in C Programming in hindi - Data types क्या हे

C Language को सिखने के लिए आपको Data Types के बारे में भी जानना होगा | जिस तरह हमने पिछले आर्टिकल में Variable के बारे में पड़ा था , की Variable क्या होता हे , कितने प्रकार का Variable होता हे , और उसे कैसे Use किया जाता हे |
 उस तरह आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे Data Types के बारे में ,Data Type क्या होता हे , C में डाटा टाइप  कितने प्रकार के होते हे ?  और कहा कहा use किया जाता हे , और फिर हम जानेंगे constant के बारे में इसी आर्टिकल में , C language में Data Types को एक Main Topic माना जाता हे , जिसे आपको अछि तरह से समझनी होगी , तो चलिए शुरू करते हे Data types in C in Hindi   | 


Data Types in C Programming








Data Type in C in Hindi 


Data Type एक Variable और Constant की तरह ही होते हे , मतलब Data Type में हम जानते हे की Variable और Constant ने कितने Memory Allocate की हे,उसे हम Defined कर सकते हे | तो Data Type एक Data का ही एक Type होता हे , जिसे हम Programming में Use करते हे , मतलब हम Data Type को Variable को Declare करने के लिए Use करते हे | Data Type Specify करता हे की हमने कैसे Data और किस Type का Data Entire कर रहे हे अपनी Programming में , 

तो ये ही होता हे  Programming में Data Type का Concept |
अब हम देखते हे C में Data Types कितने प्रकार का होता हे .......

Types of Data Type in C :-

हमारे C Language में तिन तरह के Data Type को देखने को मिलता हे ,
  •  Primitive Data Type 
  •  Derived Data Type  
  •  User Defined 
तो अब हम इन सभी Type के बारे में और अछे से जानेंगे , तो चलिए शुरू करते हे |....

1. Primitive Data Type:- 

Primitive Data Type के अन्दर 4 Types आते हे , निचे वो Data Types के नाम , Size और Range के बारे में जानकारी दी हे |

Data Types in C







तो सबसे पहले हम बात करेंगे Primitive Data Types के बारे में , Primitive Data Types में कोन कोन सी Data Types आते हे ,
तो ऊपर में हमने एक image के अन्दर आप लोगो को इस Data Types के बारे में समझाने की कौसिस की हे .  जिसमे  Primitive Data Types और Side में हमने इन सभी Data Types के Size और उसके Range बारे में भी दिखा दी | 
ताकि Primitive Data Types को समजने में आपको आसानी हो | 

Primitive Data Types के बारे में एक बात में आप सभी से कहना चाहता हु की जो हमारे Data Types होते हे, उसमे जादातर Programming में इस Data Types को ही Use किया जाता हे , क्सयू की ये Data Types बहत ही  Important Data Types हे , और इसलिए इस Primitive Data Types को अक्शर  MCQ Question में पूछे जाते हे| 

2. Derived Data Type :- 

Derived Data Types अन्दर  तिन तरह के Data Types देखने को मिलता हे ,,,
(और  इन सारे Data Type के बारे में हमने अलग तरह  से  आर्टिकल  लिखा हे , जिसके अन्दर हमने इन सारे Concept के बारे में पूरी जानकारी आप लोगो के साथ शेयर की हे )

3. User Defined Data Type :-

 User Defined Data Types में 4 तरह के Data Types आते हे , जेइसे - 
  • Structure,
  •  Union, 
  • Typedef 
  • Enum 
तो आप लोग समझ गये होंगे की Data Types के बारे में , की Data Type क्या होता हे ,कितने प्रकार का Data Type होते हे , और कहा Use होते हे |

अब हमारे Next Topic जो आते हे वो हे Constant , तो चलिए शुरू करते हे | 
तो सबसे पहले हम जान लेते हे की Constant आखिर होता क्या हे ?  और C Language में इन Constant का काम क्या हे , तो आइये देखते हे |

What is Constant (Constant क्या हे  )

Constant एक Entity होते हे , जो fixed value को Refer करते हे , और ये Constant कभी भी Modify या फिर Change नही किया जा सकता ,इसकी जो Value होते हे वो Fixed होते हे |
 Constant अपनी Value को Change नही करता Programming के Execution के Time पे , वो Fixed रहता हे |किसी भी Value को अगर हमे Fixed करना हे तो , मतलब अगर हम करना चाहते हे तो हमे उस Value को Constant बनाकर Value Fixed करना पड़ता हे , वो भी Constant (Const) Keyword की मदत से | 
इस keyword की मदत से हम Value को Fixed कर तो सकते हे लेकिन अगर वो Value एकबार Fixed हो गये तो उस Value को हम Modify और Change कुछ नही कर सकते |


उम्मीद करता हु आप लोग इस Concept को अछे से समझ गये होंगे ,, 
अब हम देखते हे की Constant कितने प्रकार का होते हे |
 

Types Of Constant :-

C Programming के अन्दर 3 तरह के Constant आते हे जेइसे - 
  • Integer Constant
  • Character Constant 
  • Real Constant

आइये इन सारे Types के बारे में और अछे से जानने की कौसिस करते हे | 

1. Integer Constant :- 

Integer Constant एक एइसा Number हे जो बिना Fractional Part के होते हे , 
Example- 10.2 
 इस Number को छोड़ के जितने सारे Number हे , वो Integer Number होते हे , वो Positive या Negative कोई भी Number हो सकता हे |

2. Character Constant :- 

Character Constant वो होते हे जो एक या दो Number जो Single Quotes(' ') में लिखा जाता हे |
 Example - '5'

3. Real Constant :-

Real Constant या फिर आप चाहे तो इसे Floating Point Constant भी कह सकते हो | 
मतलब जितने भी Real Number होते हे , वो Floating Point Constant होते हे , और ये Fractional Part में आते हे | Example - 10.2

तो हमने जाना Constant के बारे में , और Constant को कहा कहा Use किया जाता हे | 
आशा करता हु की आप लोगो को समझ में आगेये होंगे | .......



Conclusion -

हमने (Data types in C Programming in Hindi) इस लेख में बताया हे   Data Types और Constant के बारे में | Data Type Data का ही एक Part होता हे जो हम Programming में Use करते हे | 
और Data Type तिन तरह की होते हे , जिसमे से Primitive Data Type को जादा use किया जाता हे |
और Constant एक Value हे जो Fixed रहता हे , जिसे हम Programming करते बक्त Use करते हे | और इसकी Value को Change नही किया जा सकता |
तो उम्मीद करता हु आपलोगों को ये आर्टिकल के अन्दर दिए गये जानकारी पसंद आया होगा , अगर पसंद आया हे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे , और अगर इस concept को लेकर किसी भी तरह के कोई doubt हे तो निचे comment करके जरुर बताये | 


FAQ


1. C में Data Type कितने प्रकार का होते हे ? उदाहरन सहित दिखाए ?

Answer - C Language में Data Types 3 प्रकार का होते हे , 
1. Primitive Data Types -जिसमे आते हे Integer , float , character , और void   
2. Derived Data Types जिसमे Array , string , pointer इ सब data type आते हे | 
3. User defined Data Types जिसमे structure , union , unum , Typedef  ये सब data type आते हे |

2. Primitive Data Type में Integer का Size और Range क्या हे ?

Answer -Primitive Data Type में Integer Data Type का Size हे 2 बाइट , और range -32768 से + 32768 तक |

3. Constant कितने प्रकार का होते हे ?

Answer - Constant 3 प्रकार का होते हे | जो हे -
  • Integer Constant 
  • Character Constant  
  • Real constant

4. C में डाटा टाइप कितने प्रकार के होते हे ?
Answer :- C में डाटा टाइप तिन प्रकार के होते हे , और वो हे -
  • Primitive Data Type
  • User Defined Data Type
  • Derived Data Type

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.